Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Office Attendant Exam 2021: RBI...

RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन की तैयारी

RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे करें रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ने आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट(RBI Office Attendant) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से आरबीआई बैंक के विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 9 अप्रैल 2021 और 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेंगी.  

RBI में जॉब करने के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन किया है, उन उम्मीदवारों को भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर मोड (Computer Based Test) में 9-10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर-आधारित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार भाषा प्रवीणता परीक्षा (language proficiency test) के लिए पात्र होंगे. 


हम यहाँ इस आर्टिकल में आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट (RBI Office Attendant Exam 2021) के लिए रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन की तैयारी की टिप्स दे रहे हैं : 

RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021: परीक्षा पैटर्न

S. No.

Name of the Test

Number of Questions

Maximum Marks

Time Duration

1

Reasoning Ability

30

30

Composite time of 90 minutes

2

General English

30

30

3

General Awareness

30

30

4

Numerical Ability

30

30

Total

120

120

ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे और जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। पेपर कुल 120 अंकों का होगा। आज इस लेख में हम आपसे RBI अटेंडेंट परीक्षा 2021 के लिए रीज़निंग एबिलिटी की तैयारी की रणनीति (Strategy) पर बात करेंगे।

 Also Check,

RBI Office Attendant Preparation Strategy of Reasoning Ability 2021:


आइये आगे बढ़ने से पहले RBI ऑफिस अटेंडेंट के लिए रीज़निंग का सिलेबस देखते हैं-

  • असमानता (Inequality)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • पहेलि (Puzzle)
  • बैठक व्यवस्था (Sitting Arrangement)
  • युक्तिवाक्य (Syllogism)
  • अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric Series)
  • वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • आदेश और रैंकिंग (Order and Ranking)
  • दूरी और दिशा (Distance and Direction)
  • समानता (Analogy)

आइये अब बात करते हैं कि आपको रीज़निंग की तैयारी कैसे करनी है- 

  1. आपके पास लगभग 40 दिन हैं, पहले 8-10 दिनों में आप सभी चैप्टर को एक बार अच्छे से समझ ले क्योंकि सभी चैप्टर्स की रोज प्रैक्टिस से ही आप अच्छा स्कोर कर पाएँगे.
  2. कुछ आसान चैप्टर्स के साथ शुरुआत करिए जैसे कि odd one out, analogy, blood relations, आदि.
  3. इसके बाद ऐसे चैप्टर्स करें जो मध्यम स्तर के हैं जैसे कोडिंग-डिकोडिंग, संख्या श्रृंखला, आदि। इन प्रश्नों को रोज करने से आपकी प्रश्नों को हल करने की गति तेज होगी जो कि परीक्षा में आपके लिए मददगार साबित होगी.
  4. Puzzle या Sitting Arrangement जैसे चैप्टर्स के लिए रोज प्रैक्टिस की ज़रूरत है इसलिए इनके लिए अलग से वक़्त निकालिए. जितनी ज़्यादा प्रैक्टिस आप अभी करेंगे, उसका फ़ायदा आपको आगे अपनी एक्यूरेसी को बेहतर बनाने में मिलेगा.
  5. नए पैटर्न के अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें जो परीक्षा में प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करेंगे.
  6. हमारी Adda247 app पर आपको सेक्शनल और हमारे विशेषज्ञों के द्वारा बनाए गए कम्पलीट मॉक उपलब्ध करवाए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी गलतियों को सही करते हुए आगे बढ़े और परीक्षा में एक अच्छा स्कोर पा सकें.

अभ्यास सफलता की कुंजी है इसलिए अभ्यास करते रहिए. अपने सवाल या डाउट हमसे कमैंट्स सेक्शन में शेयर करें. हम उम्मीद हैं कि ये स्ट्रेटेजी आपकी तैयारी में मदद करेगी, जिससे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में आपको मदद मिलेगी.

adda247

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *