IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
निर्देश (प्रश्न 1 से 15): निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए पांच विकल्पों में से अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ज्ञात कीजिए.
1. सीमा का अनुचित उल्लंघन
(a) अनुक्रमण
(b) अतिक्रमण
(c) अधिक्रमण
(d) अधिकृत
(e) इनमें से कोई नहीं
2. इन्द्रियों की पहुँच से बाहर
(a) अतीन्द्रिय
(b) इतिन्द्रिय
(c) अदृश्य
(d) दृश्यपूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
3. जो दबाया न जा सके
(a) अदम्भ
(b) अनुदम्य
(c) अदम्य
(d) अनियंत्रित
(e) इनमें से कोई नहीं
4. वह पत्र, जिसमें किसी को कोई काम करने का अधिकार दिया जाये
(a) अधिसूचना
(b) अधिपत्र
(c) सूचनापत्र
(d) अध्यादेश
(e) इनमें से कोई नहीं
5. किसी सभा, संस्था का प्रधान
(a) कुलपति
(b) उपाध्यक्ष
(c) अध्यक्ष
(d) राज्यपाल
(e) इनमें से कोई नहीं
6. जिसका आदर न किया गया हो
(a) अनाद्यत
(b) अपरिहार्य
(c) अनाहूत
(d) अनादर
(e) इनमें से कोई नहीं
7. जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके
(a) प्रतिवर्चनीय
(b) अनुवर्चनीय
(c) विवर्चनीय
(d) अनिवर्चनीय
(e) इनमें से कोई नहीं
8. किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता
(a) अंशदान
(b) अनुदान
(c) ऋण
(d) छात्रवृत्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
9. जिसका कोई निश्चित घर न हो
(a) अनिकेत
(b) अचिकेत
(c) अनुग्रहित
(d) अपरिग्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
10. जो मापा न जा सके
(a) मापक
(b) अनगिनत
(c) अपरिमेय
(d) अक्रमागत
(e) इनमें से कोई नहीं
11. जो काव्य, संगीत आदि का रस न ले
(a) नीरस
(b) अरसिक
(c) सारिका
(d) क्षुधातुर
(e) इनमें से कोई नहीं
12. महल का भीतरी भाग
(a) गलियारा
(b) चौक
(c) छावनी
(d) अन्तःपुर
(e) इनमें से कोई नहीं
13. गुरू के समीप रहनेवाला विद्यार्थी
(a) अन्तेवासी
(b) त्रिवेदी
(c) दर्शनाभिलाशी
(d) शिष्य
(e) इनमें से कोई नहीं
14. जो सदा से चलता आ रहा है
(a) अनवरत
(b) शाश्वत
(c) सामयिक
(d) सर्वव्यापक
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जिसके पास कुछ न हो
(a) अचिकेतन
(b) अर्किचन
(c) अन्त्त्यज
(d) अवैतनिक
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी