Latest Hindi Banking jobs   »   EPFO SSA परीक्षा 2019: अधिसूचन, प्रवेश...

EPFO SSA परीक्षा 2019: अधिसूचन, प्रवेश पत्र, सिलेबस, रिजल्ट

एम्प्लोयीस प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गेनाइजेशन ने EPFO SSA 2019 परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जून 2019 जारी कर दी है| EPFO SSA एक केंद्रीय सरकारी नौकरी है, जिसमें बेसिक वेतन रु.25,500 (स्तर – 4) दिया जाता हैEPFO SSA 2019 का परीक्षा पैटर्न IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क आदि, बैंकिंग परीक्षाओं पर आधारित है। EPFO ​​SSA 2019 परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हमने इस पेज के माध्यम से आप तक पहुँचाने का प्रयास किया है

EPFO SSA अधिसूचना 2019


EPFO ने EPFO SSA 2019 परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जून 2019 में जारी कर दी है| जिसके माध्यम से दो हजार से अधिक सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट(SSA) भर्ती किये जायेंगे| EPFO SSA की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार EPFO SSA की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते है, जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है|



EPFO SSA 2019 परीक्षा तिथि

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, EPFO SSA प्रीलिम्स परीक्षा 2019, 31 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाली है। पहले चरण में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों को, EPFO SSA मुख्य परीक्षा 2019 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा| EPFO SSA मेंस परीक्षा 2019 तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी|
EPFO SSA 2019 योग्यता मापदंड

आयु योग्यता मापदंड  
अभ्यार्थी की आयु दिनांक 21 जुलाई 2019 को,18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए|.

शैक्षिक और अन्य योग्यता – 
· 21 जुलाई, 2019 को, अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त कर चुका हो| ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य है|
· डाटा एंट्री कार्य के लिए न्यूनतम 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होना आवश्यक है  
सूचना : शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष के रिजल्ट की प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं भर सकते हैं| 

EPFO SSA सिलेबस 2019:


EPFO 2019 सिलेबस, आईबीपीएस क्लर्क, एसबीआई क्लर्क जैसे आईबीपीएस द्वारा आयोजित अन्य प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं के सिलेबस पर आधारित है। EPFO SSA 2019 के विस्तृत सिलेबस को प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|
EPFO सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट 2019 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

चरण -1: प्रीलिम्स परीक्षा
प्रीलिम्स परीक्षा में तीन विषय जोड़े गए हैं- English language, संख्यात्मक अभियोग्यता और तार्किक योग्यता| इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे| 
क्र. सं.
विषय(वैकल्पिक)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
माध्यम
1.
English Language
30
30
20 मिनट
English
2.
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
द्विभाषी(Bilingual)
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
द्विभाषी(Bilingual)
कुल

चरण-2: मेंस परीक्षा:

EPFO मेंस 2019 सिलेबस इस प्रकार है:

क्र. सं.
विषय(वैकल्पिक प्रश्न)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समय सीमा
Version
1.
तार्किक और बौद्धिक योग्यता
40
60
35 मिनट
द्विभाषी(Bilingual)
2.
सामान्य/अर्थव्यवस्था/वित्तीय जागरूकता
40
40
20 मिनट
द्विभाषी(Bilingual)
3.
English Language
30
40
30 मिनट
English
4.
संख्यात्मक अभ्योग्यता
40
60
35 मिनट
द्विभाषी(Bilingual)
TOTAL
150
200
2 घंटे
5.
Descriptive Paper (English
Language with emphasis
on comprehension and
analysis)
3
(letter,
precis,
comprehe
nsion)
30
45 मिनट
English
कुल
153
230
2 घंटे 45मिनट

 EPFO SSA प्रीलिम्स 2019: कुछ ख़ास टिप्स

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी आसान नहीं है, क्योंकि सरकारी नौकरी सभी कोई करना चाहता है| सरकारी नौकरी कम होने और अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होने से, ऐसी परीक्षाओं में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलती है| इसीलिए जब परीक्षा होने वाली हो, तो उसकी तैयारी में पूरा ज़ोर लगा देना चाहिए| इसके साथ इस बात में भी ध्यान देना चाहिए कि आप तनाव महसूस न करें| आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा दें| EPFO SSA प्रीलिम्स 2019 के लिए अंतिम समय में अपनी कमी जाँचे और उन्हें दूर करने का प्रयास करें| ऐसे में आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी| 

 EPFO SSA 2019: वेतन


7 वें वेतन आयोग के अंतर्गत EPFO SSA का बेसिक वेतन रु 25,500 (लेवल –4 का मैट्रिक्स भुगतान)। इसके अलावा, भुगतान करने के लिए, DA, HRA और अन्य भत्ते के लिए भी योग्य होंगे|

EPFO SSA 2019: प्रवेश पत्र