Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.
Q1. 1971 में स्थापित इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) इंदौर
(b) कोलकाता
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, चेन्नई
(e) गुजरात
Q2. किस वर्ष में सर एडमंड हिलेरी माउंट एवरेस्ट की शिखर पर पहुंची थी?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
(e) 1956
Q3. भारत का पहला फास्ट ब्रीडर न्यूट्रॉन रिएक्टर था..?
(a) ज़ेरलिना
(b) अप्सरा
(c) पूर्णिमा -I
(d) कामिनी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. मानवाधिकार दिवस _____________ पर मनाया जाता है.
(a) 10 दिसंबर
(b) 24 फरवरी
(c) 15 मई
(d) 21 जुलाई
(e) 19 जनवरी
Q5. भारत ____________ में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बन गया.
(a) 1963
(b) 1960
(c) 1951
(d) 1959
(e) 1945
Q6. डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे किस शहर में स्थित है? 
(a) बैंगलोर
(b) नासिक
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम
Q7. कौन सा शहर विश्व की काजू राजधानी के रूप में जाना जाता है?
(a) कोल्लम
(b) कश्मीर
(c) पुणे
(d) कोल्हापुर
(e) मुंडी
Q8. स्पेन की संसद का नाम है……
(a) रिकस्डाग
(b) कांग्रेस
(c) एदुस्कुस्ता 
(d) सिमस
(e) कोर्टेस
Q9. भाखड़ा नांगल बांध किस राज्य में स्थित है? 
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) केरल
(d) ओडिशा
(e) पंजाब
Q10. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय कहां स्थित है? 
(a) काठमांडू
(b) कुआला लुम्पुर
(c) माले
(d) मनिला
(e) ताशकंद
Q11. भारत का सबसे बड़ा शहर है….?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) बैंगलोर
Q12. मुगल वंश का आखिरी शासक था..?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
(e) बहादुरशाह जफर
Q13. मेलघाट टाइगर रिजर्व ___________ में स्थित है…?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Q14. किस राज्य में अधिकतम शहर स्थित है….?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
(e) महाराष्ट्र
Q15. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ स्थित है…?
(a) पुणे
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
(e) कोलकाता



You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *