Latest Hindi Banking jobs   »   Defeat Corona, करें घर पर ही...

Defeat Corona, करें घर पर ही Study | अपना Favourite स्टडी मटेरियल Under Rs. 999

Defeat Corona, करें घर पर ही Study | अपना Favourite स्टडी मटेरियल Under Rs. 999 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Coronavirus धीरे-धीरे भारत में अपने पैर पसार रहा हैं. 17.03.2020 को सुबह 11:52 बजे तक 126 लोगों में COVID-19 की मजूदगी पाई गई है. कोरोना वायरस का प्रभाव देश में सभी क्षेत्रों में पड़ रहा हैं ऐसे में जो स्टूडेंट्स विभिन्न बैंकिंग और सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उनकी तैयारी में भी इसका असर पड़ रहा  होगा. हम समझते हैं कि धीरे-धीरे कठिनाई बढ़ती जा रही हैं. ऐसे कठिन दौर में हम उन सभी स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करने का संकल्प लेते हैं. इस समय आपको घबराना नहीं चाहिए. आपको शांति से काम लेना चाहिए. Adda247 इस मुश्किल दौर में आपके अध्ययन में मदद करने के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल को सिर्फ  Rs.999 में खरीदने का मौका दे रहे हैं.


बैंक परीक्षाओं या किसी सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को अपनी प्रिपरेशन में किसी तरह कि कमी नहीं आने देना चाहिए. तैयारी में गैप होने से आपकी अभी तक की सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. आपको अपने  लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए और उसके  अनुसार अपनी प्रिपरेशन को जारी रखना चाहिए. RBI असिस्टेंट मेन्स, नाबार्ड ऑफिसर ग्रेड A मेन्स, SBI क्लर्क मेन्स और IBPS 2020 भर्ती आगामी महीनों में बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने के भरपूर अवसर के रूप में आपके सामने हैं. अपनी तैयारी के लिए आप हमारी मदद ले सकते हैं और आगामी इन बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं.  Adda247 हर संभव मदद के लिए हमेशा मौजूद है.

अब Rs.999 में ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़, लाइव क्लासेज, वीडियो कोर्स प्राप्त करें. इस ऑफर को प्राप्त करने के  लिए आपको किसी कूपन कोड की आवश्यकता नहीं है और यह आपको घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त हो जायेगा, जिससे आप आज ही से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

Click Here to Get Test Series Click Here to get Live Classes
Click Here to Get Video Courses Click Here to get Ebooks

आप नीचे दिए गए फॉर्म के माध्यम से  रजिस्टर करें और हमने बताएं कि आपको अपने स्टडी में हेल्प के लिए क्या चाहिए. हम आपकी समस्या पर विचार करके जल्द से जल्द बताएँगे कि हम आपके लिए क्या  कर सकते हैं. हमारा प्रयास है कि सभी स्टूडेंट्स की हर संभव हेल्प कर सकें. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कॉलेज के छात्र हैं या सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं. यहाँ feedback दें और हमारे साथ अपनी समस्या साझा करें. इसके आलावा आप नीचे कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से भी हमनें बता सकते हैं कि आपको प्रिपरेशन के लिए किस चीज की आवश्यकता हैं.

Click Here to Share your Feedback and let us Know What You Need

Practice With: 

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *