How to Preparing General Intelligence & Reasoning Section of ESIC UDC/MTS Exam 2022? – जैसा कि आप सभी जानते है ESIC
में अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC) और MTS के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती
के लिए ऑनलाइन आवेदनजारी है और सभी इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी, 2022 तक ESIC की अधिकारिक वेबसाइट या नीचे इस आर्टिकल में दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं.
हम जानते हैं कि ESIC अपर
डिवीज़न क्लर्क (UDC) तथा MTS के लिए आवेदन करने वाले और इच्छुक उम्मीदवार अब
परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे होंगे इसलिए उम्मीदवारों की मदद के लिये आज हम ESIC UDC/MTS 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए तैयारी करने की रणनीति पर आपसे बात करेंगे। इस श्रृंखला में हम General Intelligence & Reasoning की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजी पर सुझाव देंगे जिन्हें फॉलो करके आप परीक्षा में अधिक मार्क्स हासिल कर सकते हैं।
ESIC Recruitment 2022 Online Application Starts : Apply from here
How can I prepare for ESIC UDC 2022?
Strategy to prepare General Intelligence & Reasoning for ESIC UDC/MTS-
General Intelligence & Reasoning को तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स इस प्रकार हैं-
1.
सबसे पहले आपको पिछले वर्षों के पेपर तथा परीक्षा का सिलेबस देखना चाहिए
जिससे आपको परीक्षा का एक रफ आइडिया मिल जाए कि इसमें किस तरह के प्रश्न
पूछे जाते हैं।
2. इस सेक्शन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स इस प्रकार हैं-
- Analytical Reasoning
- Coding-Decoding
- Syllogism
- Puzzles
- Seating Arrangement
- Inequalities
3. Adda247 की ऐप पर आपको General Intelligence & Reasoning से संबंधित क्विज़ उपलब्ध करवाई जाती है जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हैं।
4. तैयारी के लिए पहले छोटे टॉपिक्स को पूरा कर लें जैसे – Syllogism, Coding-Decoding आदि। इसके बाद कठिन टॉपिक्स को पूरा करें।
5. इसके बाद Inequalities टॉपिक की प्रश्नों को हल करें।
6. अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करें जिससे आप परीक्षा में कम समय में आप ज्यादा प्रश्नों को हल कर सकें।
7. परीक्षा से पहले के कुछ दिनों को रिवीज़न के लिए रखें। ऐसा करने से परीक्षा से पहले कोई चैप्टर अधूरा नहीं रह जाएगा या ऐसा कुछ जिसे आप भूल गए हों, उसे जुड़े प्रश्नों को परीक्षा में हल करना आसान रहेगा।
8. मुश्किल टॉपिक्स के लिए नोट्स बनाएँ तथा उन्हें रिवाइज़ करने के लिए मॉक तथा क्विज़ दें।
- ESIC UDC/MTS परीक्षा 2022 में इन टिप्स के साथ करें Quantitative Aptitude सेक्शन क्लियर
- ESIC UDC/MTS परीक्षा 2022 के लिए ऐसे करें English सेक्शन की तैयारी
- ESIC UDC/MTS Exam के लिए ऐसे करें सामान्य जागरूकता (GA) सेक्शन की तैयारी
Also Check:
मदद करेंगे. अगर आपके मन में ESIC UDC 2022 परीक्षा को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमैंट्स
सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं।