State Bank of India: History and Why SBI is the best bank in the industry
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसकी स्थापना 1 जुलाई, 1955 को हुई थी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया विश्व का 43वां सबसे बड़ा बैंक है। 2020 में जारी की गई Fortune Global 500 List of the World’s Biggest Corporations की लिस्ट में SBI 221वें स्थान पर था और ये इस सूची में आने वाला एकमात्र भारतीय बैंक है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
- मुख्यालय- मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
- चेयरमैन- दिनेश कुमार खारा (अक्टूबर, 2020 से)
- कुल ब्राँच- 22,141 (सम्पूर्ण विश्व में)
- वेबसाइट– sbi.co.in
- लोगो- SBI का लोगो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID) अहमदाबाद के द्वारा तैयार किया गया था और इसका डिज़ाइन गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी झील “कंकरिया झील” प्रेरित है।
- टैगलाइन- बड़े बैंक के बड़े फ़ायदे
History
2 जून, 1806 को कलकत्ता में “बैंक ऑफ़ कलकत्ता” की स्थापना की गई थी, जिसका 1809 में नाम बदल कर “बैंक ऑफ़ बंगाल” कर दिया गया। उस समय तीन प्रेसिडेंसी बैंक थे जिनका नाम – बैंक ऑफ़ बंगाल, बैंक ऑफ़ मद्रास तथा बैंक ऑफ़ बॉम्बे था। 28 जनवरी, 1921 को इनका विलय कर के “इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया” की नींव पड़ी।
1951 में आयी पहली पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बैंकिंग संस्था की गाँवों में आवश्यकता महसूस हुयी जिसके बाद 1 जुलाई, 1955 को इम्पीरियल बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया किया गया और इस नए सरकारी बैंक की स्थापना, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1955 के अंतर्गत की गई। साल 1955 में ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (सब्सिडी एक्ट) पास हुआ और अक्टूबर, 1955 में “स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद” इसका पहला सहयोगी बैंक बनाया गया।
अन्य सहयोगी बैंक-
- स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर
- स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर
- स्टेट बैंक ऑफ़ जयपुर
- स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र
- स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर
- स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर
- भारतीय महिला बैंक
1 अप्रैल, 2017 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में इन सभी सहयोगी बैंकों का विलय कर दिया गया।
Why State Bank of India is the best in the Banking Industry?
1. SBI बैंकिंग क्षेत्र में सबसे तेज आगे बढ़ने वाला बैंक है।
2. यहाँ आपको एक टीम के रूप में काम करने का बेहतरीन मौका मिलता है।
3. हर 2-3 साल के बीच ट्रांसफर होने से आपको भारत तथा विश्व की संस्कृति जानने के साथ ही अलग-अलग परिस्थिति में काम करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
4. हर 3-4 साल में प्रमोशन पाने का अवसर।
5. अन्य बैंकिंग संस्थाओं के मुकाबले बेस्ट सैलरी पैकेज।
Also Check,
- SBI PO 2021 Notification: जानिये Exam Date, पदों की संख्या, योग्यता, कटऑफ, सिलेबस की संपूर्ण जानकारी
- एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021: क्या SBI क्लर्क क्लियर करना आसान है? (Is SBI Clerk Easy to Crack? Know the Answer)
- SBI PO Recruitment 2021: अभी से Target करें SBI. ऐसे होगा SBI PO 2021 क्लियर. आने वाला है एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन (How to Target SBI PO 2021- Notification is expected soon)