Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 | सामान्य जागरूकता क्विज – 25 फरवरी, Practice Set-1

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 | सामान्य जागरूकता क्विज – 25 फरवरी, Practice Set-1 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:- Practice Set-1


Q1. पहली किसान रेल किन राज्यों के बीच चली?

(a) दिल्ली और कोलकाता

(b) पंजाब और चेन्नई

(c) महाराष्ट्र और बिहार

(d) हिमाचल और झारखंड

(e) आंध्र प्रदेश और दिल्ली 


Q2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Covid-19 संबंधित तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान के लिए वित्तीय मापदंडों का सुझाव देने के लिए अनुभवी बैंकर ______ के अंतर्गत एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।

(a) मोहन सिंह थापा

(b) केवी कामथ

(c) सुरेश पाल

(d) प्रवीण कुमार त्रिपाठी

(e) मनोज कुमार 


Q3. हाल ही में, किस राज्य ने परिवार पहचान पत्र लॉन्च किया?

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) ओडिशा

(e) तमिलनाडु 


Q4.  निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा किसे लाइफ टाइम एक्सीलेंस नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) प्रीति पटेल

(b) अशोक साहनी

(c) एम रविचंद्रन

(d) ऋषि सनक

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q5. किस बैंक ने ‘Loan against Securities’ नामक एक यूनिक डिजिटल सोल्यूशन लॉन्च किया है?

(a) आईसीआईसीआई बैंक

(b) यस बैंक

(c) एक्सिस बैंक

(d) एचडीएफसी बैंक

(e) इंडसइंड बैंक 


Q6. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘डिजिटल शिक्षा पर भारत रिपोर्ट, 2020’ लॉन्च की है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

(c) विदेश मंत्रालय

(d) शिक्षा मंत्रालय (औपचारिक रूप से मानव संसाधन विकास मंत्रालय के रूप में जाना जाता है)

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q7. लुइस रोडोल्फो अबिनाडर (Luis Rodolfo Abinader) ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

(a) तंजानिया

(b) जिम्बाब्वे

(c) डोमिनिकन रिपब्लिक

(d) ज़ाम्बिया

(e) केन्या 


Q8. मुथूट फाइनेंस कंपनी ने गोल्ड लोन के खिलाफ 1 लाख रुपये तक के COVID-19 बीमा कवर की पेशकश करने के लिए बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है?

(a) कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस

(b) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

(c) एचडीएफसी एर्गो

(d) एल.आई.सी.

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. किसे भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) मनोज सिन्हा

(b) केवल कुमार शर्मा

(c) एम सथियावथी

(d) गिरीश चंद्र मुर्मू

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. एक जलविद्युत परियोजना, सलाल कहाँ स्थापित है?

(a) हरियाणा

(b) जम्मू और कश्मीर

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) पंजाब

(e) तमिलनाडु 


Q11. ‘मिस यूनिवर्स’ पुरस्कार की पहली भारतीय महिला विजेता कौन थी?

(a) रीता फारिया

(b) ऐश्वर्या राय

(c) लारा दत्ता

(d) सुष्मिता सेन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q12. दस डिग्री चैनल पृथक करता है-

(a) लक्षद्वीप और मालदीव

(b) अंडमान समूह और निकोबार द्वीप समूह

(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह और इंडोनेशिया

(d) कावारत्ती और मिनिकॉय द्वीप

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 


Q13. अबोहर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

(e) मध्य प्रदेश 


Q14. महाराज महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?

(a) गुवाहाटी

(b) दिसपुर

(c) इंफाल

(d) अगरतला

(e) शिलांग 


Q15. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सुनामी तैयारी को लागू करने वाला पहला राज्य बना? 

(a) झारखंड

(b) बिहार

(c) केरल

(d) ओडिशा

(e) तमिलनाडु 


SOLUTIONS:


S1.Ans.(c)

Sol.  India’s first ‘Kisan Rail’ travelled between Devlali in Maharashtra’s Nashik and Danapur in Bihar to transport perishable goods.

S2.Ans.(b)

Sol. RBI has set up an expert committee under veteran banker KV Kamath to suggest financial parameters for resolution of Covid-19 related stressed assets.

S3.Ans.(b)

Sol. Haryana chief minister Manohar Lal Khattar launched Parivar Pehchan Patra in the state. It will enable the citizens to get the benefits of various central and state government schemes at their door-step in a fair and transparent manner.

S4.Ans.(b)

Sol. Professor Ashok Sahni has been awarded with the Life Time Excellence National Award given by the Ministry of Earth Sciences for his significant contribution in the field of Geology, Vertebrate Paleontology and Biostratigraphy.

S5.Ans.(b)

Sol. ‘Loan against Securities’ is a unique digital solution launched by the YES Bank under its loan in seconds platform. “Loan against Securities” will enable customers to avail loan facility against the securities that they hold.

S6.Ans.(d)

Sol. “India Report on Digital Education, 2020” has been launched virtually by the Union Minister for HRD Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ to ensure accessible as well as inclusive education to children at home and reducing learning gaps.

S7.Ans.(c)

Sol. Luis Rodolfo Abinader Corona has been sworn in as the 54th President of Dominican Republic. He succeeds Danilo Medina of Liberation Party.

S8.Ans.(a)

Sol. Muthoot Finance has tie-up with Kotak Mahindra General Insurance to offer COVID-19 insurance cover of up to Rs 1 lakh against the gold loan.

S9.Ans.(d)

Sol. Former Jammu and Kashmir Lt Governor, Girish Chandra Murmu has been appointed as the new Comptroller and Auditor General (CAG) of India. He is the 14th CAG of India.

S10.Ans.(b)

Sol. Salal Hydroelectric Power Station, Stage-I of 345 MW and Stage-II of 345 MW, is constructed on river Chenab (Chandrabhaga in Sanskrit) in the state of Jammu & Kashmir.

S11.Ans.(d)

Sol. Sushmita Sen, the first woman of Indian origin to win the “Miss Universe” title.

S12.Ans.(b)

Sol.  The Ten Degree Channel is a channel that separates the Little Andaman and Car Nicobar in the Bay of Bengal. 

S13.Ans.(d)

Sol. Abohar Wildlife Sanctuary is located in the Fazilka district of Punjab.

S14.Ans.(d)

Sol. Maharaj Bir Bikram Airport is located in Agartala, Tripura.

S15.Ans.(d)

Sol. Odisha is the first State with two of its villages – Venkatraipur in Ganjam district and Noliasahi in Jagatsingpur district getting the UNESCO-Intergovernmental Oceanographic Commission (IOC)’s Certificate of Recognition and Certificate of Appreciation awards in a virtual event organised by the Indian National Centre for Oceanic Information Services (INCOIS) and the Indian Ocean Tsunami Information Center (IOTIC).


 Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 | सामान्य जागरूकता क्विज – 25 फरवरी, Practice Set-1 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 | सामान्य जागरूकता क्विज – 25 फरवरी, Practice Set-1 | Latest Hindi Banking jobs_5.1