IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
………(1)……….. का काम मांग तथा मांग की पूर्ति के नियमों का पता लगाना है। मांग को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न ………(2)………. का प्रयोग होता है। कोई व्यापार करके दूसरों की मांग पूरी करता है। कोई उद्योग धंधे से, कोई ………….(3)………… करके। ये व्यापार, उद्योग धंधे, मजदूरी ……….(4)……….. पर्यावरण से निश्चित होते हैं। अगर किसी जगह कच्चा माल है, जूट, कोयला, लोहा, नमक आदि है तो वहां उनके कारखाने खुल जाते हैं कोयले की खानें खुद जाती हैं हजारों और लाखों की संख्या में मजदूर वहां आ ……….(5)……….. है।
1. (a) सरकार
(b) बाजार
(c) व्यापारी
(d) अर्थशास्त्र
(e) इनमें से कोई नहीं
2. (a) साधनों
(b) उपायों
(c) मार्गों
(d) तरीकों
(e) इनमें से कोई नहीं
3. (a) परिश्रम
(b) हरामखोरी
(c) मजदूरी
(d) चोरी
(e) इनमें से कोई नहीं
4. (a) सामाजिक
(b) समाजशास्त्रीय
(c) रासायनिक
(d) भौगोलिक
(e) इनमें से कोई नहीं
5. (a) टिकते
(b) टपकते
(c) धमकते
(d) बसते
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश ( 6 से 15 तक):- नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या में दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थन को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चयन करना है।
मनुष्य सभी वस्तुओं का प्रतिमान है। केवल उसी की प्रकृति ऐसी है जिसमें पदार्थ से लेकर परमात्मा तक के प्रकृत स्वरूप के प्रत्येक स्तर का समावेश होता है। मनुष्य अपने …………(6)………….. शरीर से अपने आप को पृथक् कर सकता है और एक …………(7)………….चेतना को प्राप्त कर सकता है जो उसके ………….(8)………… आत्म तत्व की प्रकृत दिशा है। अनवरत अभ्यास एवं ………..(9)…………. के द्वारा मनुष्य चाहे तो स्वयं को अपनी विशुद्ध सत्ता तक, अथवा उस कर्ता तक जो अपने को सबसे ………….(10)……….. करता है, ले जा सकता है और उस व्यवधान हीनता तथा …………(11)…………. की स्थिति में पहुंच सकता है, जिसमें जाकर सब ………….(12)………… समाप्त हो जाते हैं। …………(13)……….. धर्म का यह मूलभूत सत्य है कि हमारी आत्मा अपने ………….(14)………….. रूप में परमात्मा ही है। मनुष्य का लक्ष्य है आत्मा के इस परमात्म रूप का ………….(15)………. करे और प्रबुद्ध होकर अपने को वही समझने लगे। यह समझना मनुष्य को ‘एकोऽहं बहुस्याम्’ की स्थिति में पहुंचा देगा।
6. (a) पंचभौतिक
(b) आधिभौतिक
(c) आध्यात्मिक
(d) आधिदैविक
(e) इनमें से कोई नहीं
7. (a) विद्युत
(b) विषम
(c) विरूद्ध
(d) विशुद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं
8. (a) अनिवासी
(b) अविकारी
(c) अविनीत
(d) अविघ्नम्
(e) इनमें से कोई नहीं
9. (a) संशय
(b) संभव
(c) संयम
(d) समय
(e) इनमें से कोई नहीं
10. (a) प्रतिबिम्बित
(b) प्रतिष्ठित
(c) विशिष्ट
(d) परिचालित
(e) इनमें से कोई नहीं
11. (a) एकपद
(b) एकत्व
(c) एकतरा
(d) उपेन्द्र
(e) इनमें से कोई नहीं
12. (a) उद्वेग
(b) उपेन्द्र
(c) उदक
(d) उत्थान
(e) इनमें से कोई नहीं
13. (a) आस्थापित
(b) आदित्य
(c) आतित्थम्
(d) आध्यात्मिक
(e) इनमें से कोई नहीं
14. (a) वार्तिक
(b) वार्षिक
(c) वास्तविक
(d) वाचिक
(e) इनमें से कोई नहीं
15. (a) उद्योग
(b) अन्वेषण
(c) सर्वेक्षण
(d) निरर्थक
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी