Directions (1-5): दिया गया बार ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में स्टोर ‘A’ द्वारा बेचे गए फोन (सैमसंग, माइक्रोमैक्स और एमआई) की संख्या दिखाता है। ग्राफ का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. 2014 में बेचे गए सैमसंग फोन और 2016 में बेचे गए एमआई फोन की कुल संख्या 2016 में बेचे गए सैमसंग फोन की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं।
(a) 137.5%
(b) 75%
(c) 100%
(d) 84%
(e) 80%
Q2. स्टोर A द्वारा दिए गए पांच वर्षों में बेचे गए सैमसंग फोन की औसत संख्या और बेचे गए माइक्रोमैक्स फोन की औसत संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 120
(b) 82
(c) 98
(d) 136
(e) 125
Q3. यदि 2013 में बेचे गए सैमसंग, माइक्रोमैक्स और एमआई फोन क्रमशः 2012 में बेचे गए इन फोन की तुलना में क्रमशः 20%, 10% और 0% अधिक हैं, तो स्टोर A द्वारा 2012 में तीनों कंपनियों के बेचे गए फोन की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4000
(b) 6275
(c) 5600
(d) 5800
(e) 5000
Q4. 2015 में, सैमसंग फोन पुरुष ग्राहकों और महिला ग्राहकों को 7:5 के अनुपात में बेचे गए। 2017 में, सैमसंग फोन पुरुष ग्राहकों और महिला ग्राहकों को 13:11 के अनुपात में बेचे गए। 2015 और 2017 में मिलाकर सैमसंग को खरीदने वाले पुरुष ग्राहकों का महिला ग्राहकों से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 17 : 13
(b) 19 : 15
(c) 31 : 19
(d) 11 : 15
(e) 11 : 17
Q5. यदि 2015 में, स्टोर ‘A’ के ग्राहक महिलाएं हैं और 2015 में सैमसंग और माइक्रोमैक्स के पुरुष ग्राहकों का महिला ग्राहकों से अनुपात क्रमशः 7 : 5 और 7 : 9 है, तो 2015 में एमआई फोन खरीदने वाली महिला ग्राहकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4000
(b) 3500
(c) 6000
(d) 5400
(e) 4800
Direction (6-10): निम्नलिखित पाई चार्ट यूपी के छह अलग-अलग जिलों से यूपीएसआई परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
कुल चयनित उम्मीदवार = 45,000
Q6.गाजीपुर और इटावा से यूपीएसआई परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 1850
(b)1600
(c) 1800
(d) 1500
(e) 1700
Q7. बरेली, प्रतापगढ़ और झांसी से कुल यूपीएसआई परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5400
(b) 4500
(c) 5200
(d) 5600
(e) 4800
Q8. देवरिया से चुने गए उम्मीदवारों की कुल संख्या, बरेली से चुने गए उम्मीदवारों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 48%
(b) 45%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 55%
Q9. इटावा से कुल चयनित उम्मीदवारों में से 20% उम्मीदवार महिलाएं हैं। तो इटावा से चुने गए पुरुषों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 4, 420
(b) 4,320
(c) 5,320
(d) 3,320
(e) 4,230
Q10. प्रतापगढ़ से चुने गए कुल उम्मीदवार, बरेली से चुने गए कुल उम्मीदवारों का कितना प्रतिशत है?
(a) 33 ⅓%
(b) 22 ½ %
(c) 43%
(d) 31%
(e) 27 ⅓%
Direction (11-15): नीचे दी गई तालिका सप्ताह के पांच दिनों में पांच अलग-अलग होटलों में बुक किए गए कमरों की कुल संख्या दर्शाती है। तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Q11. मंगलवार और गुरुवार को ‘ओबेरॉय’ में बुक किए गए कुल कमरे, सोमवार और गुरुवार को ‘ग्रैंड’ में बुक किए गए कुल कमरों से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a)25%
(b)20%
(c)16%
(d)34%
(e)48%
Q12. सोमवार को ‘ओबेरॉय’, ‘लोधी’ और ‘ताज’ में बुक किए गए कमरों की कुल संख्या और गुरुवार को ‘ताज’, ‘ग्रैंड’ और ‘इरोज’ में बुक किए गए कमरों की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)140
(b)210
(c)70
(d)110
(e)135
Q13. बुधवार और गुरुवार को ‘इरोज’ में बुक किए गए कमरों की कुल संख्या का गुरुवार और शुक्रवार को ‘लोधी’ में बुक किए गए कमरों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)27: 26
(b)19: 17
(c)29: 32
(d)53 :49
(e)24: 23
Q14. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ‘इरोज’ में बुक किए गए कमरों की औसत संख्या और सोमवार और शुक्रवार को ‘ग्रैंड’ में बुक किए गए कमरों की औसत संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
(a)580
(b)380
(c)495
(d)460
(e)535
Q15. शुक्रवार को ओबेरॉय में बुक किए गए कमरों की संख्या में सोमवार को उसी होटल में बुक किए गए कुल कमरों की संख्या की तुलना में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए।
(a)46%
(b)66⅔%
(c)37 ½ %
(d)28%
(e)33⅓%
Solutions: