RBI Office Attendant Exam 2021: भारतीय रिज़र्व बैंक( Reserve Bank of India) 9 और 10 अप्रैल 2021 को RBI Office Attendant Exam 2021 का आयोजन करेगा। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, उम्मीद हैं वे सभी स्टूडेंट्स अब ओनी तैयारी को फाइनल टच दे रहे होंगे या अपनी रिविज़न कर रहे होंगे.
और इसीलिए, ADDA247 हमेशा की ही तरह आपकी हेल्प के लिए RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा 2021 के लिए गत वर्ष की परीक्षा का विश्लेषण (Detailed Syllabus & Previous Year Exam Analysis) दे रहे हैं.
RBI की ओर से जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस साल RBI देश भर में मौजूद अपने विभिन्न कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर भर्ती करेगा. वे सभी उम्मीदवार जो बैंकिंग सेक्टर में काम करने के इच्छुक और इसकी पात्रता मानदंड (eligibility criteria) को पूरा करते है, ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक में जॉब करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए RBI इन परीक्षाओं का आयोजन 9 और 10 अप्रैल 2021 को करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को पता होगा कि ऑफिस अटेंडेंट पद के लिए इस भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
- RBI Office Attendant Complete Notification
- RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI अटेंडेंट 2021 क्यों है एक Good Opportunity?
- RBI Office Attendants 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट 2020-21 के लिए योग्यता मानदंड और शैक्षिक योग्यता (Check Eligibility Criteria and Educational Qualification)