RBI Assistant Mains GA 2020: RBI असिस्टेंट मेंस की परीक्षा का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था पर अब कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है. RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा अब आगे कब होगी. इसकी कोई जानकारी RBI द्वारा नहीं दी गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि COVID 19 के खतरे के कम होते ही, नई तिथियाँ जारी कर दी जायेंगीं. इसलिए आपको अपनी प्रिपरेशन में किसी तरह की कमी नहीं करनी चाहिए. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि GA सेक्शन के लिए तैयारी आप कैसे कर सकते हैं. सबसे पहले परीक्षा पैटर्न समझना जरुरी है कि GA सेक्शन कितना महत्वपूर्ण है.
RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न
- कुल आवंटित समय : 135 मिनट
- कुल प्रश्न : 200 प्रश्न
- अनुभागीय समय – हाँ
- अनुभागीय कट ऑफ– हाँ
क्र. संख्या | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय-सीमा |
---|---|---|---|---|
1. | English Language | 40 | 40 | 30 मिनट |
2. | संख्यात्मक अभियोग्यता | 40 | 40 | 30 मिनट |
3. | तार्किक क्षमता | 40 | 40 | 30 मिनट |
4. | सामान्य जागरूकता | 40 | 40 | 25 मिनट |
5. | कंप्यूटर ज्ञान | 40 | 40 | 20 मिनट |
कुल | 200 | 200 | 135 मिनट |
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।
उल्लेखित पैटर्न के अनुसार RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2020 में सामान्य जागरूकता अनुभाग 40 अंकों का पूछा जाता है. अगर आप RBI मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको GA सेक्शन हल्कें में नहीं लेना चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप किस तरह इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
GA सेक्शन के लिए स्ट्रेटेजी
रोज समाचार पत्र पढ़ें : डेली अपडेट के लिए समाचार पत्र पढ़ना बहुत जरुरी है? अपने आप को अपडेट रखने के लिए, द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, बिज़नेस स्टैंडर्ड, इकोनॉमिक टाइम्स आदि जैसे दैनिक समाचार पत्र पढ़ें. यह न केवल आपको परीक्षा में सक्सेस होने में मदद करेगा बल्कि आपके इंटरव्यू दौर के लिए भी मददगार होगा. इसके अलावा, अखबार पढ़ने से आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ एक अच्छा संचार कौशल विकसित होता है. इसलिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत बनाए रखें.
लास्ट इयर के पेपर देखें –
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और type को समझने के लिए गत वर्ष के प्रश्नपत्र बहुत मददगार होते हैं. इस लिए लास्ट इयर के पेपर जरुर देखें. इससे आपको यह भी समझने में मदद मिलेगी की आपको किस तरह के क्षेत्रों से सम्बंधित करंट अफेयर तैयार करने हैं.
बैंकर्सअड्डा की मदद –
हम बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर हमारी साईट hindicurrentaffairs पर उपलब्ध कराते हैं. आपकी सुविधा के लिए डेली GK अपडेट भी देते हैं. दैनिक रूप से आपके प्रैक्टिस के लिए द हिन्दू क्विज भी देते हैं. परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले हम आपकी मदद के लिए
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 GA कैप्सूल भी लांच करेंगे. हम प्रत्येक परीक्षा से पहले GA की तैयारी के लिए, उस विशेष परीक्षा को ध्यान में रख कर तैयार की गई GA कैप्सूल को लांच करते हैं.
Monthly Dose :
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए GA की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को डेली करेंट अफेयर पर ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर रिवीजन भी करते रहना चाहिए. महीने में एक बार आपको रिवीजन जरुर करना चाहिए. जिसके लिए सबसे अच्छा विकल्प मासिक करेंट अफेयरकी पत्रिकाएं और कैप्सूल हैं जिनमें स्थैतिक और साथ ही साथ करेंट अफेयर हैं जो आपके द्वारा याद की गई हर चीज को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे .
बैंकिंग परीक्षाओं के लिए GA की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को डेली करेंट अफेयर पर ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर रिवीजन भी करते रहना चाहिए. महीने में एक बार आपको रिवीजन जरुर करना चाहिए. जिसके लिए सबसे अच्छा विकल्प मासिक करेंट अफेयरकी पत्रिकाएं और कैप्सूल हैं जिनमें स्थैतिक और साथ ही साथ करेंट अफेयर हैं जो आपके द्वारा याद की गई हर चीज को बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे .
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 सामान्य जागरूकता: महत्वपूर्ण विषय
- राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- समाचार / पुरस्कार में व्यक्ति
- अर्थव्यवस्था करंट अफेयर्स
- खेल समाचार
- महत्वपूर्ण संगठन: सेबी, आरबीआई
- बैंकिंग और वित्त से संबंधित सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाएँ
- संगठन: भारतीय रिजर्व बैंक; नाबार्ड; योजना आयोग; 5 साल की योजना; वित्त आयोग; विश्व बैंक
- आर्थिक / वित्तीय नियम और अवधारणाएं: GDP; GNP; PPP; HDI; Inflation; WPI; CPI; IIP; SLR; CRR; Repo rate; Reverse Repo; Bank rate; Mutual Funds, Open Market Operations; Money supply
- विभिन्न प्रकार के खाते और ब्याज दर
- एनपीए और SARFAESI
- बजट
- बैंकिंग सेवाएं: एसेट्स, देनदारियां और बैंक की कार्यशील पूंजी; एनईएफटी; आरटीजीएस; बैंकिंग पत्राचार एजेंट;
- बेसल मानदंड
- बाजार के प्रकार, धन और बैंकिंग उपकरण
- बैंकिंग संकेताक्षर, नियम और अवधारणाएँ (स्टेटिक)
- बैंकों का मुख्यालय (स्टेटिक)
यह भी पढ़ें :
- Current Affairs & Daily GK Updates 2020
- Latest GK and Current Affairs Questions With Answers For All Bank Exam