Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Designation Changed from Clerk...

IBPS Clerk Biggest Update: IBPS ने क्लर्क पोस्ट नाम बदलकर किया कस्टमर सर्विस एसोसिएट” (CSA)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी एक नोटिस के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में “क्लर्क” पदनाम को बदलने के बारे में सुचना दी है, जिसके अनुसार अब इस पद को “कस्टमर सर्विस एसोसिएट” (CSA) के नाम से जाना जाएगा, जो कि 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा.

यह बदलाव क्लर्कों के लिए जारी किए गए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP CLERKS-XIV) के साथ तालमेल बैठाने के लिए किया गया है, जिसे 01 जुलाई 2024 को जारी किया गया था और अब इसे CRP-CSA-XIV (कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया) के नाम से जाना जाएगा. हालाँकि अधिसूचना की अन्य सभी शर्तें समान रहेंगी और भविष्य में कोई भी अन्य अपडेट IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर पोस्ट किया जाएगा।

IBPS Clerk Biggest Update: IBPS ने क्लर्क पोस्ट नाम बदलकर किया कस्टमर सर्विस एसोसिएट" (CSA) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Designation Changed- Download Important Notice

IBPS Clerk Update: बैंक ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?

यह पदनाम परिवर्तन बैंक क्लर्कों की भूमिका के बदलते स्वरूप को दर्शाता है, जिसमें अब ग्राहक के साथ बातचीत पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। “कस्टमर सर्विस एसोसिएट” का नया शीर्षक उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने पर जोर देता है। इस बदलाव से ग्राहक संतोष और वफादारी बढ़ाने की उम्मीद है, साथ ही अधिक प्रतिभाशाली और कुशल उम्मीदवारों को बैंकिंग उद्योग में आकर्षित किया जा सकेगा।

IBPS Clerk Update: बैंक क्लर्क बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इसका क्या मतलब है?

CRP Clerks-XIV परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि चयनित होने पर उन्हें “कस्टमर सर्विस एसोसिएट” (CSA) के पद पर नियुक्त किया जाएगा. इस बदलाव का चयन प्रक्रिया या भर्ती किए गए उम्मीदवारों की नौकरी की जिम्मेदारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

मुख्य बिंदु:

  • नया पदनाम सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर लागू होगा.
  • क्लर्क के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP CLERKS-XIV) वर्तमान में जारी है.
  • 01 जुलाई 2024 को जारी की गई भर्ती अधिसूचना अब CRP-CSA-XIV के नाम से जानी जाएगी.
  • मूल अधिसूचना की सभी अन्य शर्तें यथावत रहेंगी.

Test Prime

IBPS Clerk Biggest Update: IBPS ने क्लर्क पोस्ट नाम बदलकर किया कस्टमर सर्विस एसोसिएट" (CSA) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

क्या IBPS क्लर्क पदनाम बदला गया है?

IBPS क्लर्क पदनाम को क्लर्क से बदलकर कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) कर दिया गया है।

बैंक क्लर्क का नया पदनाम क्या है?

बैंक क्लर्क का नया पदनाम कस्टमर सर्विस एसोसिएट है.

नया पदनाम "कस्टमर सर्विस एसोसिएट" कब से प्रभावी होगा?

नया पदनाम "कस्टमर सर्विस एसोसिएट" 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी है।

TOPICS: