Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Q1. “एनवायर्नमेंटल
ज्यूरिस्प्रूडेंस
” (1998) किसके द्वारा लिखी गयी
(a) न्यायमूर्ति वाई
वी चंद्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति अशोक
ए देसाई
(c) न्यायमूर्ति ए
लालकृष्ण सूद
(d) न्यायमूर्ति
प्रेम नगर
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. भारत का वह बंदर जो
असम और नगालैंड के पहाड़ी जंगलों में पाया जाता है-
(a) आरंगुटान
(b) लंगूर
(c) चिंपांज़ी
(d) गोरिल्ला
(e) बोनोबोस
Q3. निम्नलिखित में
से किस क्षेत्र में कलिंग पुरस्कार दिया जाता है
?
(a) कला
(b) दवा
(c) रचनात्मक लेखन
(d) विज्ञान
(e) अर्थशास्त्र
Q4. तमिलनाडु में
सबसे लोकप्रिय त्योहार है
:
(a) गुडी पडवा 
(b) ओणम
(c) बिहू
(d) पोंगल
(e) मकर संक्रांति
Q5. मानव अधिकार दिवस
कब मनाया जाता है
 
(a) 10 मार्च
(b) 10 जुलाई
(c) 10 सितम्बर
(d) 10 दिसम्बर
(e) 10 जून
Q6. आर्गुमेंटेटिव
इंडियन पुस्तक के लेखक कौन है
?
(a) वी एस नायपॉल
(b) विक्रम सेठ
(c) शशि थरूर
(d) अमर्त्य सेन
(e) खुशवंत सिंह
Q7. नागा, पटकाई और बरेल पहाड़िया कहाँ स्थित हैं? 
(a) पूर्वांचल रेंज
(b) काराकोरम रेंज
(c) ज़स्कर
रेंज
(d) हिमालय रेंज
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. राजीव गांधी खेल
रत्न की पुरस्कार राशि कितनी है
?
(a) 1.50 लाख रूपए
(b) 2 लाख रूपए
(c) 3 लाख रूपए
(d) 4 लाख रूपए
(e) 7.50 लाख रूपए
Q9. अंतर्राष्ट्रीय
साक्षरता दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है
(a) 8 सितम्बर
(b) 18 मार्च
(c) 28 मार्च
(d) 18 सितम्बर
(e) 28 सितम्बर
Q10. “कुम्हारिया एक प्रस्तावित
परमाणु बिजली संयंत्र है यह किस राज्य से संबंधित है
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उत्तर प्रदेश
Q11. नाथू ला, एक स्थान है जहां भारत चीन सीमा व्यापार 44
साल के बाद फिर से शुरू किया गया, यह भारतीय सीमा पर कहाँ स्थित है? 
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) उत्तराखंड
Q12. पापेती त्योहार
है:-
(a) पर्सिस 
(b) जैन
(c) सिख
(d) बौद्ध
(e)मुस्लिम
               
Q13. पेट्रोलियम
निर्यातक देशों के संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है:-
(a) काबुल
(b) रियाद
(c) कुवैत शहर
(d) अबु धाबीi
(e) वियना
Q14. भारत ने किस
महीने के दौरान अपने
पोलियो मुक्त
स्थिति” मनायी:-
(a) दिसम्बर2013
(b) जनवरी 2013
(c) जनवरी 2010
(d) फ़रवरी 2014
(e)नवम्बर 2013
Q15. ‘विश्व बैंक_________ के रूप में भी जाना जाता है :- 
(a) इंटरनेशनल बैंक
फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट
(b) इंटरनेशनल बैंक
फॉर रिहैबिलिटेशन एंड डेवलपमेंट
(c) इंटरनेशनल बैंक
फॉर रिफाइनेंस एंड डेवलपमेंट
(d) इंटरनेशनल बैंक
फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट
(e) इनमे से कोई नहीं
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1