TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ अंदर की ओर उन्मुख है और कुछ बाहर की ओर उन्मुख है। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी एक ही क्रम में हों।
L और R के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। L, P के विपरीत बैठा है और दोनों केंद्र की ओर उन्मुख है। O, K के ठीक बायें बैठा है। M, R के ठीक बायें बैठा है। Q, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। N, M के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, L के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के विपरीत नहीं बैठा है। O और P के बीच एक व्यक्ति बैठा है। K, O और Q के समान दिशा की ओर उन्मुख है। P, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है। K के निकटतम पड़ोसी एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) K
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) O
(c) R
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. K के बायें से गिनने पर M और K के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) चार से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो N के ठीक बायें बैठा है
(b) M
(c) R
(d) वह व्यक्ति जो M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर समान हैं, उस समूह ज्ञात कीजिये जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) R
(b) P
(c) L
(d) O
(e) M
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। एक निश्चित कूट भाषा में,
‘trust pretend temple station’ को ‘zq ie mn as’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘vote case pretend temple’ को ‘mn bn st ie’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘vote time temple station’ को ‘cd as mn bn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘trust station friend run’ को ‘zq as zx yx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. निम्नलिखित में से ‘case’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) st
(b) bn
(c) ie
(d) mn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘bn’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) time
(b) station
(c) case
(d) Vote
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘time reach’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) st ie
(b) cd mn
(c) ie bn
(d) mn ie
(e) cd qw
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘Pretend’ के लिए कूटबद्ध है?
(a) mn
(b) ie
(c) bn
(d) cd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘run’ का कूट क्या होगा?
(a) zx
(b) as
(c) yx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
परिवार के सात सदस्य P, Q, R, S, U, V और W हैं। दो विवाहित युगल हैं। Q, V का ब्रदर इन लॉ है और R का पुत्र है। W, P की सिस्टर इन लॉ है। R, S का ग्रैंडफादर है। U, S का भाई है। R के दो बच्चे हैं और केवल एक पुत्र है। W, S की माँ है, जो P की नीस है। P, V की पत्नी है।
Q11. P, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) आंट
(c) पुत्री
(d) पुत्र वधु
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. यदि M, P का पुत्र है तो M, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) कज़न
(b) भाई
(c) बहन
(d) ब्रदर इन लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्तियों के परिवार में दो युगल और तीन पीढ़ियां हैं। G, B का ग्रैंडचाइल्ड है। B, A से विवाहित है। E, G का पिता है। A, F का ससुर है। E, D और C का भाई है। C, G का अंकल है।
Q13. D, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) अंकल
(c) आंट
(d) मां
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. A, C से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) ग्रैंडफादर
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. पांच सदस्यीय परिवार में दो युगल हैं। R, S का ग्रैंड पैरेंट है जो T का पुत्र है। U, V की पुत्र वधु है। S परिवार में एक अविवाहित सदस्य है। V, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) पुत्र
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता