Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 11 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle,
Inequality, Short Puzzle
 पर आधारित है…

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति U, V, W, X, Y, P, Q, R और S एक ग्यारह मंजिला इमारत पर रहते हैं जिसमें भूतल की संख्या-1, उससे ठीक ऊपर वाले तल की संख्या-2 और शीर्षतल की संख्या-11 है, जिनमें से दो तल खाली है। जरूरी नहीं कि सारी जानकारी समान क्रम में हो।
तीन व्यक्ति X और U के बीच रहते हैं। कोई भी व्यक्ति V और W के बीच नहीं रहता है। U, Y के तल से ठीक ऊपर रहता है। P के तल से ऊपर कोई नहीं रहता है। W भूतल पर रहता है। R एक सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन चौथे से ऊपर रहता है। दो खाली तलों के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या,Sऔर भूतल पर रहने वाले व्यक्ति के बीच रहने वाले और व्यक्तियों की संख्या के बराबर है। Q खाली तल से ऊपर रहता है। खाली तल एक-दूसरे के आसन्न नहीं हैं। R और V के बीच दो तलों से अधिक का अंतराल नहीं है। Y, R के तल से नीचे रहता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा तल खाली है?
(a) सातवां तल 
(b) ग्यारहवां तल 
(c) दूसरा तल 
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (b) और (C)

Q2. P और V के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) छह
(b) सात 
(c) पांच 
(d) चार 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.  X, निम्नलिखित में से कौन-से तल पर रहता है? 
(a) चौथे तल पर 
(b) छठे तल पर 
(c) दसवें तल पर 
(d) दूसरे तल पर 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P
(b) Q
(c) U
(d) W
(e) R

Q5. Q और W के तल के मध्य कितने तल हैं?
(a) पांच 
(b) तीन 
(c) चार 
(d) सात 
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों #, $,%, &, और @ का प्रयोग निम्न अर्थ के साथ किया जाता है:
‘Q # P’ का अर्थ ‘Q, P’ से बड़ा नहीं है’.
‘Q $ P’ का अर्थ ‘Q न तो P से छोटा न ही बराबर है. 
‘Q % P’ का अर्थ ‘Q न तो P से छोटा न ही बड़ा है’
‘Q & P’ का अर्थ ‘Q न तो P’ से बड़ा न ही बराबर है।
‘Q @ P’ का अर्थ ‘Q, P’ से छोटा नहीं है.

अब, दिए गए कथनों में से प्रत्येक में दिए गए सभी प्रश्नों को सत्य मानते हुए दो निष्कर्षों I और II में से कौन-सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिये।

Q6. कथन: 
Z # Y, Y % X, X &  W
निष्कर्ष: 
I. X @ Z
II. Z # W
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q7. कथन: 
K $ J,  J @ H, H % I 
निष्कर्ष: 
I. K @ I
II. I $ J
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q8.कथन: 
D &  C, C # B, B $ A 
निष्कर्ष: 
I. D &  A
II. D @A
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q9. कथन: 
T @ S, S $ Q, Q % P 
निष्कर्ष: 
I. P &  T
II. Q &  T
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

Q10. कथन: 
M @ N, N $ K, K # G
निष्कर्ष:
I. G # M
II. K &  M
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Direction (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बायीं से दायीं ओर अवरोही क्रम में छह व्यक्तियों को उनके वजन के अनुसार व्यवस्थित किया गया है। अधिक से अधिक 2 व्यक्ति,C से भारी हैं। दूसरे सबसे हल्के व्यक्ति का वजन 32किग्रा है। M, T से भारी है लेकिन B से हल्का है। M, Cकी तुलना में भारी है। T और वह व्यक्ति, जिसका वजन 67 किग्राहै, के बीच एक व्यक्ति को व्यवस्थित किया गया है। A, T से भारी नहीं है। T, K से भारी है, जो सभी में से सबसे हल्का नहीं है।
 Q11. कितने व्यक्ति T से भारी हैं ?
(a) एक 
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) दो 
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक 

Q12. C का संभावित वज़न क्या हो सकता है?
(a) 70 किग्रा
(b) 49 किग्रा
(c) 30 किग्रा
(d) 31 किग्रा
(e) 68 किग्रा

Q13. K से कितने व्यक्ति भारी हैं?
(a)एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार

Q14. यदि COMPUTER को ‘713@2#46’के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और MOBILE  को ‘31*584’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘MBLECOPT’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) 3*8417@#
(b) 3*8147@#
(c) 3*8471@#
(d) 3*8471#@
(e) 3*8741#@

Q15.कथन- विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक के अनुसार “यह विश्व एक पोस्ट-एंटीबायोटिक युग की ओर बढ़ रहा है, जिसमें आम संक्रमण एक बार फिर से मार देगा। अगर वर्तमान रुझान जारी रहे, तो अंग प्रत्यारोपण, संयुक्त प्रतिस्थापन, कैंसर कीमोथैरेपी, और प्री-टर्म शिशुओं की देखभाल जैसे परिष्कृत हस्तक्षेप का कार्य करने अधिक कठिन या खतरनाक भी हो जाएगा। यह आधुनिक दवा का अंत भी ला सकता है, जैसा कि हम जानते हैं।” 
निम्नलिखित में से कौन सा कथन विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक जनरल द्वारा व्यक्त विचारों को सिद्ध करता है? 
(i) दुनिया की एंटीबायोटिक दवाओं की प्रभावकारीता जल्दी से नष्ट हो रही है।
(ii) बैक्टीरिया, आधुनिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधक होते जा रहे हैं।
(iii) प्रकृति के बारे में प्रकाशित एक 2015 के अध्ययन में पाया गया कि 2000 और 2010 के बीच वैश्विक एंटीबायोटिक खपत 30% बढ़ गई है। 
(a) केवल (i)
(b) दोनों (i) और (ii)
(c) केवल (i) और (iii)
(d) सभी (i),(ii) और (iii)
(e) इनमें से कोई नहीं


      

                           Solutions

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 11 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE