Quantitative Aptitude for SBI Clerk Prelims 2018
Q1. 2004 और 2005 में HMT कंपनी द्वारा बेची गई घड़ियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 50,000
(b) 42,000
(c) 33,000
(d) 28,000
(e) 27,000
Q2. इन सभी वर्षों में इन दोनों कंपनियों द्वारा बेची गई कुल घड़ियों के बीच कितना अंतर है?
(a) 19,000
(b) 22,000
(c) 26,000
(d) 28,000
(e) 23,000
Q3. दी गई अवधि के दौरान टाइटन कंपनी द्वारा बेची गई घड़ियों की औसत संख्या कितनी है?
Q4. निम्नलिखित दिए गए वर्षों में से, टाइटन कंपनी और HMT कंपनी द्वारा बेची गई घड़ियों की संख्या के बीच का अंतर किस वर्ष में अधिकतम है?
(a) 2002
(b) 2003
(c) 2004
(d) 2005
(e) 2006
Q5. 2004 में HMT कंपनी द्वारा बेची गई घड़ियों की संख्या समान वर्ष में टाइटन कंपनी द्वारा बेची गई घड़ियों की संख्या की लगभग कितने प्रतिशत थी?
(a) 175%
(b) 110%
(c) 132%
(d) 80%
(e) 72%
Q6. 20 विद्यार्थियों की एक कक्षा के विज्ञान विषय में औसत अंक 68 हैं. यदि दो विद्यार्थियों के क्रमशः 72 और 61 वास्तविक अंक के बजाय 48 और 65 के रूप में गलत तरीके से पढ़े गए थे, तो सही औसत क्या होगा?
(a) 68.5
(b) 69
(c) 69.5
(d) 70
(e) 72.5
Q7. एक वस्तु का निर्माता 5% का लाभ कमाता है, थोक विक्रेता 10% का लाभ कमाता है, और खुदरा विक्रेता 15% का लाभ कमाता है. अगर खुदरा विक्रेता ने इसे 5313 रुपये में बेच दिया तो वस्तु की विनिर्माण मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) 4000 रु.
(b) 4500 रु.
(c) 5000 रु.
(d) 4950 रु.
(e) 4300 रु.
Q8. एक संख्या जब इसके 1/7 वें से घटाया जाता है तो वही मान त्रिकोण के सभी कोणों के योग के बराबर होता है. संख्या क्या है?
(a) 240
(b) 210
(c) 175
(d) 225
(e) 375
Q9. कॉलेज में विद्यार्थियों की कुल संख्या में से 12% केवल खेल में रूचि रखते हैं. विद्यार्थियों की शेष संख्या में से 3/4 केवल नृत्य करने में रूचि रखते हैं. विद्यार्थियों की कुल संख्या के 10% केवल गायन में रुचि रखते हैं और शेष 15 विद्यार्थियों को किसी भी गतिविधि में रूचि नहीं है. कॉलेज में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a)115
(b)120
(c)125
(d)150
(e)200
Q10. ‘SCOOTER’ शब्द को ऐसे कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है कि ‘S’ और ‘R’ हमेशा दो छोरों पर होते हैं?
(a) 720
(b) 120
(c) 2520
(d) 5040
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में I और II दो समीकरण दिए गए हैं. आपको समीकरणों को हल करना है और
उत्तर दीजिये (a) if x > y
उत्तर दीजिये (b) if x ≥ y
उत्तर दीजिये (c) if x < y
उत्तर दीजिये (d) if x ≤ y
उत्तर दीजिये (e) if x = y अथवा संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है.
Q11. I. x^2-x-12=0
II. y^2+5y+6=0
Q12. I. x^2-8x+15=0
II. y^2-3y+2=0
Q13. I. x^2-32=112
II. y-√169=0
Q14. I. x-√121=0
II. y^2-121=0
Q15. I. x^2-16=0
II. y^2-9y+20=0