Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1.’ट्रेन टू पाकिस्तान’ के
लेखक कौन है
?
(a) जॉन ग्रे
(b) डेविड बॉडाक्सी
(c) डिक फ्रांसिस
(d) खुशवंत सिंह
(e) इंदिरा गांधी

Q2. निम्नलिखित में
से कौन सी नृत्य शैली उत्तर भारत से सम्बंधित है
?
(a) हुरका बाउल
(b) भरतनाट्यम
(c) कथकली
(d) कुचिपुड़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. भारत में
दंतकथाओं के सबसे पुराने संग्रह को कहा जाता है-
(a) एसोपस फैबल्स
(b) पंचास्तिकायसर
(c) पंचतंत्र
(d) यवन’ वारा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. __________ भारतीय साहित्य पर
लिखा जाने वाला कार्य है
.
(a) रामायण
(b) वेद
(c) महाभारत
(d) गीता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कुद्रेमुख
राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है
?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मेघालय
Q6. निम्नलिखित में
से कौन भारत का राष्ट्रीय पेड़ है
?
(a) आम
(b) नीम
(c) बरगद
(d) भारतीय छवि
(e) नारियल
Q7. भारत में शहीद
दिवस कब मनाया जाता है-
(a) 30 जनवरी
(b) 5 सितम्बर
(c) 3 अक्टूबर
(d) 5 मार्च
(e) 22 जून
Q8. ज्ञानपीठ
पुरस्कार सबसे पहले किसे प्रदान किया गया
?
(a) डॉ के.वी.
पुट्टप्पा
(b) जी शंकर कुरुप
(c) ठाकजही सिवसंकर
पिल्लै
(d) एम.टी. वासुदेवन नायर
(e) कुमारन आशान
Q9. अंतर्राष्ट्रीय
न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है-
(a) पेरिस, (फ्रांस)
(b) जिनेवा,( स्विट्जरलैंड)
(c) न्यूयॉर्क (यूएसए)
(d) द हेग (नीदरलैंड)
(e) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Q10. अबू हिल्स पर
गुरु शिखर किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है
(a) सहयाद्रि
(b) पूर्वांचल
(c) अनामलाई
(d) अरावली
(e) हिमालय
Q11. भारत को पहला नोबेल
पुरस्कार__________ के लिए दिया गया
:
(a) साहित्य
(b) रसायन विज्ञान
(c) दवा
(d) भौतिक विज्ञान
(e) शांति
Q12. निम्नलिखित में
से किस मुद्रा का रुपए के सन्दर्भ में सर्वोच्च मूल्य है
(a) पाउंड
(b) डॉलर
(c) यूरो
(d) सऊदी रियाल
(e) कुवैती दिनार
Q13. कौन सा राज्य नन्दी
पुरस्कार प्रदान करता है
?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
(e) महाराष्ट्र
Q14. 8 अक्टूबर किस रूप में मनाया
जाता है:
(a) वायु सेना दिवस
(b) नौसेना दिवस
(c) सशस्त्र बल दिवस
(d) रीडेडिकेशन डे
(e) एड्स दिवस
Q15. ‘डिएगो गार्सिया
एक द्वीप है, यह किस महासागर में स्थित है: – 
(a) पेसिफिक
(b) हिन्द  
(c) अटलांटिक
(d) आर्कटिक

(e) दक्षिणी महासागर


Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *