Latest Hindi Banking jobs   »   SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आगामी...

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आगामी शिफ्ट्स के अपेक्षित प्रश्न (Expected Questions in Upcoming Shifts)

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आगामी शिफ्ट्स के अपेक्षित प्रश्न (Expected Questions in Upcoming Shifts) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Expected Questions in Upcoming Shifts of SBI Clerk Prelims 2020 Exam

SBI Clerk Prelims 2020: भारतीय स्टेट बैंक(SBI) ने हाल ही में 22 फरवरी को SBI क्लर्क प्रीलिम्स की पहली परीक्षा आयोजित की, हमने साथ साथ आपको चारों शिफ्ट के Exam Analysis भी दिए.  जिसके अनुसार Overall Level Easy-Moderate रहा. अब अगली परीक्षाएं  29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च को आयोजित की जाएँगी.इन चारों शिफ्टों के good attempts के हिसाब से देखा जाए, तो यह  74-84 तक मना जा सकता है. जिन Students को  अभी SBI Clerk Prelims 2020 की आगामी शिफ्ट्स में यानी  29 फरवरी, 1 मार्च और 8 मार्च को परीक्षा देनी हैं, वे preparation में लगे होंगे. इसके लिए आप  22 फरवरी को आयोजित की गयी SBI क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा के SBI Clerk Memory Based Questions से भी हेल्प ले सकते हैं.  

संख्यात्मक अभियोग्यता (Numerical Ability) :

OverviewSBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में  Numerical Ability सेक्शन सभी शिफ्ट्स में Easy-Moderate रहा.  इसमें अधिकतर प्रश्न top 5 topics से पूछे गये थे. केवल  Data Interpretation का 1 set ही सभी shifts में पूछा गया था. Missing number series को पहली तीन शिफ्ट्स में पूछा गया, लेकिन आखिरी शिफ्ट यानी चौथी शिफ्ट में  Wrong number series से पूछा गया. बाकी questions, Quadratic Equations, Simplification & Arithmetic Word Problem से पूछे गये.  
Verdictयह देखा गया कि numerical ability section सभी traditional topics से पूछे गये. इसलिए, आपको सलाह दी जाती है कि इन दिए गये सभी टॉपिक्स से  तैयारी ज़रूर करें. ऊपर दिए गये pattern के आधार पर , the numerical ability section में accuracy के साथ-साथ आपकी speed भी होनी बहुत ज़रूरी है.


तार्किक क्षमता (Reasoning Ability):

Overview
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में  Reasoning Ability सेक्शन सभी शिफ्ट्स में Easy-Moderate रहा.  इसमें puzzle के 3-4 sets  और seating arrangement के questionsपूछे गये थे. बाकी questions जो पूछे गये वे, traditional topics से जैसे, blood relation, direction sense, inequality, numeric series, alphabet based आदि से पूछे गये.  SBI Clerk prelims 2020  के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में basic concepts पर ही प्रश्न पूछे गये. 
Verdictदेखा जाए, तो इन चारों शिफ्ट्स में दिए गये प्रश्नों के According, रीजनिंग सेक्शन को दो भागों में डिवाइड किया जा सकता है, i.e. Puzzles / Seating Arrangement & miscellaneous topics. इसलिए उस पार्ट को  सोल्व करें जिसमें आप खुद को ज्यादा confident मानते हैं. 

English Language:

OverviewEnglish language section को देखें तो, यह अन्य सेक्शन्स से Easy रहा, 30 questions  में से , 9-12 questions केवल reading comprehension पर आधारित थे. बाकी प्रश्न basic grammar skills, जैसे error detection, single fillers, sentence rearrangement, word usage आदि से सम्बंधित थे.  
Verdictआप basic grammar concepts को Revise करें और all the traditional topics को भी solve करके देखें. अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए 2-4 Reading Comprehension sets के साथ  practice करें. याद रहे कि  English Language section  ही आपको SBI Clerk prelims 2020 में Success दिला सकता है.


 नीचे 22 फरवरी की चारों शिफ्ट के Links दिए गये हैं :



All the best for upcoming shifts!!






Practice with the SBI Clerk Pre Memory Based Test Paper for upcoming shifts:

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आगामी शिफ्ट्स के अपेक्षित प्रश्न (Expected Questions in Upcoming Shifts) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 आगामी शिफ्ट्स के अपेक्षित प्रश्न (Expected Questions in Upcoming Shifts) | Latest Hindi Banking jobs_5.1