Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Office Attendant Mains Admit Card...

NABARD Office Attendant Mains Admit Card 2020: @nabard.org पर जाकर करें डाउनलोड

NABARD Office Attendant Mains Admit Card 2020: @nabard.org पर जाकर करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_2.1
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने अपनी अधिकारिक  वेबसाइट 
nabard.org पर NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने ऑफिस अटेंडेंट की प्रीलिम्स परीक्षा में Qualify किया है, वे नीचे दिए गये लिंक पर जाकर अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं : 

Call letter कब से Download कर सकते हैं :   03 – 03 – 2020
Call letter Download करने की अंतिम तिथि :   14 – 03 – 2020


Frequently Asked Question


1. नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेन्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- click here

2. NABARD OA Mains 2020 कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 14-03-2020 है.

3. नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 परीक्षा कब होगी?NABARD OA Mains 2020 परीक्षा 14 मार्च 2020 को होगी.

4. नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 परीक्षा पैटर्न क्या है?नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा 120 मिनट (4 सेक्शन के लिए कुल समय) की ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें क्वांट, रीजनिंग, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस सेक्शन हैं.

5. क्या नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 परीक्षा में नकारात्मक अंकन(negative marking) है?हां, ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर पर प्रश्न के अंक का 1/4 आपके प्राप्त अंकों से घटा दिया जायेगा.


NABARD Office Attendant Mains 2020 Exam Patten

परीक्षा आयोजित होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में आपको अपना पूरा फोकस प्रिपरेशन में रखना चाहिए. Competitive Exam की तैयारी हमेशा परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रख कर करनी चाहिए. इसीलिए हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा पैटर्न दे रहें हैं.  

सेक्शन 
प्रश्नों की संख्या 
अधिकतम अंक 
अवधि 
Quantitative Aptitude
35
35
Reasoning
35
35
English Language
30
30
General Awareness
50
50
Total
150
150 
Composite Time of 120 minutes

Also Check,

Register here to get study materials and regular updates!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *