Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 :...

NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 : Top 50 Questions of General Awareness (प्रैक्टिस सेट)

NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 : Top 50 Questions of General Awareness (प्रैक्टिस सेट) | Latest Hindi Banking jobs_3.1



General Awareness Practice Set for NABARD Office Attendant Mains 2020– NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा. जो स्टूडेंट्स मेंस परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके पास अब बहुत कम समय शेष है, ऐसे में आपको पूरा फोकस अपनी प्रिपरेशन पर रखना चाहिए. तैयारी को फाइनल टच देने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है, इसीलिए हम यहाँ आपकी प्रैक्टिस में हेल्प करने के लिए. सामान्य जागरूकता का प्रैक्टिस सेट दे रहे हैं. जिसमें जनरल अवेयरनेस के Important Question शामिल किये गए हैं. NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020  परीक्षा में सामान्य जागरूकता 150 अंकों में से 50 अंकों की भूमिका निभाता है. इसीलिए इस टॉपिक पर अच्छी पकड़ बहुत जरुरी है. प्रत्येक अंक आपको सक्सेस की तरफ एक कदम आगे बढाता है इस लिए आपको इन प्रश्नों से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए, जिससे अच्छा प्रदर्शन कर सकें. नाबार्ड ने NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी डाउनलोड करें.


NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स पैटर्न

सेक्शन 
प्रश्नों की संख्या 
अधिकतम अंक 
अवधि 
Quantitative Aptitude
35
35

Reasoning
35
35

English Language
30
30

General Awareness
50
50

Total
150
150 
Composite Time of 120 minutes

NABARD Office Attendant Mains 2020 : GA प्रैक्टिस सेट अभी PDF (Questions) डाउनलोड करें


आपको NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 के लिए Adda247 द्वारा प्रदान किये गए  General Awareness Practice Set से अभ्यास क्यों करना चाहिए?

  • यह हाल ही में आयोजित बैंकिंग परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर तैयार किया गया है.
  • इस PDF में मौजूद प्रश्न परीक्षा स्तर के हैं.
  • ये प्रश्न हमारे Subjects experts द्वारा अपडेटेड बैंकिंग पैटर्न के आधार पर तैयार किये  गए हैं.
  •  ये प्रश्न, प्रश्नों के विभिन्न type को ध्यान में रख कर तैयार किये  गए हैं.


 यह आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता है?

  • अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
  • आपके प्रैक्टिस में आपकी हेल्प करेंगे.
  • यह detailed solution दिए जाते हैं तो आपको सिखने को भी मिलेगा.
  • इसका  अभ्यास आप कभी भी कही भी कर सकते हैं अपनी सुविधा के अनुसार.

इसकी मदद से आपको परीक्षा को क्रैक करने में मदद मिलेगी. आप mocks से पहले प्रैक्टिस इन pdf की मदद से कर सकते हैं. इसकी मदद से आप इस टॉपिक में अच्छी कमांड पा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपकी तैयारी में यह मददगार साबित होगा.