Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 13 August 2021 की क्विज़ Puzzle and Miscellaneous based questions पर आधारित है… 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ मित्र एक सीधी रेखा में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं. R जो अंतिम छोर पर बैठा है, वह S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Y, V के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. W और Y के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं, Y पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. V, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, U जो W का निकटतम पडोसी है. V दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. T, X के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, X जो W के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, T के बाएं बैठा है और T के विपरीत दिशा की और उन्मुख है. Y उत्तर दिशा की और उन्मुख है.


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति W और Y के ठीक मध्य में बैठा है?

(a) S

(b) R

(c) V

(d) X

(e)  T


Q2. निम्नलिखित में से कौन Y के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a)  S

(b) T

(c) U

(d) V

(e) W


Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) R

(b) S

(c) X

(d) Y

(e) U


Q4. Y और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) कोई नहीं

(d) दो

(e) एक


Q5. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है जो V के ठीक दायें बैठा है?

(a) W

(b) U

(c) X

(d) T

(e) Y


Directions (6-10):  निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पांच अंक वाली तीन संख्याओं पर आधारित हैं:


634   784   386    257    371


Q6. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों में 1 जोड़ा जाता है और उन्हें संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कौन सी संख्या व्यवस्था के बाद दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 257 

(b) 784

(c) 634

(d) 371

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q7. यदि दूसरे अंक को एक से घटाया जाए, फिर इसे प्रत्येक संख्या में तीसरे अंक से प्रतिस्थापित किया जाए, तो कौन सी संख्या इस व्यस्व्था के बाद सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 257

(b) 371 

(c) 386

(d) 784

(e) इनमें से कोई नहीं  


Q8. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक को जोड़ा जाए और उसके बाद उसमें से दूसरे अंक को घटा दिया जाए तो इस प्रक्रिया के बाद कितनी संख्याएं 5 से बड़ी हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. यदि प्रत्येक संख्या में, हम सभी विषम अंकों में से 1 घटा देते हैं और सभी सम अंक में 3 जोड़ते हैं, तो इस प्रक्रिया के बाद निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?

(a) 634 

(b) 386

(c) 371

(d) 784 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. यदि दी गई संख्या में सभी अंकों को घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे बड़ी होगी?

(a) 784

(b) 634

(c) 257 

(d) 386 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारो और इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से चार चारो कोनो पर बैठे हैं जबकि अन्य चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं. वह व्यक्ति जो कोनो पर बैठे हैं वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि वे जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं वे बाहर की ओर उन्मुख हैं.

A, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B उस व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है, जो S के विपरीत बैठा है. Q उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जो R के ठीक दायें बैठा है. A, R के विपरीत बैठा है. P, B के विपरीत बैठा है. C भुजाओं के मध्य में नहीं बैठा है.


Q11. P के दायें से गिनने पर P और B के ठीक मध्य में कौन बैठा है? 

(a) S

(b) Q

(c) C

(d) A

(e) R


Q12. Q के बाएं से गिनने पर D और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) कोई नहीं


Q13. निम्नलिखित में से कौन P के ठीक दायें बैठा है? 

(a) R

(b) C

(c) Q

(d) A

(e) B


Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) S

(b) Q 

(c) P

(d) D

(e) B


Q15. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) S

(b) C

(c) R

(d) B

(e) P

Solutions

Solutions (1-5):
Sol.
IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(d)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(b)

S6.Ans.(a)
Sol. 745, 895, 497 368, 482
457, 589, 479, 368, 248

S7.Ans.(d)
Sol. 642 747 367 274 316

S8.Ans.(a)
Sol. The resultants are= 7, 3, 1, 4, -3

S9.Ans.(c)
Sol. 927 717 319 546 260

S10.Ans.(a)

Solutions (11-15):
Sol.
IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S11. Ans.(a)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(d)

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 13 अगस्त, 2021 – Puzzle and Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *