Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 24th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current Affairs Questions for IBPS Clerk Mains 2017: 22nd Dec 2017

Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 24th Dec

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.

Q1. रूस के उप प्रधान मंत्री का नाम बताइए जो हाल ही में नई दिल्ली पहुंचे तथा व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग (IRIGC-TEC) पर भारत-रूस अंत: कमीशन की बैठक के सह-अध्यक्ष होंगे.
(a) दिमित्री मेदवेदेव
(b) अलेक्जेंडर रुत्स्कॉय
(c) व्लादिमीर पुतिन
(d) दिमित्री रोजोजिन
(e) बोरिस येल्तसिन

Q2. सरकार ने नई दिल्ली में गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में ‘गंगा ग्राम’ परियोजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया है. भारत के जल संसाधन और गंगा कायाकल्प मंत्री कौन हैं?
(a) उमा भारती
(b) नितिन गडकरी
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) अनंतगीत
(e) रामविलास पासवान

Q3. विदेश नीति को जनता के सामने लाने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय ने SAMEEP नामक एक पहल पेश की है SAMEEP का पूर्ण रूप क्या है? 
(a) Students and Ministers Engagement Program
(b) Students and MEA Enrolment Program
(c) Students and MEA Engagement Program
(d) Students and MEA Encouragement Program
(e) Students and MEA Effort Program

Q4. इंडिया इंटरनेशनल कॉफी फेस्टिवल (IICF) का सातवां संस्करण जनवरी 2018 में किस शहर में आयोजित किया जाएगा.
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) भुवनेश्वर
(d) पुणे
(e) बेंगलुरु

Q5. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसे हाल ही में पेरू गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) अरुण कुमार सिंह
(b) सुब्रमण्यम जयशंकर
(c) नवतेज सरना
(d) एम. सुब्बारायडू
(e) निरुपमा राव

Q6. उस पेट्रोलियम कंपनी का नाम बताइए जिसके साथ SBI कार्ड ने देश में सबसे पुरस्कृत ईंधन सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, BPCL SBI कार्ड के लॉन्च की घोषणा की है. 
(a) आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(b) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(c) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) ऑइल एंड गैस इंडिया
(e) गेल इंडिया लिमिटेड

Q7. उस अधिकारी का नाम बताइए जिसने हाल ही में राष्ट्रीय कैडेट समिति के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण सेठ
(b) लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. सहरावत
(c) लेफ्टिनेंट जनरल प्रमोद सिंह
(d) लेफ्टिनेंट जनरल कपिल सरस्ववत
(e) लेफ्टिनेंट जनरल हरीश भानवाल

Q8. भारत के सबसे बड़े बंधक ऋणदाता एचडीएफसी ने अपने रीयल्टी ब्रोकरेज बिजनेस एचडीएफसी रियल्टी को ______________ को बेच दिया है.
(a) स्नैपडील
(b) पैसाबाजार
(c) पॉलिसीमेकर
(d) कुइकर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है

Q9. किसान दिवस (Farmer’s Day) प्रति वर्ष  _______________ को मनाया जाता है.
(a) 29 दिसंबर
(b) 27 दिसंबर
(c) 23 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर
(e) 21 दिसंबर

Q10. जतिलेश्वर मुखोपाध्याय का हाल ही में 82 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया है. वे ____________ थे.
(a) गायक
(b) नृतक
(c) सितार वादक
(d) तबला वादक
(e) बांसुरी वादक

Q11. हिमाचल प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल कौन हैं?
(a) कप्तान सिंह सोलंकी
(b) आचार्य देव व्रत
(c) वी.पी. सिंह बदनोर
(d) गंगा प्रसाद
(e) एस सी. जमीर

Q12. किसान दिवस (Farmer’s Day) को प्रति वर्ष _____________ की जन्मदिन की सालगिरह पर मनाया जाता है.
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) अवतार सिंह
(c) सोहन सिंह भंगु
(d) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(e) चौधरी चरण सिंह

Q13. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मौजूदा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) रजनीश कुमार
(b) डी. राजकुमार
(c) एन. श्रीनिवास राव
(d) मुदिता मिश्रा
(e) के. रमादेवी

Q14. लीमा _____________ की राजधानी है.
(a) इज़राइल
(b) ओमान
(c) सुवा
(d) पेरू
(e) कुवैत

Q15. इंडिया कॉफी ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) श्रीवत्स कृष्ण
(b) वासुदेवन साहू
(c) अनिल भंडारी
(d) शुभम अग्रवाल
(e) अरिंदम मुखर्जी



You may also like to Read:

    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 24th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1    Current Affairs Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017: 24th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *