Q1. सार्क का स्थायी सचिवालय कहां है?
(a) काठमांडू
(b) इस्लामाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलंबो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना संग्रहालय कौन सा है?
(a) इलाहाबाद संग्रहालय
(b) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(c) भारतीय संग्रहालय, कोलकाता
(d) सलाार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. असम में फसल कटाई के बाद का लोक नृत्य कौन सा है?
(a) अंकिया नेट
(b) बिहू
(c) राउत नाचा
(d) नमेगन
(e) बर्दो छम
Q4. भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी,1900 मिलियन से अधिक पढ़ने और सूचना सामग्री के संग्रह के साथ कहाँ है?
(a) नेशनल बुक ट्रस्ट
(b) नेशनल रीडिंग एंड एजुकेशन सेंटर
(c) नेशनल एजुकेशन रिसोर्स सेंटर
(d) नेशनल लाइब्रेरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. जवाड़ (राजस्थान) किस के लिए प्रसिद्ध है?
(a) आयरन
(b) शिप मैन्युफैक्चरिंग
(c) कोयला
(d) नमक
(e) जस्ता खानों
Q6. पर्यावरण संबंधी समस्याओं का सामना कर रही लोकक झील ________ में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) केरल
(c) असम
(d) मणिपुर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. सिक्किम में बोली जाने वाली भाषा _________ है?
(a) मणिपुरी
(b) बंगाली, त्रिपुड़ी
(c) नेपाली, हिंदी, लेपचा, भूटानी
(d) असमिया
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. भारत का सबसे बड़ा ब्रैकट पुल कौन सा है ….?
(a) हावड़ा ब्रिज
(b) चंबल ब्रिज
(c) महात्मा गांधी सेतु
(d) कोरोनेशन ब्रिज
(e) एलिस ब्रिज
Q9. लक्षद्वीप द्वीप में बोली जाने वाली भाषा ____ है?
(a) तमिल
(b) टेलीग्यू
(c) मलयालम
(d) कन्नड़
(e) उड़िया
Q10. किस आखिरी हिंदू राजा जिसके “हिंदू स्वराज” की स्थापना की थी?
(a) छत्रपति शिवाजी
(b) अकबर, महान
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) बहादुरशाह जफर खान
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि कब है?
(a) जनवरी, 20
(b) जनवरी, 11
(c) जनवरी, 27
(d) जनवरी, 31
(e) जनवरी, 15
Q12. पहली टेस्ट ट्यूब बेबी – लुईस ब्राउन का जन्म कब हुआ है?
(a) 1981
(b) 1958
(c) 1991
(d) 1978
(e) 1869
Q13. कब और कहाँ अगले शीतकालीन ओलंपिक खेल आयोजित होने वाले है?
(a) 2017, नोगोनो (जापान)
(b) 2018, पैयंग्चेंग (दक्षिण कोरिया)
(c) 2019, बीजिंग (चीन)
(d) 2020, टोरिनो (इटली)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. दादर और नगर हवेली की राजधानी क्या है?
(a) दमन
(b) शिलिंग
(c) दिसपुर
(d) सिल्वस्सा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. झारखंड की राजधानी क्या है?
(a) रांची
(b) रायपुर
(c) देहरादून
(d) पटना
(e) कोलकाता