Latest Hindi Banking jobs   »   How can I prepare for ESIC...

How can I prepare for ESIC UDC 2022?: जानें ESIC UDC 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए कैेसे करें तैयारी?

How can I prepare for ESIC UDC 2022?: जानें ESIC UDC 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए कैेसे करें तैयारी? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How can I prepare for ESIC UDC 2022? –  ESIC में अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC) के 1865 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस का आज (15 फरवरी) आखिरी दिन है और जो उम्मीदवार ESIC UDC भर्ती 2022 के लिए आवेदन करेंगे वे ESIC UDC परीक्षा 2022 में बैठने के पात्र होंगे. ESIC यूडीसी, एमटीएस और स्टेनो के लिए ESIC परीक्षा 2022, 19, 20, 26 मार्च 2022 को आयोजित की जाएंगी. इसलिए उम्मीदवारों को साला दी जाती है कि वे अब अपनी तैयारी को और तेज कर दें ताकि आप ESIC यूडीसी, परीक्षा में सफलता हासिल कर सकें



हम जानते है कि ESIC अपर डिवीज़न क्लर्क (UDC) के लिए आवेदन करने वाले और इच्छुक उम्मीदवार अब परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे होंगे. इसलिए उम्मीदवारों की मदद के लिये आज हम ESIC UDC 2022 परीक्षा क्रैक करने के लिए तैयारी करने की रणनीति पर आपसे बात करेंगे. ESIC UDC 2022 परीक्षा 2 चरणों में होगी और प्रत्येक चरण की परीक्षा में कुल चार सेक्शन यानि जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (General Intelligence & Reasoning, English Comprehension, General Awareness, and Quantitative Aptitude) से प्रश्न पूछे जाएंगे. 


ESIC Exam Date 2022 Out: Check Exam Schedule PDF


How can I prepare for ESIC UDC 2022?

जैसा कि हमने ऊपर बताया परीक्षा 2 चरणों, प्रीलिम्स तथा मेंस, में आयोजित की जायेगी और प्रत्येक चरण में 4
सेक्शन,
General Intelligence & Reasoning, English
Comprehension, General Awareness, तथा Quantitative
Aptitude
आएंगे। प्रत्येक चरण के कुल मार्क्स 200 हैं। आइए अब उन
टॉपिक्स को देखते हैं जिनसे आप परीक्षा में अधिकतम स्कोर कर सकते हैं-

 

English Comprehension

  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction
  • Correct usage
  • Error detection
  • Para jumbles
  • Fill in the Blanks

 

Quantitative Aptitude

  • Data Interpretation
  • Simplification | Approximation
  • Number Series
  • Quadratic Equation
  • Mixture
  • Percentage
  • Profit and Loss
  • Rate of Interest
  • Average
  • Quantitative Comparison

 

General Intelligence and Reasoning

  • Analytical Reasoning
  • Coding-Decoding
  • Syllogism
  • Puzzles 
  • Seating Arrangement
  • Inequalities

 

General Awareness

  • Index & Ranking
  • GDP Estimates
  • Awards
  • Books &
    Authors
  • Sports and
    winners
  • Events and
    Themes
  • Committees and
    their heads
  • Schemes
  • Appointments
  • Economic survey
  • Budget

Download ESIC UDC Previous Year Paper PDF with Solution in Hindi & English

 

Preparation Strategy for ESIC UDC 2022-

  • अभ्यर्थियों को तैयारी शुरू
    करने से पहले परीक्षा का पूरा सिलेबस देख लेना चाहिए जिससे आपकी तैयारी एक सही
    दिशा में हो.
  • सिलेबस के साथ ही पिछले
    वर्षों के पेपर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनसे आप समझ पाएंगे कि परीक्षा
    में किस तरह और लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • अगर आपका बेसिक क्लियर नहीं
    है तो अब सभी चैप्टर्स के बेसिक से शुरू करें क्योंकि अगर एक बार बेसिक क्लियर हो
    गया तो आप किसी भी लेवल के प्रश्न को आसानी से हल कर पाएंगे.
  • शुरुआत Average, Ratio and Proportion, Speed, time and Distance, Profit and loss,
    Time and work जैसे chapters से करें, इनसे आपका बेस मजबूत होगा और आप आगे के
    चैप्टर्स को अच्छे से समझ पाएँगे.
  • Square तथा Cube निकालने की ट्रिक्स आपको आनी
    चाहिए जिससे आप कम वक़्त में सवाल हल कर सकें.
  • तैयारी के दौरान
    अभ्यर्थियों को ये सुझाव दिया जाता है कि महत्वपूर्ण टॉपिक पर नोट्स बनाते रहें
    जिससे रिविज़न के समय आपको अधिक समय व्यर्थ न करना पड़े.
  • अभ्यर्थी Adda247 app पर उपलब्ध
    क्विज़ के माध्यम से अपनी तैयारी कर सकते हैं. क्विज़ देने के साथ ही उनका रिव्यू
    भी जरूर करें.
  • प्रतिदिन इंग्लिश एडिटोरियल
    पढ़ें जिससे आपकी इंग्लिश अच्छी हो और साथ ही उसके कठिन शब्दों को अलग से नोट करके
    दोहराते रहें.
  • ग्रामर के साथ-साथ इसके Examples को भी अच्छे से
    समझने की कोशिश करें और इसी के साथ इन नियमों को अपने
    वाक्यों में
    प्रयोग करने की भी कोशिश करिए। ऐसा करने से आपके वो नियम मजबूत हो
    जायेंगे.
  • इन सभी नियमों की अधिक से
    अधिक प्रैक्टिस
    करें. किसी से बात करते समय या किसी भी काम को करते समय
    अपने वाक्यों को
    English
    में कन्वर्ट करने की कोशिश करें. शुरुआत में दिक्क़त आएगी
    लेकिन जैसा कहा
    गया है, “Practice makes a man perfect”, अगर आप बिना हार माने आगे बढ़ते रहे तो एक दिन आपकी English बेहतर हो जाएगी.
  • Accuracy, एक ऐसा हथियार है जो आप अच्छा
    स्कोर दिला सकता है. प्रश्नों को हल करने में अगर आपकी
    Accuracy अच्छी है तो बिना नेगेटिव जवाब दिए अच्छा स्कोर कर सकते
    हैं.
  • Adda247 के साथ तैयारी करने के लिए आप प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोर्स भी ले सकते हैं
    जिससे मार्गदर्शक के रूप में
    Adda247 के बेहतरीन Educators आपको
    गाइड कर सकें. 
    आप हमारी टेस्ट सीरीज़ में भी enroll कर सकते हैं जो हमारे experts’ faculty द्वारा डिज़ाइन किया गया है और
    जिसकी हेल्प से आप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Also Check,

ESIC UDC 2022: All detail

 

उम्मीद है कि आपको ये टिप्स
मदद करेंगे. अगर आपके मन में
ESIC UDC 2022 परीक्षा को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमैंट्स
सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *