Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. किस राज्य में मैकाला रेंज स्थित है
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
(e) हरियाणा

Q2. भारतीय मूल के लेखक का नाम
बताइए जिनके उपन्यास ‘
द इनहेरिटेंस ऑफ़
लोस्स’ को मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
?
(a) विक्रम सेठ
(b) किरण देसाई
(c) सलमान रुश्दी
(d) वी एस नायपॉल
(e) टोनी कुशेर
Q3. पृथ्वी शिखर
सम्मेलन किसके द्वारा प्रायोजित किया गया था?
 
(a) UNESCO
(b) UNCED
(c) WHO
(d) UNICEF
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में
से किस गैर-भारतीय को “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया
?
(a) मदर टेरेसा
(b) शेख मुजीबुर
रहमान
(c) नेल्सन मंडेला
(d) लार्ड माउंटबेटन
(e) अरुणा आसफ अली
Q5. एगलेस्स बॉडी, टाइमलेस माइंड’ के लेखक कौन है?
(a) वी एस नायपॉल
(b) दीपक चोपड़ा
(c) डोम मोरेस
(d) टोनी कुशेर
(e) टॉम केरी
Q6. नल्लमला पहाड़ियों
किस राज्य में स्थित हैं?
 
(a) ओडिशा
(b) मेघालय
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q7. दिसम्बर 1 मनाया जाता है:
(a) भारतीय नौसेना
दिवस
(b) यूनिसेफ डे
(c) विश्व एड्स दिवस
(d) बाल दिवस
(e) युवा दिवस
Q8.निम्नलिखित में से किस
क्षेत्र में
उत्कृष्ट उपलब्धि
के लिए
ग्लोबल 500′ पुरस्कार दिया
जाता है
?
(a) साहित्य
(b) औषधि
(c) संगीत
(d) अंतर्राष्ट्रीय
शांति को बढ़ावा देने के लिए
(e) पर्यावरण संरक्षण
Q9. “हमसा
दमयंती” किसके द्वारा रचित उत्कृष्ट रंचना है
(a) अंजलि इला मेनन
(b) अवनींद्र नाथ
टैगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) राजा रवि वर्मा
(e) रवीन्द्रनाथ
टैगोर
Q10. NATO का पूर्ण नाम क्या है
(a) North African Treaty Organisation
(b) North Atlantic Treaty Organisation
(c) North Asian Treaty Organisation 
(d) North American Treaty Organisation
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. अंतर्राष्ट्रीय
महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है
:   
(a) 8 मार्च
(b) 3 मार्च
(c) 27 जनवरी
(d) 15 अक्टूबर
(e) 23 जुलाई
Q12. भारत में किस
समाचार पत्र के सबसे अधिक पाठक वर्ग है

(a) दैनिक जागरण
(b) इंडियन एक्सप्रेस
(c) मलयाला मनोरमा
(d) हिन्दू
(e) हिंदुस्तान
               
Q13. यामिनी रॉय ने
किस क्षेत्र में स्वयं को प्रतिष्ठित किया?
 
(a) बैडमिंटन
(b) चित्रकारी
(c) रंगमंच
(d) मूर्तिकला
(e) संगीतकार
Q14. प्रसिद्ध सामाजिक
कार्यकर्ता मेधा
पटाकर किस आंदोलन के साथ जुडी हुई है
(a) बेटी पढाओ आंदोलन
(b) चिपको आंदोलन
(c) नम भूमि के संरक्षण
(d) बाघ संरक्षण
(e) नर्मदा बचाओ आंदोलन
Q15. संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक
तौर पर कब अस्तित्व में आया?
(a) जनवरी 1, 1972
(b) अक्टूबर 3, 1944
(c) अक्टूबर 24, 1945
(d) जून 26, 1945

(e) जुलाई 12, 1948 
Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *