Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI...

RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स कैसे करें English Section की तैयारी (How can a Hindi Medium Student score good marks in English section?)

RBI Office Attendant Recruitment 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 के लिए हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स कैसे करें English Section की तैयारी (How can a Hindi Medium Student score good marks in English section?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) में जॉब करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए RBI इन परीक्षाओं का आयोजन 9 और 10 अप्रैल 2021 को करेगा. जैसे-जैसे RBI ऑफिस अटेंडेंट 2021 की परीक्षा पास आती जा रही है सभी स्टूडेंट्स के मन में कई सवाल आते होंगे, और जिनमें से एक सवाल बहुत ध्यान देने वाला है और वो सवाल है कि हिंदी मीडियम (Hindi Medium) के स्टूडेंट्स English सेक्शन में अच्छा स्कोर कैसे कर सकते हैं? किसी भी एग्जाम में अंग्रेजी सेक्शन में किया अच्छा स्कोर, आपकी सफलता को तय करने मदद कर सकता है। आज हम बैंकिंग परीक्षाओं (SBI, RBI, RRB, IBPS, आदि) को देखें या SSC, UPSC, स्टेट PSC और इंश्योरेंस परीक्षाओं (LIC, GIC, NIACL, आदि) को देखें, हर जगह अंग्रेजी विषय के कुछ सवाल आते ही हैं। वो स्टूडेंट्स जिन्होंने हिंदी माध्यम से अपनी पढ़ाई की है, उनके उनके लिए इंग्लिश सेक्शन अक्सर थोड़ा मुश्किल होता है।


इस सवाल को ध्यान रखते हुए हम आज इसी हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स कैसे करें English Section की तैयारी कर सकते है पर चर्चा करेंगे। हर परीक्षा का अलग पैटर्न होता है इसलिए हर परीक्षा में अंग्रेजी विषय के प्रश्नों और अंक की मात्रा कम-ज़्यादा होती है। कुछ परीक्षाओं जैसे SBI PO & क्लर्क, IBPS PO & क्लर्क आदि में अंग्रेजी सेक्शन के लिए आपके पास सिर्फ 20 मिनट का समय होता है और आपको उस निर्धारित समय में 30 प्रश्नों को हल करना होता है। हिंदी माध्यम के स्टूडेंट्स के लिए ये निर्धारित समय कई बार मुश्किलें लेकर आता है लेकिन मेहनत और लगन से आप भी अंग्रेजी में एक अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

Syllabus of English Section-

आइये सबसे पहले देखते हैं कि अंग्रेजी विषय के कौन से main topics हैं-

  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Spotting Errors
  • Sentence Correction
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Vocabulary- Synonyms/Antonyms, etc.
Strategy-

अंग्रेजी की तैयारी करते समय नीचे दी गई बातों को ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं-
1. Starting from base- सबसे पहले आपको अपने बेसिक पर काम करना होगा क्योंकि इस सेक्शन के सभी चैप्टर्स को आप सिर्फ इस एक क़दम (step) से काफ़ी हद तक सॉल्व कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रामर के नियमों को ध्यान से समझना होगा। इन्हें याद करने की कोशिश मत करिए। एक नियम पढ़ने के बाद अपने मन से उसी नियम को लेकर कुछ वाक्य बनाए और अपनी नोटबुक में लिख लें। साथ ही ग्रामर का नियम भी लिखें जिससे रिवाइज़ करते समय आपको याद रहे कि ये वाक्य किस नियम पर काम करते हैं।
2. Reading Habit- आपको अपनी पढ़ने की आदत (reading habit) पर भी काम करना होगा। शुरुआत में संपादकीय कॉलम (Editorial) न पढ़ के कुछ कहानियों की किताबें पढ़ें जैसे- The Old man and the Sea- Ernest Hemmingway, The Giver- Lois Lowry, To Kill a Mockingbird- Harper Lee आदि। आप किताबों का चयन अपने हिसाब से भी कर सकते हैं। हिंदी माध्यम के स्टूडेंट्स को शुरू में एडिटोरियल पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं आता इसलिए ऐसी किताबों से शुरुआत करिए जो आपको कुछ सीखने को भी दें और आपकी रीडिंग हैबिट को भी बढ़ाएँ। जब रीडिंग हैबिट बनने लगे तो आप एडिटोरियल पर ध्यान दीजिए।
3. Vocabulary Building- इन दोनों पॉइंट्स के बाद जो तीसरा महत्वपूर्ण पॉइंट है, वो है शब्दावली (Vocabulary)। वोकैबुलरी के लिए आपको रोज नियम से शब्द और उनके अर्थ लिखने होंगे। इन शब्दों के साथ आपको उनके पर्यायवाची (synonym) तथा विलोम (antonym) भी लिखने हैं। वर्ड्स को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है उन्हें अपने शब्दों में ढाल लेना। उदाहरण के लिए-
Eloquent – Means Fluent or having a skillful way with words.
अब आप इसे अपने शब्दों में ऐसे याद कर सकते हैं कि मुझे तो बहुत Eloquent (अच्छा) तरीका आता है लोगों से बात करने का।
इस तरह से हर शब्द के साथ एक-दो वाक्य बनाइए, जो आपको याद रहें। आप दिन में एक समय निर्धारित कर लीजिये कि आपको लगभग 30 मिनट Vocabulary को देने हैं। उस वक़्त में आपको पुराना लिखा हुआ एक बार पढ़ना है और फिर आगे लिखना है। Vocabulary के लिए आप Adda247 app पर उपलब्ध क्विज़ भी कर सकते हैं।
4. Problem Solving Skill- ये शुरू में आपको कठिन लगेगा क्योंकि आपने अभी ग्रामर के नियम और Vocabulary पर ध्यान देना शुरू किया है लेकिन हर काम शुरू में मुश्किल ही होता है। याद करिए कि जब आपने बचपन में लिखना शुरू किया था तो कितनी प्रैक्टिस करनी होती थी हर अक्षर और हर नियम को याद करने में। ऐसा ही यहाँ भी होगा पर बचपन से कुछ आसान क्योंकि इनमें से कई नियम आपने पहले ही पढ़ें हैं, बस उनका प्रयोग नहीं किया है। शुरू में मार्क्स चाहे कैसे भी आएँ, आप हार मत मानियेगा। वो कहते हैं न कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, आपकी भी नहीं होगी लगन और मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहिए। अंग्रेजी के सेक्शनल पेपर के लिए आप Adda247 app की मदद ले सकते हैं।

Also Check,