Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzles & Seating
Arrangement

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

छ: व्यक्ति J, K, L, M, N और O को  विभिन्न प्रकार के खेल पसंद हैं अर्थात Pubg, Fortnite, GTA, Mario, Pokemon और Angry bird. और उन सभी के पास विभिन्न ब्रांड के मोबाइल हैं अर्थात Samsung, Apple, Vivo, Oppo, Nokia and Mi. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.

K के पास oppo का मोबाइल है. M को Fortnite पसंद है. L को GTA और Mario पसंद नहीं है. N के पास Mi और Samsung का फ़ोन नहीं है. J को Angry birds पसंद है और उसके पास Nokia का फ़ोन है. O को Pokemon और pubg पसंद नहीं है. M के पास Samsung और vivo नहीं है. वह व्यक्ति जिसे pokemon पसंद है उसके पास Vivo नहीं है. N को GTA, Pubg और Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास Oppo है उसे Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Mario पसंद है उसके पास Samsung नहीं है. 

Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को Fortnite पसंद है?

(a) K

(b) L

(c) N

(d) O

(e) M

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) J- Angry bird-Oppo

(b) M-Pubg-Samsung

(c) O-Mario-Vivo

(d) K-GTA-Nokia

(e) L-Pubg- Mi

Q3. L के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) L के पास Mi है

(b) L को Pubg पसंद है

(c) L को Fortnite पसंद है

(d) L के पास Oppo है

(e) L को Pokemon पसंद है

Q4. वह व्यक्ति जिसे Angry bird पसंद है उसके पास कौन सा मोबाइल है?

(a) Nokia

(b) Samsung

(c) Apple

(d) MI

(e) Oppo

Q5. N को निम्नलिखित में से कौन सा खेल पसंद है?

(a) Pubg

(b)Mario

(c) GTA

(d) Fortnite

(e) Pokemon

 

Directions (6-10): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

छह डिब्बे J, K, L, M, N और O एक स्टैक में एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं. वे सभी विभिन्न रंग अर्थात् काला, नीला, संतरी, हरा, सफ़ेद और ग्रे आदि के हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों. डिब्बा L और डिब्बा K के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं. काले रंग का डिब्बा, डिब्बा K के ठीक ऊपर रखा गया है. डिब्बा O और डिब्बा M के मध्य एक डिब्बा रखा गया है, डिब्बा M जो नीले रंग का है. डिब्बा O काले रंग के डिब्बे के ऊपर रखा गया है. हर रंग का डिब्बा, सफ़ेद रंग के डिब्बे के ऊपर रखा गया है. डिब्बा L और सफ़ेद रंग के डिब्बे के मध्य एक ही डिब्बा रखा गया है. डिब्बा O, डिब्बा L के ऊपर रखा गया है, डिब्बा L, जो हरे रंग और संतरी रंग का नहीं है. डिब्बा N सफ़ेद रंग का नहीं है.

Q6. J और O के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) दो

(b) चार से अधिक 

(c) एक 

(d) तीन 

(e) चार 

Q7. निम्नलिखित में से सबसे निचले स्थान पर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?

(a) काले रंग का डिब्बा 

(b) नीले रंग का डिब्बा 

(c) संतरी रंग का डिब्बा 

(d) हरे रंग का डिब्बा 

(e) ग्रे रंग का डिब्बा 

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सफ़ेद रंग का है?

(a) O

(b) N

(c) K

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन सत्य है?

(a) K-नीला 

(b) L-ग्रे 

(c) N-सफ़ेद 

(d) M-हरा 

(e) O-संतरी

Q10. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं हैं?

(a) J-ग्रे 

(b) L-सफ़ेद 

(c) N-संतरी

(d) O-नीला 

(e) J-संतरी 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर दिशा की ओर और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. दो से अधिक आसन्न व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं है.

V उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है. T, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, R जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. S, T के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P और Q समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. वे व्यक्ति जो अंतिम छोरों पर बैठे हैं वे एकदूसरे के विपरीत ओर उन्मुख हैं. Q, W के ठीक बाएं बैठा है. P और W के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. P, T के बाएं बैठा है. U, S के बाएं बैठा है. U, R का निकटतम पडोसी नहीं है. V, Q के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है.

Q11.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति V के ठीक बाएं बैठा है? 

(a) R

(b) S

(c) T

(d) P

(e) W

Q12. W और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार

Q13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) Q

(b) V

(c)  P

(d) T

(e) R

Q14. कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन

(e) चार

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) W

(b) P

(c) U

(d) R

(e) T


ALSO CHECK:

Solutions


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_6.1

 

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 25th October_130.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk Prelims 2021- 25th October_140.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 28TH October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_9.1