Latest Hindi Banking jobs   »   Haryana TET Admit Card 2025

HTET Admit Card 2025 Out @bseh.org.in, HTET एडमिट कार्ड हुए जारी – यहां करें डाउनलोड

हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड लिंक एक्टिव

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थी अब HTET एडमिट कार्ड 2025 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त और 1 सितंबर 2025 को तीनों स्तरों (Level-1, Level-2, Level-3) पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तिथि व समय की सही से चेक करें.

HTET Admit Card 2025 Out

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा HTET 2025 परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा तीनों स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी—

  • लेवल 1: प्राथमिक शिक्षक (PRT)

  • लेवल 2: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – कक्षा 6 से 8 तक

  • लेवल 3: स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)

HTET परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जैसे ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, उम्मीदवार अब अपने रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम सेंटर का पता, और परीक्षा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देशों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

HTET Call Letter 2025: Overview

HTET Exam Admit Card 2025
Conducting Body Board of School Education, Haryana
Exam Name HTET 2025
Level of Exam State Level
Category Admit Card
Levels of Exam Level 1: PRT, Level 2: TGT, Level 3: PGT
Admit Card Release Status Released
Admit Card Release Date 22 July 2025
Admit Card Download Notice Click Here
Proforma SPL-1, SPL-2 & Appendix -G for HTET Download PDF
HTET Exam Date 30 July and 31 July 2025
Official Website https://bseh.org.in/

HTET Admit Card 2025 Download Link

BSEH HTET Admit Card 2025 के लिए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार लॉगिन करके अपना हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे एडमिट कार्ड की एक स्पष्ट और प्रिंट की गई प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाएं। बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए अंतिम समय की किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करना सुनिश्चित करें-

Haryana HTET Admit Card Download link (Active Now)

HTET Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  1. आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं

  2. “HTET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें

  3. अपना पंजीकरण नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें

  4. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा — उसे डाउनलोड करें और प्रिंट लें

HTET 2025 में ले जाने योग्य दस्तावेज़

  • एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी

  • एक वैध फोटो ID प्रूफ (Aadhar Card, Voter ID, Passport आदि)

  • हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो (यदि आवश्यक हो)

Test Prime

FAQs

HTET Admit Card 2025 कब जारी हुआ?

HTET एडमिट कार्ड 23 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

HTET 2025 की परीक्षा तिथि क्या है?

HTET 2025 परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

HTET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से लॉगिन कर अपने HTET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: