IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
1. 1. घोर अमावस्या की रात्रि के अंधकार को
य. अन्धकार को ज्ञान, आशा
र. जिस तरह खिलखिलाती दीपावली दूर कर
ल. देती है उसी तरह मनुष्य के निराशा व दुःख के
व. और सुख की
6. दीप रश्मियां दूर कर देती हैं।
(a) र ल य व
(b) व य ल र
(c) य व र ल
(d) ल र व य
(e) इनमें से कोई नहीं
2. 1. पुरातन युग में व्यापारी जलयानों में बैठकर
य. पर्व पर वे अपने घर वापस आकर
र. सागर पार जाया करते थे और अपनी
ल. परिवार के सदस्यों के साथ
व. व्यापारिक यात्रा के बाद दीपावली के शुभ
6. मिलकर आनन्दोत्सव मनाया करते थे।
(a) व र ल य
(b) य ल र व
(c) ल य व र
(d) र व य ल
(e) इनमें से कोई नहीं
3. 1. सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचन्द ने उर्दू में कलम उठाई,
य. दस उपन्यास और
र. 300 कहानियां लिखकर
ल. आए और उच्च कोटि के
व. किन्तु बाद में हिन्दी के क्षेत्र में
6. हिन्दी साहित्य को अमर बनाया।
(a) य र व ल
(b) र व य ल
(c) व ल य र
(d) ल य र व
(e) इनमें से कोई नहीं
4. 1. शिक्षित पत्नी के अभाव में अधिकांश
य. परिवार इस युग में नरक
र. कारण ही भारतीय संस्कृति दिन-दिन
ल. के समान बन रहे हैं और
व. सच्च सहयोग न मिलने के
6. अवनति की ओर जा रही है।
(a) र व य ल
(b) य ल व र
(c) व ल र य
(d) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
5. 1. दीपावली के पुनीत पर्व पर
य. अन्यथा यह असाध्य रोग भावी
र. दर्दनाक जुए का अन्त करना चाहिए
ल. साथ जुडे़ हुए
व. गणेश-लक्ष्मी की पूजा के
6. पीढ़ियों के लिए कष्टदायक होगा।
(a) व ल र य
(b) र य ल व
(c) य ल र व
(d) ल व र य
(e) इनमें से कोई नहीं
6. 1. बालक कृष्ण की नाना प्रकार की
य. मक्खन लपेटना, आदि
र. से चलना, लड़खड़ाना, मुख पर
ल. क्रीड़ाओं का, नन्हें-नन्हें पाँव पर
व. बातों का चित्रण सूर न बड़े
6. अनूठे ढंग से किया है।
(a) ल र य व
(b) व र य ल
(c) य ल व र
(d) र य ल व
(e) इनमें से कोई नहीं
7. 1. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय समूचे देश में व्याप्त
य. विषम परिस्थितियों के साथ जूझने
र. के लिए जननायक जवाहरलाल नेहरू
ल. ने कांटों के ताज को अपने
व. सिर पर धारण कर के
6. प्रधान मन्त्री के पद को सुशोभित किया।
(a) य र ल व
(b) ल व य र
(c) र ल व य
(d) व य र ल
(e) इनमें से कोई नहीं
8. 1. परतन्त्रता के बाद जब
य. प्राणीमात्र में एक नई चेतना
र. का उदय होता है क्योंकि
ल. स्वतंत्रता मानव की जन्मजात
व. स्वतंत्रता मिलती है, तो
6. प्रवृत्ति तथा बुनियादी आवश्यकता है।
(a) र ल व य
(b) व य र ल
(c) य र ल व
(d) ल व य र
(e) इनमें से कोई नहीं
9. 1. स्वतन्त्रता दिवस हमारे लिए सबसे महत्त्वपूर्ण
य. भेदभाव को विस्मृत कर के
र. राष्ट्रीय पर्व है क्योंकि इस दिन हिन्दू
ल. मुसलमान, सिक्ख और ईसाई
व. आदि सभी सम्प्रदाय
6. एक साथ मिल कर इस पर्व को मनाते हैं।
(a) ल व य र
(b) य र ल व
(c) व य र ल
(d) र ल व य
(e) इनमें से कोई नहीं
10. 1. समाज की उन्नति के लिए यह अत्यन्त
य. इन उद्देश्यों के अनुसार ही
र. पाठ्क्रम, शिक्षा पद्धति और विद्यालय
ल. आवश्यक है कि शिक्षा में उचित
व. उद्देश्यों को अपनाया जाए और
6. संगठन की व्यवस्था की जाए।
(a) य र ल व
(b) व य र ल
(c) ल व य र
(d) र ल व य
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी