Upcoming Government Exam 2025 के लिए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों छात्रों के लिए हिंदी भाषा एक ऐसा विषय है जो स्कोर बढ़ाने में मदद करता है। खासकर SSC, UPSC, RRB, UPSSSC, CTET, TET, Police और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं में हिंदी भाषा से जुड़े प्रश्न नियमित रूप से पूछे जाते हैं।
इस लेख में हम जानेंगे आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिंदी भाषा के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की फ्री PDF दी है, जो अक्सर पूछे जाते हैं और बार-बार दोहराए जाते हैं।
परीक्षा में हिंदी से पूछे जाने वाले प्रमुख टॉपिक्स:
- व्याकरण (Grammar)
- पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
- विलोम शब्द (Antonyms)
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- वाक्य संशोधन
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- शुद्ध-अशुद्ध वाक्य
- संधि और समास
- लिंग, वचन, कारक इत्यादि
हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Expected in 2025 Exams)
🔹 पर्यायवाची शब्द:
- अग्नि का पर्यायवाची – अग्नि, ज्वाला, अनल
- जल का पर्यायवाची – पानी, अम्बु, नीर
🔹 विलोम शब्द:
- दयालु – निर्दयी
- सत्य – असत्य
🔹 मुहावरे और अर्थ:
- नाक में दम करना – बहुत परेशान करना
- हाथ-पैर फूलना – घबराना
🔹 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द:
- जो मर चुका हो – मृत
- जिसे कभी माफ़ न किया जाए – अक्षम्य
🔹 शुद्ध-अशुद्ध:
- अशुद्ध: मुझे किताब देना है।
शुद्ध: मुझे एक किताब देनी है। - अशुद्ध: वह वहां नही गया।
शुद्ध: वह वहां नहीं गया।
Hindi Language Important Questions for Upcoming Government Exams 2025
उदहारण के लिए हिंदी भाषा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न नीचे प्रश्न दिए गए है, इसके बाद हिंदी भाषा के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की PDF डाउनलोड लिंक भी दिया गया है-
Q1. पृथ्वी के __________ तंत्र के संतुलन के लिए भी जल काफी महत्वपूर्ण है।
(a) आर्थिक
(b) वैज्ञानिक
(c) अनुवांशिक
(d) पारिस्थितिकी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. केंद्र और राज्य के मतभेद का मामला बहुत ………….है।
(a) संदेहास्पद
(b) विवादास्पद
(c) परिहासास्पद
(d) उपहासास्पद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शुद्ध वर्तनी का चयन करें
(a) सन्घर्ष
(b) संघर्ष
(c) संगर्श
(d) संघर्श
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 10 जनवरी को
(b) 10 जुलाई को
(c) 14 सितंबर को
(d)14 दिसंबर को
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(a) विपरीतार्थक
(b) अनेकार्थक
(c) समानार्थक
(d) प्रयोगात्मक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. ‘विस्मित’ का उपयुक्त अर्थ होगा :
(a) हैरान
(b) भूला हुआ
(c) परेशान
(d) बिछड़ा हुआ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. राजभाषा आयोग का गठन पहली बार किसकी अध्यक्षता में हुआ था ?
(a) बाल गंगाधार तिलक
(b)बाल गंगाधर खेर
(c) सी. राजगोपालचारी
(d) जुगल किशोर शुक्ल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. शुद्ध वर्तनी का चयन करें –
(a) लहूलूहान
(b) लहुलूहान
(c) लहुलुहान
(d) लहूलुहान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव है?
(a) दिन
(b) कपास
(c) स्कन्ध
(d) अंधकार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सर्वनाम का सही प्रयोग नही हुआ है?
(a) बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गई
(b) हम मतदान नहीं करेंगे
(c) जो परिश्रम करते हैं, वह सुखी रहते हैं।
(d) तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं?
(e) इनमें से कोई नहीं
Hindi Language Important Questions PDF for Upcoming Government Exams 2025
अगर आप 2025 की किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो नीचे दिए लिंक से फ्री हिंदी प्रैक्टिस सेट और PDF डाउनलोड करें –
Upcoming Government Exam 2025 के लिए हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न
तैयारी की टिप्स:
- डेली 10–15 हिंदी प्रश्न हल करें
- पुराने सालों के पेपर देखें
- मॉक टेस्ट में हिंदी सेक्शन को प्राथमिकता दें
- NCERT कक्षा 6–10 की हिंदी किताबें जरूर पढ़ें
- हिंदी व्याकरण की रुल-बेस्ड नोट्स तैयार करें
इन्हें भी पढ़ें
IBPS Hindi Officer 2025 भर्ती – आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
IBPS SO 2025: भर्ती नोटिफिकेशन
IBPS RRB 2025: IBPS RRB नोटिफिकेशन
Click Below Links for Best Study Material