Latest Hindi Banking jobs   »   Delhi Police Driver Syllabus

Delhi Police Driver Syllabus 2025: देखें परीक्षा पैटर्न और पूरा सिलेबस सहित परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Delhi Police Driver Syllabus 2025 और Exam Pattern

दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सही सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानना बेहद ज़रूरी है। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा (PE&MT), ड्राइविंग स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं। यदि आप दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको विषयवार सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Delhi Police Driver Syllabus 2025 और Exam Pattern की पूरी जानकारी यहां पर दी गई है, जो आपकी परीक्षा की तैयार करने में मददगार होगी, साथ ही जानें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम की डिटेल्स, एग्जाम तैयारी के लिए आज ही डाउनलोड करें सिलेबस PDF

Delhi Police Driver 2025: Overview

पहलू विवरण
भर्ती संगठन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
पद का नाम दिल्ली पुलिस ड्राइवर
वेतनमान ₹5,200–20,200 + ग्रेड पे ₹2,000
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in

Delhi Police Driver Selection Process 2025

  1. लिखित परीक्षा (CBT) – 100 अंक
  2. Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) – Qualifying
  3. ड्राइविंग स्किल टेस्ट – 150 अंक (Qualifying)
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल एग्जामिनेशन

Delhi Police Driver Exam Pattern 2025

  • परीक्षा ऑनलाइन (CBT) होगी।
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे।
  • समय अवधि: 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • भाषा: हिंदी और अंग्रेजी दोनों।

Delhi Police Driver Online Written Exam Pattern 2025

Subject No. of Questions Max. Marks Time Duration
General Awareness/ GK 20 20 90 minutes
General Intelligence/ Reasoning 20  20
Numerical Ability/ Mathematics 10  10
Road Sense, Vehicle Maintenance, Traffic Rules/ Signals, Vehicle & Environmental Pollution i.e. Petrol and Diesel Vehicles, CNG Operated Vehicles, Noise Pollution, etc. 50  50
Total 100 100  90 minutes

Delhi Police Driver Trade Test (Driving Skill Test)

परीक्षा/कौशल अधिकतम अंक न्यूनतम योग्य अंक उप-विवरण
हल्के मोटर वाहन (Light Motor Vehicle) ड्राइविंग 50 अंक 25 अंक (a) आगे की ओर ड्राइविंग – 20 अंक (b) पीछे की ओर ड्राइविंग – 20 अंक (c) पार्किंग – 10 अंक
भारी मोटर वाहन (Heavy Motor Vehicle) ड्राइविंग 50 अंक 25 अंक (a) आगे की ओर ड्राइविंग – 20 अंक (b) पीछे की ओर ड्राइविंग – 20 अंक (c) पार्किंग – 10 अंक
यातायात संकेतों/ सड़क ज्ञान / बेसिक ड्राइविंग नियमों का ज्ञान 25 अंक 12.5 अंक लेन ड्राइविंग, ओवरटेकिंग प्रक्रिया, रोड मैप पढ़ना, सबसे छोटा रास्ता आकलन आदि
वाहन रखरखाव का ज्ञान 25 अंक 12.5 अंक टायर प्रेशर, बैटरी वाटर लेवल, ऑयल की मात्रा व ग्रेड, कूलेंट, बेल्ट/ पाइप का टेंशन आदि

Delhi Police Driver Syllabus 2025 (विषयवार)

1. General Awareness

  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • विज्ञान और शोध

2. General Intelligence/ Reasoning

विश्लेषणात्मक योग्यता एवं पैटर्न को पहचानने और भेद करने की क्षमता की जाँच मुख्यतः नॉन-वर्बल प्रकार के प्रश्नों से की जाएगी। विषय इस प्रकार हैं:

  • समानताएँ (Analogies)
  • समानताएँ और भिन्नताएँ (Similarities and Differences)
  • स्थानिक दृष्टि (Spatial Visualization)
  • स्थानिक अभिविन्यास (Spatial Orientation)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • पर्यवेक्षण (Observations)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क एवं आकारी वर्गीकरण (Arithmetical Reasoning & Figural Classification)
  • अंकगणितीय श्रेणी (Arithmetic Number Series)
  • गैर-मौखिक श्रेणी (Non-Verbal Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding) आदि

3. Numerical Ability/ Mathematics

इस प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषयों से संबंधित समस्याओं पर प्रश्न शामिल होंगे:

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय क्रियाएँ (Fundamental Arithmetical Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Averages)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और कार्य (Time and Work) आदि

4. Subject Related

  • ट्रैफिक नियम और संकेत
  • रोड सेंस
  • वाहन रखरखाव (डीजल, पेट्रोल, CNG वाहन)
  • प्रदूषण नियंत्रण (Noise, Smoke, etc.)

Delhi Police Driver Syllabus 2025 – तैयारी के लिए टिप्स

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।
  • समय प्रबंधन पर ध्यान दें।
  • मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर्स का अभ्यास करें।
  • सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का गहराई से अध्ययन करें.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। इससे न केवल समय प्रबंधन और प्रश्नों को हल करने की गति विकसित होती है, बल्कि परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स की स्पष्ट समझ भी बनती है।

Delhi Police Constable Previous Year Papers: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर, डाउनलोड करें PDF

Click Here to Check All Goverment Exam Syllabus 2025 In Hindi

prime_image

FAQs

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा में कितने चरण होंगे?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा लिखित परीक्षा कितने अंकों की होती है?

दिल्ली पुलिस ड्राइवर परीक्षा लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 90 मिनट का समय मिलेगा।

क्या ड्राइविंग टेस्ट क्वालीफाइंग है?

हाँ, ड्राइविंग स्किल टेस्ट 150 अंकों का होगा लेकिन यह केवल क्वालीफाइंग नेचर का है।

क्या दिल्ली पुलिस ड्राइवर लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, दिल्ली पुलिस ड्राइवर लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: