RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ने आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट(RBI Office Attendant) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से आरबीआई बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 9 अप्रैल 2021 और 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेंगी.इस भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर मोड (Computer Based Test) परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार भाषा प्रवीणता परीक्षा (language proficiency test) के लिए पात्र होंगे। RBI ऑफिस अटेंडेंट के परीक्षा पैटर्न में चार सेक्शन हैं – रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस. इसमें कुल 120 प्रश्नों में से हर सेक्शन में 30 पूछे जाएँगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. ये परीक्षायें 9 और 10 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी, यानि परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स के पास लगभग 40 दिन हैं. इस आर्टिकल में, हम सामान्य जागरूकता (General Awareness) की तैयारी के लिए स्ट्रेटेजी पर चर्चा करेंगे, जिसे फॉलो करके स्टूडेंट्स GA सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
Also Check,
- RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स कैसे करें English Section की तैयारी
- RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन की तैयारी
- RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: यहां चेक करें RBI ऑफिस अटेंडेंट की In-Hand Salary, Allowance, Salary Structure, Job Profile & Promotion
Syllabus of General Awareness
- बैंकिंग जागरूकता (Banking Awareness)
- केंद्रीय बजट (Union Budget)
- वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)
- करंट अफेयर्स: न्यूनतम 6 महीने का जैसे नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़, बुक्स एंड ऑथर्स, अवार्ड्स, स्पोर्ट्स आदि।
- स्टैटिक अवेयरनेस: स्टैटिक अवेयरनेस में नदियाँ और बांध, राजमार्ग, पूंजी और मुद्रा, राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, हवाई अड्डे, स्टेडियम, लोक नृत्य आदि शामिल हैं।
- इतिहास की अवधारणाएँ (Concepts of History)
- भूगोल की अवधारणाएँ (Concepts of Geography)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
How to Prepare General Awareness for RBI Attendant?
- करंट अफेयर्स (current affairs) वह सेक्शन है जिसे नियमित रूप से अपडेट रखना बहुत आवश्यक है, इसलिए अधिक अभ्यास के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स पढ़ें.
- द हिंदू रिव्यू (The Hindu Review) दैनिक समाचारों के विस्तृत अपडेट देता है जो सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए पर्याप्त है.
- बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness) और वित्तीय जागरूकता का ज्ञान सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आवश्यक है.
- उसके बाद स्टेटिक अवेयरनेस एंड कॉन्सेप्ट्स ऑफ हिस्ट्री एंड जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस पढ़ना चाहिए. ये ऐसे विषय हैं जिनका आपको अच्छी तरह से स्टडी करना चाहिए है. इतिहास में प्रमुख क्रांतियों, युद्ध इत्यादि से जुड़ी जानकारी अच्छे से याद करें.
इसके आलावा Adda247 app पर उपलब्ध क्विज़ एटेम्पट करते रहें जिससे आपका रिवीज़न भी होता रहेगा.
- RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021- RBI Attendant Exam on 9/10 April 2021 Download the FREE PRACTICE PDFs for RBI Attendant & Practice More than 5000+ Questions.
- RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 9 और 10 अप्रैल 2021 को