Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Quiz : 05 दिसम्बर...

General Awareness Quiz : 05 दिसम्बर 2020 | Padma Awardees 2020

General Awareness Quiz : 05 दिसम्बर 2020 | Padma Awardees 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –    Padma Awardees 2020

Q1. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 में पद्म विभूषण नहीं दिया गया है?

(a) जॉर्ज फर्नांडीस

(b) सर अनिरुद्ध जुगनथ

(c) सैयद मुअज्जम अली

(d) MC मैरीकॉम

(e) छन्नूलाल मिश्रा

IBPS Clerk Exam Analysis 2020: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट 1, 2 और 3 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा (5 दिसम्बर)


Q2.  भारतीय नागरिकों को विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधि में किए उनके विशिष्ट योगदान को चिन्हित करने के लिए किस वर्ष पद्म पुरस्कार की शुरुआत की गई थी?

(a)1947

(b)1949

(c)1950

(d)1954

(e)1962


Q3. यह पुरस्कार आमतौर पर हर साल मार्च/अप्रैल के महीने में भारत के __________ द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

(a) प्रधान मंत्री

(ख) राष्ट्रपति

(ग) उपराष्ट्रपति

(d) मुख्य न्यायाधीश

(e) उपरोक्त में से कोई


Q4. डॉ. सेरिंग लैंडौल (Tsering Landol) को साल 2020 में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है-

(a) मेडिसिन

(b) सामाजिक कार्य

(c) साहित्य और शिक्षा

(d) व्यापार और उद्योग

(e) सामाजिक कार्य


Q5. जार्ज फर्नांडीस को वर्ष 2020 में पद्म विभूषण दिया गया है-

(a) व्यापार और उद्योग

(b) अन्य-आध्यात्म

(c) कला

(d) खेल

(e) सामाजिक कार्य


Q6. वर्ष 2020 में राष्ट्रपति द्वारा कितने पद्म पुरस्कारों को दिए जाने की मंजूरी दी गई है?

(a)129

(b)141

(c)136

(d)154

(e)163


Q7. इस साल यानि 2020 में कितने पद्म भूषण पुरस्कार दिए गए है?

(a)12

(b)14

(c)16

(d)18

(e)20


Q8. रानी रामपाल, जिन्हें खेल के क्षेत्र में पद्मश्री 2020 दिया गया है। वह किस राज्य से है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मणिपुर

(c) तेलंगाना

(d) हरियाणा

(e)हिमाचल प्रदेश


Q9. वर्ष 2020 में कितने पद्म विभूषण पुरस्कार दिए गए है? 

(a)5

(b)7

(c)9

(d)11

(e)13


Q10. पद्म पुरस्कार किन क्षेत्र/क्षेत्रों में प्रदान किए जाते हैं?

(a) कला

(b) विज्ञान और इंजीनियरिंग

(c) साहित्य और शिक्षा

(d) सामाजिक कार्य

(e) उपरोक्त सभी


Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है?

(a) पद्म भूषण

(b) पद्म श्री

(c) पद्म विभूषण

(d) भारत रत्न

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q12. वर्ष 2020 में कितने लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है?

(a)112

(b)116

(c)118

(d)120

(e)122


Q13. निम्नलिखित में से किस अभिनेत्री को पद्मश्री पुरस्कार 2020 दिया गया है?

(a) दीया मिर्जा

(b) कंगना रनौत

(c) प्रियंका चोपड़ा

(d) दीपिका पादुकोण

(e) शिल्पा शेट्टी कुंद्रा


Q14.निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी गलत है?

(a) अरुण जेटली-पद्म विभूषण

(b) सुषमा स्वराज-पद्म विभूषण

(c) बालकृष्ण दोशी-पद्म भूषण

(d) सर अनिरुद्ध जुगनौत-पद्म भूषण

(e) करण जौहर-पद्म श्री


Q15. निम्नलिखित में से किस संगीतकार को पद्म श्री 2020 पुरस्कार दिया गया है?

(a) शंकर-एहसान-लॉय

(b) पंडित भजन सोपोरी

(c) एआर रहमान

(d) अमाल मल्लिक

(e) अदनान सामी



ANSWER KEY


S1.Ans.(c)

Sol.Syed Muazzem Ali has not received the Padma Vibhushan 2020.

He has has received Padma Bhushan award 2020 in the field of Public Affairs.

S2.Ans.(d)

Sol.Padma Awards were instituted in 1954 to be awarded to citizens of India in recognition of their distinguished contribution in various spheres of activity including the arts, education, industry, literature, science, sports, medicine, social service and public affairs. It has also been awarded to some distinguished individuals who were not citizens of India but did contribute in various ways to India.

S3.Ans.(b)

Sol.The awards are presented by the President of India usually in the month of March/April every year where the awardees are presented a Sanad (certificate) signed by the President and a medallion.

S4.Ans.(a)

Sol.Dr. Tsering Landol has received the Padma Bhushan award 2020  in the field of Medicine.

S5.Ans.(e)

Sol.George Fernandes has received the Padma Vibhushan 2020 in the field of Public Affairs.

S6.Ans.(b)

Sol.In 2020, the President of India has approved conferment of 141 Padma Awards.

S7.Ans.(c)

Sol.Total 16 Padma Bhushan awards has been given in 2020.

S8.Ans.(d)

Sol.Rani Rampal has received Padma shree 2020 in the field of sports. she belongs to Haryana.

S9.Ans.(b)

Sol.Total 7  Padma vibhushan awards has been given in 2020.

S10.Ans.(e)

Sol.All of the above

S11.Ans.(c)

Sol.The Padma Vibhushan is the second-highest civilian award of the Republic of India, after the Bharat Ratna. 

S12.Ans.(c)

Sol.Total 118 has been given Padma shree awards 2020.

S13.Ans.(b)

Sol.Kangna Ranaut  has received Padma Shree award 2020.

S14.Ans.(d)

Sol.Sir Anerood Jugnauth-Padma Vibhushan

S15.Ans.(e)

Sol.Adnan Sami has received Padma shree award 2020.

Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Mains 2020:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

General Awareness Quiz : 05 दिसम्बर 2020 | Padma Awardees 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

General Awareness Quiz : 05 दिसम्बर 2020 | Padma Awardees 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1