How to crack the Competitive Exams
हमने अक्सर देखा है कि सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के मन में परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कई सवाल होते हैं जैसे कि क्या बिना कोचिंग के घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी की जा सकती है? क्या आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी हमें लिमिटेड सोर्स में परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए? किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए बेसिक क्या होने चाहिए?
स्टूडेंट्स के इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं जिन्हें आप हर परीक्षा में फॉलो करके अधिक मार्क्स के साथ – साथ Competitive Exam में 100% सफलता हासिल कर सकते हैं. आइए अब देखते हैं कि ये टिप्स कौन-से हैं-
जानिए प्रतियोगी परीक्षाओं को कैसे करें क्रैक, देखें 100% सफलता हासिल करने के टिप्स
- Set Your Goal- सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और इसे पाने के लिए आपके पास कितना समय हैंं. जैसे कई उम्मीदवार स्नातक से ही परीक्षाओं की तैयारी करने लगते हैं, ऐसे में उनके पास अन्य उम्मीदवारों से अधिक समय होता है किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक निर्धारित लक्ष्य की ओर सही मार्गदर्शन के साथ आप कम वक्त में ही अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
- Know Your Syllabus- लक्ष्य सेट करने के बाद अब बात आती है परीक्षा के सिलेबस की, क्योंकि बिना सिलेबस जाने आप किसी भी परीक्षा की तैयारी सही तरीके से नहीं कर सकते. सिलेबस को किसी पेपर पर नोट करके अपनी स्टडी टेबल या जहाँ आप पढ़ते हैं, वहाँ लगा लें जिससे पढ़ते वक्त सिलेबस आप की नज़रों के सामने रहे.
- Set Your Time-table- अब आपको ऐसा टाइम टेबल बनाना है जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं। ऐसा टाइम टेबल बिल्कुल न बनाएँ जिसे आप फॉलो न कर पाएँ। डेली करीब 8 घंटे पढ़ने के लिए निकले. जो उम्मीदवार जॉब के साथ पढ़ रहे हैं, वे प्रतिदिन न्यूनतम 3-5 घंटे पढ़ने के लिए निकालें तथा वीकएण्ड्स पर पढ़ने के लिए अधिक समय रखें। साथ ही ध्यान रखें कि परीक्षा में सफलता ज्यादा समय से नहीं बल्कि QUALITY पर निर्भर होती है.
- Self Management- हमेशा याद रखें कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आपका पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है, इसलिए परीक्षा की तैयारी करते समय नेगेटिव लोगों तथा नेगेटिव बातों से दूर रहें. इस वक्त आपके हाथ में सिर्फ आपकी मेहनत है, बाकी परीक्षा का परिणाम तो आपकी इसी मेहनत पर निर्भर करता है. आप जितना वक्त अपनी मेहनत को देंगे, परीणाम उतना ही अच्छा होगा.
- Regular Classes- आप चाहे ऑनलाइन क्लास लेते हों या फिर ऑफलाइन, आपका रेगुलर होना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आपका क्लास करने का तथा कोई विषय पढ़ने के एक रूटीन बन जाता है जो कि परीक्षा के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए बिना किसी ऐसी वजह के जो आप neglect नहीं कर सकते, आपको कोई भी क्लास छोड़नी नहीं चाहिए.
- Revision- पढ़ाई के साथ-साथ ही सबसे महत्वपूर्ण है Revision की क्योंकि बिना इसके आप आगे तो पढ़ते जाएँगे लेकिन पीछे का भूल जाएँगे. इसलिए अपने रूटीन में Revision को भी जगह दें.
- Previous Year Papers- पिछले वर्षों के पेपर्स देखने से आप परीक्षा का पैटर्न आसानी से समझ सकते हैं तथा परीक्षा में किस तरह के प्रश्न या किस टॉपिक से अधिक प्रश्न आते हैं, ये भी आपको पिछले सालों के पेपर्स देखने से पता चल जाएगा. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले एक बार पिछले वर्षों के पेपर्स जरूर देखें.
- Time-Bound Exercises and Mocks- आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके लिए आपको जितना समय दिया जाता है, उतने ही समय में आपको घर पर भी मॉक तथा क्विज़ देनी हैं जिससे आपको परीक्षा जैसा महौल मिल सके तथा आप रियल परीक्षा देते समय नर्वस नहीं होंगे.
- Clear Your Doubts- किसी भी टॉपिक में अगर कोई डाउट है तो उसे उसी वक्त या जितना जल्दी संभव हो सके, उतनी जल्दी क्लियर कर लेना है जिससे अगर उस टॉपिक से रिलेटेड आगे कुछ आता है तो आप समझ सकें.
- Focus and Self Determination- आपके लक्ष्य के प्रति आपकी लगन और मेहनत ही आपको सफलता की तरफ ले जाएगी. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपके पास लिमिटेड सोर्स हैं तो आप हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को ही याद कर लीजिए जो बचपन में अखबार बेचते थे लेकिन अपनी मेहनत के बल पर भारत के मिसाइल मैन बने तथा बाद में जिन्हें देश के पहले नागरिक होने की उपलब्धि मिली. ऐसे ही अनेक उदाहरण हमारे आसपास मौजूद हैं जिनके पास कुछ नहीं लेकिन वे फिर भी मेहनत कर रहें हैं.
ALSO CHECK,