Latest Hindi Banking jobs   »   DFCCIL Exam Preparation 2021: DFCCIL परीक्षा...

DFCCIL Exam Preparation 2021: DFCCIL परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें तैयारी ? (How Can I Prepare For The DFCCIL Exam?)

DFCCIL Exam Preparation 2021: DFCCIL परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें तैयारी ? (How Can I Prepare For The DFCCIL Exam?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How Can I Prepare For The DFCCIL Exam?

 डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन( (Dedicated Freight Corridor Corporation) ने DFCCIL भर्ती 2021( DFCCIL Recruitment 2021)  के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें DFCCIL ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। DFCCIL परीक्षा 2021 विभिन्न पदों के लिए 1074 पदों की भर्ती के लिए विभिन्न विषयों में जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और जूनियर एग्जीक्यूटिव जैसे पदों की भर्ती के लिए 27 से 30 सितंबर 2021 को परीक्षा आयोजित होने वाली है।  क्योंकि परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष हैं इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसकी अच्छे से तैयारी करें। आज इस आर्टिकल, में हम यहां कुछ tips and Stratagies के साथ आए हैं, जो DFCCIL परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सहायक होंगी।


Also Check:

DFCCIL परीक्षा 2021 की तैयारी की रणनीति (Preparation Strategy for DFCCIL Exam 2021)

नीचे DFCCIL परीक्षा 2021 की तैयारी की कुछ रणनीतियाँ दी गई हैं जो ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तैयारी में सहायक ह

  1. DFCCIL परीक्षा 2021 की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा के विस्तृत DFCCIL पाठ्यक्रम  DFCCIL syllabus का अच्छे से अध्धयन करना होगा। जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैैयारी करने में मदद मिलेगी कि परीक्षा के लिए कौन सा विषय अधिक महत्वपूर्ण है।
  2.  उसके बाद परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण विषयों के नोट्स बनाना शुरू करें।
  3. सभी फॉर्मूले (formulas) और शॉर्ट ट्रिक्स (short tricks) को अच्छे से याद कर ले जिससे संख्यात्मक योग्यता (numerical aptitude) के सवालों को हल करने में सहायता मिले।
  4. एक बार जब आप अपनी रिवीजन सभी विषयों की पूरी कर ले उसके बाद Adda247 app से  जितना हो सके उतने  प्रश्नो को हल कीजिए और जितना हो सके उतने अधिक क्विज दीजिए ये सभी आपको Adda247 के app पर मिल जाएंगे।
  5. नए पैटर्न के प्रश्नों को अधिक से अधिक हल कीजिए जिससे आप परीक्षा में आने वाले नए पैटर्न के प्रश्नों से अवगत हो जाए  इससे आपको परीक्षा हॉल में  कोई परेशानी ना हो।
  6. DFCCIL Exam 2021 के मॉक टेस्ट व सेक्शनल टेस्ट अवश्य दे ये आपकी स्पीड व  एक्यूरेसी को बढ़ाएगा। ये सभी टेस्ट आपको Adda247 app पर मिल जाएंगे।
  7. मॉक टेस्ट का अच्छी तरह से विश्लेषण करें और उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं और ट्रिक्स को नोट करें जो  मॉक टेस्ट में आपके लिए नए हैं उनकी लास्ट मिनट  में रिवीजन करे।

जैसा कि हम सब जानते है कि परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष हैं तो इसलिए हम आशा करते हैं कि तैयारी के ये टिप्स सभी उम्मीदवारों के लिए उनकी तैयारी में उपयोगी सहायक होंगे।

Is DFCCIL Government or Private?_70.1

Prepare for DFCCIL Technical Exam 2021