Latest Hindi Banking jobs   »   DFCCIL 2021 के लिए सामान्य विज्ञान...

DFCCIL 2021 के लिए सामान्य विज्ञान कैप्सूल (General Science Capsule for DFCCIL 2021): अभी डाउनलोड PDF करें

DFCCIL 2021 के लिए सामान्य विज्ञान कैप्सूल (General Science Capsule for DFCCIL 2021): अभी डाउनलोड PDF करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) ने DFCCIL के 1074 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. DFCCIL भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में रेलवे मंत्रालय का एक उपक्रम है. इस भर्ती के माध्यम से कनिष्ठ अधिकारी, अधिकारी तथा कनिष्ठ प्रबंधक (junior executives, executives, and junior managers) आदि के पद पर भर्ती की जाएगी. DFCCIL में ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल, 2021 से शुरू हो गई हैं और उम्मीदवार अब 23 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं है. स्टूडेंट्स को लास्ट समय पर होने वाली किसी भी परेशानी या किसी भी तरह के नेटवर्क इश्यू से बचने के लिए जल्द से जल्द फॉर्म भर लेना चाहिए. पहले, DFCCIL कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) परीक्षा जून 2021 के महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन DFCCIL ने COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया है, जिसे अब सितंबर या अक्टूबर 2021 के महीने में अस्थायी रूप से आयोजित किया जाएगा।

DFCCIL 2021 Apply Online: जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव, & जूनियर एग्जीक्यूटिव के 1,074 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

सामान्य विज्ञान (General Science), सभी पदों (कनिष्ठ अधिकारी, अधिकारी तथा कनिष्ठ प्रबंधक) के लिए बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है. इस सेक्शन का वेटेज परीक्षा में सबसे ज्यादा है. अगर आप इस सेक्शन की तैयारी से करते हैं तो आप इसमें एक अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं तथा इस तरह यह सेक्शन आपको परीक्षा क्लियर करने में भी मददगार साबित होगा. हम आपको DFCCIL की परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान (General Science) कैप्सूल देंगे जिसकी मदद से आप अपनी तैयारी को एक अच्छे लेवल पर ले जा सकते हैं. 

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-

  • संस्था-  डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL)
  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 24 अप्रैल, 2021
  • आवेदन खत्म होने की तिथि- 23 जुलाई 2021
  • कुल रिक्तियां- 1074
  • पदों के नाम- कनिष्ठ अधिकारी (junior executives), अधिकारी (executives) तथा कनिष्ठ प्रबंधक (junior managers)

 

Click here to download the DFCCIL General Science Capsule: Download Now

 

adda247

 
You may like to read this:

Are you looking for the best study to prepare for DFCCIL for 1074 Vacancies? Click Here

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *