Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO mains exam 2020-21 :...

IBPS PO mains exam 2020-21 : कैसे करें IBPS PO मेंस परीक्षा के लिए General Awareness सेक्शन की तैयारी

 

IBPS PO mains exam 2020-21 : कैसे करें IBPS PO मेंस परीक्षा के लिए General Awareness सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग कार्मिक संस्थान (Institute of Banking Personnel) ने IBPS PO prelims exams का परिणाम घोषित कर दिया है, और जिसका मेन्स एग्जाम 4 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाना है। छात्रों ने मेन्स परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि मेन्स परीक्षा के टॉपिक की तैयारी अच्छी करनी बहुत जरुरी है। क्वांट, अंग्रेजी और रीजनिंग सेक्शन के अलावा, जनरल अवेयरनेस सेक्शन भी बहुत अहम है, जिसकी तैयारी एक साथ और सही रणनीति के साथ करना बहुत जरुरी है.

यह सेक्शन मेन्स परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, और यदि आप अच्छी तरह से तैयारी करते हैं, तो आपके लिए यह सेक्शन आसान बन सकता है, जिससे आप इस सेक्शन में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

मेन्स एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे जरुरी है syllabus और exam pattern की सही जानकारी होना, ताकि इसके अनुसार सही study plan की मदद से अच्छी तरह से तैयारी की जा सके. इसलिए एग्जाम की तैयारी करते समय सवाल उठता है, कि परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए? अच्छे अंक कैसे स्कोर करें, पढ़ाई करते समय किस रणनीति को अपनाना चाहिए आदि।

इसलिए आज, हम उन सभी महत्वपूर्ण विषयों और रणनीतियों पर चर्चा करेंगे, जिन्हें मेन्स परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता (General Awareness) सेक्शन की तैयारी करते समय ध्यान में रखना बहुत जरुरी है.

What to prepare?

सामान्य रूप से देखा जाए तो, सामान्य जागरूकता सेक्शन 3 मुख्य भागों –static GK, Current affairs, and banking/ financial awareness में विभाजित है.

static Gk टॉपिक में भारतीय राज्यों और उनकी संस्कृतियों, देश, उनकी राजधानियां और मुद्रा, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों, आदि से संबंधित जानकारी पूछी जाती हैं, और इस सेक्शन की तैयारी आप e-books से कर सकते हैं जो हमारे adda247 ऐप पर उपलब्ध हैं.

बैंकिंग/फाइनेंसियल अवेयरनेस में बैंकिंग और अर्थव्यवस्था, भारतीय रिज़र्व बैंक की भूमिकाएँ और कार्य, भारत में ट्रान्सफर प्रणाली, भारत के वित्तीय बाज़ार, मौद्रिक नीति, CRR, SLR, MSF, रेपो दर, विनिमय दर, आदि शामिल हैं।

कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक में भारत सहित दुनिया भर में होने वाली वर्तमान घटनाओं के साथ-साथ पिछले 4-6 महीनों के घटनाक्रमों से संबंधित जानकारी शामिल होती है। हर साल इस टॉपिक से 6-7 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए, यह काफी टॉपिक काफी महत्वपूर्ण बन जाता है जिसकी तैयारी अच्छे तरह से करन बहुत जरुरी है।

The above are important topics which need to be prepared for the exams.


अब, अगला सवाल बनता है कि तैयारी कैसे की जाए?

एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे पहली बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वह है कि स्टेटिक पार्ट को पूरी तरह से तैयार करना, और कर्रेंट अफेयर्स के लिए, दैनिक करेंट अफेयर्स की तैयारी करना, जिसे आप Adda247 ऐप पर आसानी से कर सकते है, जहाँ हम डेली कर्रेंट से जुड़े महत्वपूर्ण टॉपिक को कवर करते है, साथ ही इसमें स्टेटिक पार्ट को भी कवर किया जाता हैं, जिसकी मदद आप स्टेटिक और कर्रेंट अफेयर्स दोनों की तैयार एक साथ कर सकते है।

वहीँ दूसरी महत्वपूर्ण ध्यान देने वाली बात है पिछले वर्ष के question paper को नियमित रूप से हल करना है, क्योंकि इससे आपको टॉपिक के साथ-साथ एग्जाम के स्तर का भी अंदाजा हो जाएगा, और आपको पता चल जाएगा कि परीक्षा में किस विषय से कौन से प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं, जो आपकी इन विषयों की तैयारी अच्छे से करने में मदद करेंगे.

इसके अलावा परीक्षा की तैयारी करते समय तीसरी बात जो ध्यान में रखनी चाहिए, वह है, रोजाना अभ्यास करना और जिसे आप आसानी Adda247 ऐप के जरिए कर सकते है, जहां आपको अभ्यास करने के लिए रोजाना क्विज़ की जाती हैं, जिसके द्वारा आप परीक्षा के लिए अपने प्रदर्शन और अपनी तैयारी का विश्लेषण कर पाएंगे।

छात्र adda247 पर मौजूद विशेषकर मेन्स परीक्षा के लिए तैयार किए गए बेस्ट कंटेंट और अनुभवी टीचर्स, live courses, e-books, और test series के जरिए प्रैक्टिस और सटीक तैयारी कर सिलेक्शन की ओर बढ़ सकते हैं.


Give daily mocks, quizzes, and tests available on our adda247 app.

प्रश्नों को हल करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखी जानी चाहिए, वह सटीकता बनाए (maintain accuracy) रखना, यदि आप एग्जाम में उत्तर के बारे में 100% सुनिश्चित नहीं हैं, तो उस प्रश्न को छोड़ने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आप नेगेटिव मार्किंग से बच जाएंगे।

Stay calm and keep practicing with the Adda247 app!!

IBPS PO mains exam 2020-21 : कैसे करें IBPS PO मेंस परीक्षा के लिए General Awareness सेक्शन की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1