Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 30 November, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (mixture & allegation and Pipe and Cistern) Based questions पर आधारित है…
Q1. तीन बर्तन क्रमशः A , B और C हैं, बर्तन A और B क्रमशः 5: 4 और 5: 3 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं। बर्तन A से 25% मिश्रण निकाला जाता है और बर्तन C में मिलाया जाता है, जिसमें 45 लीटर शुद्ध दूध है। यदि परिणामी मिश्रण में दूध, बर्तन C में पानी की तुलना में 250% अधिक है और बर्तन B में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा, बर्तन A में मिश्रण की तुलना में 20 लीटर कम है, तो बर्तन B में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 180 ली
(b) 120 ली
(c) 80 ली
(d) 100 ली
(e) 140 ली
Q2. गिलास ‘A’ में 400 मिली स्प्राईट है और गिलास ‘B’ में 220 मिली कोक है। A से 4X मिली स्प्राईट निकाली जाती है और ‘B’ में मिलाई जाती है और फिर B से 3X मिली मिश्रण निकाला जाता है और एक खाली गिलास ‘C’ में डाल दिया जाता है। यदि गिलास C में कोक का स्प्राईट से अनुपात 11 : 4 है, तो गिलास ‘B’ में स्प्राईट की शेष मात्रा ज्ञात कीजिये।
(a) 240 मिली
(b) 60 मिली
(c) 64 मिली
(d) 80 मिली
(e) 48 मिली
Q3. एक कंटेनर में 30 लीटर एल्कोहल है। यदि 3 लीटर एल्कोहल को 3 लीटर पानी से बदल दिया जाता है और इस कार्य को दो बार और दोहराया जाता है, तो नए मिश्रण में एल्कोहल की मात्रा कितनी होगी?
(a) 24 लीटर
(b) 21 लीटर
(c) 21.87 लीटर
(d) 24.3 लीटर
(e) 21.3 लीटर
Q4. एक टैंक में 15: 17 के अनुपात में दूध और पानी का 384 लीटर मिश्रण है। यदि X लीटर मिश्रण निकाला जाता है और (X –14) लीटर दूध और (X – 34) लीटर पानी को शेष मिश्रण में मिलाया जाता है जिससे दूध और पानी का अनुपात बराबर हो जाता है। मूल मिश्रण में दूध की मात्रा, कुल अंतिम मिश्रण का कितना प्रतिशत है?
(a) 40%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 50%
(e) 25%
Q5. पाइप X, Y और Z क्रमशः 12 मिनट, 15 मिनट और 18 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं। पहले 2.5 मिनट के लिए केवल पाइप Y खोला जाता है। और फिर पाइप Z भी खोला जाता है। 3.5 मिनट के बाद अन्य पाइप X भी खोला जाता है। टैंक भरने में लगने वाला लगभग समय ज्ञात कीजिये।
(a) 6 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 5 मिनट
(e) 7 मिनट
Q6. पाइप P₁ किसी टैंक के ⅗ भाग को 9 मिनट में भर सकता है। यहाँ दो अन्य पाइप P₂ और P₃ भी हैं, जिसमें से पाइप P₂ में P₁ से 50% अधिक क्षमता है और P₃ के 5/9 की उतनी ही क्षमता है, जितनी P₂ में है। तीनों पाइपों को एकसाथ खोले जाने पर उनके द्वारा टैंक को भरने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिये।
(a) 5 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 7 ½ मिनट
(d) 3 ½ मिनट
(e) 4 ½ मिनट
Q7. एक टंकी के चार प्रवेशिका पाइप हैं। पहले तीन प्रवेशिका पाइपों को एकसाथ खोलने से, टंकी 12 मिनट में भर सकती है तथा अंतिम तीन प्रवेशिका पाइपों के माध्यम से टंकी 15 मिनट में भर सकती है, तथा पहले और अंतिम प्रवेशिका पाइपों के माध्यम से टंकी 24 मिनट में भर सकती है। तो आधी टंकी को भरने के लिए अंतिम पाइप द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिये।
(a) 80 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 40 मिनट
(d) 20 मिनट
(e) 30 मिनट
Q8. पाइप A, 45 घंटे में एक टंकी भर सकता है, पाइप B की A से 50% अधिक धारिता है और समान टंकी पाइप C, पाइप B से 7.5 घंटे कम में भर सकता है। A और B एक साथ खोले जाते हैं, दोनों पाइप X घंटे बाद बंद कर दिए जाते हैं और पाइप C शेष टंकी को (X + 9) घंटे में भरती है, यदि (A + B) मिलाकर टंकी भरने का पाइप C द्वारा टंकी भरने के बीच में 1 : 2 का अनुपात है। X का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 2 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 8 घंटे
Q9. तीन पाइप A, B और C हैं। A, एक बाल्टी को 8 मिनट में भर सकता है। C, 18/5 बाल्टी 18 मिनट में भर सकता है और पाइप B, 3/20 बाल्टी एक मिनट में भर सकता है। एक टंकी में इनमें से प्रत्येक पाइप को 1 मिनट के लिए, एकांतर रूप से अर्थात् A से शुरू करते हुए, उसके बाद C और फिर B को खोला जाता है। यदि टंकी 2 घंटे बाद भर जाती है, तो टंकी का आयतन ज्ञात कीजिए, जब बाल्टी की धारिता 5 लीटर है।
(a) 88 लीटर
(b) 95 लीटर
(c) 90 लीटर
(d) 105 लीटर
(e) 92 लीटर
Q10. मिश्र धातु-A में जस्ता और तांबा 11: 9 के अनुपात में है और मिश्र धातु -B में तांबा, जस्ता और सीसा 11 : 7 : 12 के अनुपात में है। मिश्र धातु-A का 40% और मिश्र धातु-B का 50%, मिश्र धातु-C बनाने के लिए मिश्रित किया जाता हैं। यदि मिश्र धातु-C में तांबा की मात्रा मिश्र धातु-C में जस्ता की मात्रा से 28 ग्राम अधिक है और मिश्र धातु-C में सीसे की मात्रा 108 ग्राम है, तो मिश्र धातु-A और मिश्र धातु-B की प्रारंभिक मात्रा के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 340 ग्राम
(b) 300 ग्राम
(c) 220 ग्राम
(d) 400 ग्राम
(e) 360 ग्राम
Q11. दो पात्र A और B हैं। A में दूध और पानी 3: Y के अनुपात में है और B में केवल 75 ली शुद्ध पानी है। A से 75 ली मिश्रण निकाला जाता है और B में मिलाया जाता है ताकि दूध और पानी का अंतिम अनुपात B में 3 : 7 हो जाए, Y का मान ज्ञात कीजिये
(a) 7
(b) 5
(c) 1
(d) 2
(e) 4
Q12. A और B दो मिश्र धातुएं हैं जो क्रमशः 3 : 5 और 5 : 9 के अनुपात में लोहे और तांबे को मिलाकर बनाई गई है। यदि 60 ग्राम मिश्र धातु A और X ग्राम मिश्र धातु B को पिघलाकर एक अन्य मिश्र धातु C बनाने के लिए मिश्रित किया जाता है, तो X का मान कितना है, यदि नए मिश्रधातु में लोहे और तांबे का अनुपात 35: 61 है?
(a) 70 ग्राम
(b) 56 ग्राम
(c) 98 ग्राम
(d) 84 ग्राम
(e) 112 ग्राम
Q13. तीन प्रकार की चीनी है, जिसकी मात्रा का अनुपात 3 : 4 : 5 है। यदि पहले प्रकार की 9 कि.ग्रा. और दूसरे प्रकार की 4 किग्रा चीनी को इनकी क्रमिक मात्रा में मिलाया जाता है और तीसरे प्रकार की x किग्रा चीनी उसमें से निकाल ली जाती है, तो अंतिम अनुपात 9: 10: 10 हो जाता है। इन प्रकार की आरंभिक मात्रा का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 120 किग्रा
(b) 96 किग्रा
(c) 84 किग्रा
(d) 108 किग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दो अलग-अलग अनुपात में सोने और तांबे का उपयोग करके दो प्रकार के आभूषण तैयार किए जाते हैं। पहले आभूषण में, 6 ग्राम सोने में 5 ग्राम तांबा मिलाया जाता है और दूसरे आभूषण में, 5 ग्राम सोने में 3 ग्राम तांबा मिलाया जाता है। यदि सोने और ताम्बे की कुल मात्रा क्रमशः 122 ग्राम और 90 ग्राम है तो दूसरे प्रकार के कितने आभूषण तैयार किये गये? (सोने और तांबे की कुल मात्रा का उपयोग किया गया है)
(a) 15
(b) 10
(c) 7
(d) 20
(e) 9
Q15. एक बर्तन में X लीटर दूध है। 4 लीटर दूध को पूरी तरह से पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है और परिणामी मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात 4: 1 है। फिर, पुनः विलयन के 4 लीटर को पूरी तरह से पानी से प्रतिस्थापित किया जाता है और परिणामी मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात 16: 9 हो जाता है। तो, X का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 22 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 28 लीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
SOLUTIONS:
30 नवम्बर 2020 की क्वांट क्विज़ के लिए PDF लिंक
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020: