Latest Hindi Banking jobs   »   How can I score good marks...

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में कैसे स्कोर करें अच्छे मार्क्स? (How Can I Score Good Marks in IBPS RRB clerk Exam?)

How Can I Score Good Marks in IBPS RRB clerk Exam?

उम्मीदवार आगामी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा (IBPS RRB Clerk exam) की तैयारी में पूरी तरह से समर्पित हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को उचित तैयारी रणनीति (Preparation Strategy) का पालन करना चाहिए क्योंकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) के लिए अब कम समय बचा हैं.

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में बहुत कम्पटीशन है क्योंकि इसकी कटऑफ बहुत अधिक जाती है इसलिए उम्मीदवारों को स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी होगी. इस पोस्ट में आगामी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2024 प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk 2024 Prelims Exam) के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए है जो उम्मीदवारो को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा (IBPS RRB Clerk exam) में अच्छे स्कोर के साथ क्रैक करने में मदद करेंगे.

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क तैयारी की रणनीति (Preparation Strategy for IBPS RRB Clerk)

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा 2024 (IBPS RRB Clerk exam 2024) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हम तैयारी की रणनीति प्रदान कर रहे है. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) को पास करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई रणनीति का सख्ती से पालन करना चाहिए.

  • चूंकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) में कम समय ही बचा हैं, इसलिए उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के उन विषयों पर अधिक ध्यान देना चाहिए जो ज्यादातर आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam of IBPS RRB Clerk) में पूछे जाते हैं.
  • एक सही स्टडी प्लान बनाएं, और उसके प्रति समर्पित रहें, मॉक पेपर में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए अधिक समय दें, और ग़लतियों को स्वीकार करें और उससे सीखें.
  • ध्यान रहे कि क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के टॉपिक की बुनियादी अवधारणाओं (Basic Concepts) आपकी उँगलियों पर होनी चाहिए.
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) में स्पीड और एक्यूरेसी सबसे अधिक मायने रखती है इसलिए बेसिक गणित (Basic Mathematics) के प्रश्नों का अभ्यास करें जो आपकी स्पीड को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा.
  • दैनिक आधार पर सेक्शनल मॉक के साथ-साथ फुल लेंथ मॉक का अभ्यास करें। केवल मॉक देना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका विश्लेषण करना अनिवार्य है। दोनों सेक्शन का विश्लेषण करें और अपने मज़बूत और कमज़ोर सेक्शन को जानें।
  • मॉक आपको वास्तविक परीक्षा का एहसास दिलाएगा और आप दबाव महसूस करेंगे क्योंकि आपको दिए गए समय सीमा के भीतर प्रश्नों को हल करना होगा। इससे आप दबाव में परीक्षा देना सीख जायेंगे।
  • अपने मज़बूत टॉपिक का लगातार समय अंतराल पर रिवीजन करें और कमजोर सेक्शन पर अधिक मेहनत करें। उस विशेष सेक्शन में अपनी कमजोरी का कारण जानें और उस पर कड़ी मेहनत करें।
  • सभी टॉपिक का नियमित रिवीजन करना आवश्यक है ताकि परीक्षा के समय एक भी अवधारणा (concept) आपके दिमाग से न निकले और भ्रम पैदा न करे।
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk prelims Exam) के दौरान उम्मीदवारों को 45 मिनट का समग्र समय प्रदान किया जाता है। उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी के बीच समझदारी से समय बांटना चाहिए।
  • कुछ उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा स्कोर इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें समय की जानकारी नहीं होती है और वे एक विशेष सेक्शन पर अधिक समय बिताते हैं जिसके कारण वे दूसरे सेक्शन पर समय नहीं दे पाते हैं। यह एक सामान्य ग़लती है जिससे बचना चाहिए।
  • या तो दोनों सेक्शन को समान समय दें या यदि आपका रीजनिंग सेक्शन मज़बूत है तो कम समय में रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें और उस अतिरिक्त समय को क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन को दें। ऐसा तब किया जा सकता है जब क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पार्ट पर आपकी कमांड अधिक हो।
  • परीक्षा के दौरान होने तनाव का अनुभव करने के लिए और मॉक टेस्ट को परीक्षा की तरह हल करें.
  • किसी विशेष प्रश्न पर अधिक समय न लगाएं क्योंकि इसमें केवल समय लगता है। यदि आपके पास समय बचता है तो ऐसे प्रश्नों को आख़िरी में हल करें.
Related Posts 
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Clerk Salary
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria
IBPS RRB PO Cut Off IBPS RRB Clerk Cut Off
IBPS RRB PO Previous Year Papers IBPS RRB Clerk Previous Year Papers
IBPS RRB Vacancy 2024 IBPS RRB Participating Banks 2024

pdpCourseImg

IBPS RRB PO Salary 2023 In Hand Salary, Allowance, Pay Scale and Job Profile |_80.1

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा में कैसे स्कोर करें अच्छे मार्क्स? (How Can I Score Good Marks in IBPS RRB clerk Exam?) | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए टिप्स कहाँ मिलेंगे?

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स इस पोस्ट में दिए गए हैं.