Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update : 6th October,...

Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams

बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,

https://1.bp.blogspot.com/-tO6KCeoDkUo/VrnmMZoIn9I/AAAAAAAAGvs/ywgH-SeKUCA/s1600/GK%2BUPDATE%2BDAILY.jpg

आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs का महत्व लगातार बढ़ता जा रहा है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affair से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.



पुर्तगाल के पूर्व पीएम होंगे यूएन के  अगले महासचिव
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1i. पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुतेरस का संयुक्त राष्ट्र का नया महासचिव बनना तय हो गया है. 15 सदस्सीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने गुप्त मतदान के जरिये उनके नाम पर मुहर लगा दी है.
ii.गुतेरस वर्तमान महासचिव बान की मून की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 2017 की शुरुआत में ख़त्म हो रहा है.

तीन विज्ञानियों को रसायन का नोबेल पुरस्कार
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1i. फ़्रांस के जीन पियरे सावेज, ब्रिटेन के जे फ्रेजर स्टोडार्ट और नीदरलैंड्स के बर्नार्ड फेरिंगा को संयुक्त रूप से 2016 के रसायन के नोबेल पुरस्कार केलिए चुना गया है.
ii. इन्हें ये पुरस्कार “बेहद छोटी आणविक (मोलिक्यूलर) मशीन के डिजाईन और सिंथेसिस” के लिए दिया गया है.
iii. ये आणविक मशीन बाल से भी एक हजार गुना पतली है. इससे ऐसी मशीनों के विकास में मदद मिलेगी जिनका इस्तेमाल शरीर के अन्दर दवा डालने के लिए किया जा सकेगा.

डेलौयेट बनी विश्व की सबसे बड़ी अकाउंटेंट फार्म
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1i. ऑडिट, टैक्स कंसल्टेशन सर्विस फर्म डेलौयेट, प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) को पीछे छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी एकाउंटिंग फर्म बन गई है.
ii. डेलौयेट का वार्षिक राजस्व 8% बढ़कर 2.45 लाख करोड़ रहा जबकि पीडब्ल्यूसी का राजस्व 7% बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रहा.

विदेश से सालाना 20 करोड़ रु जुटा सकते हैं स्टार्टअप:आरबीआई
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1i. भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा है कि ‘स्टार्टअप’ एक वित्त वर्ष में विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये 20 करोड़ रु तक की रकम जुटा सकते हैं.
ii. वे यह रकम भारतीय मुद्रा रुपए के साथ-साथ किसी अन्य विदेशी मुद्रा में भी जुटा सकते हैं.

GSAT-18 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1i. भारत का आधुनिक संचार उपग्रह GSAT-18, एरियनस्पेस राकेट द्वारा फ्रेंच गुयाना के कोरु में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया.
ii. GSAT-18 का निर्माण इसरो द्वारा देश के लिए और बेहतर संचार सेवाएँ प्रदान करने के उददेश्य से किया गया है.
iii. 3404 किग्रा वजनी, 48 ट्रांसपोंडरों वाला यह भारत का आधुनिक संचार उपग्रह है जो 15 साल तक अंतरिक्ष में काम करने में सक्षम है.

अंतरिक्ष विज्ञानी यूआर राव आईएएफ के हॉल ऑफ़ फेम में
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_9.1i. अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोनॉटिकल परिसंघ ने भारतीय अंतरिक्ष तकनीक के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध अंतरिक्ष विज्ञानी यू आर राव को अपने हॉल ऑफ फेम में स्थान दिया है.
ii. 84 वर्षीय राव, गुजरात के अहमदाबाद स्थित भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग से संबद्ध “भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला” के चेयरमैन हैं.

मोहन रेड्डी जर्मनी के मानद कोंसुल नियुक्त
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_10.1i. जर्मनी ने नैसकॉम के पूर्व चेयरमैन बी वी आर मोहन रेड्डी को हैदराबाद स्थित जर्मनी के वाणिज्यिक दूतावास में जर्मनी का मानद कोंसुल नियुक्त किया है.
ii. वह तेलंगाना और हैदराबाद में जर्मनी के मानद दूत होंगे.
iii. रेड्डी सियेंट लिमिटेड (Cyient Ltd) के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक भी हैं.




15 वर्षीय भारतीय लड़की ने जीती अंडर-16 विश्व शतरंज चैंपियनशिप
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_11.1i. भारत की पुणे निवासी आकांक्षा हगवाने ने रूस में हुई महिला अंडर-16 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया है.
ii. सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए 11वें और अंतिम राउंड में आकांक्षा ने एलिस्जा स्लीविका को हराकर ख़िताब अपने नाम किया.






20 साल बाद अरुंधती रॉय का अगला उपन्यास 2017 में
Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_12.1i. बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास “दि गॉड ऑफ़ स्माल थिंग्स” के प्रकाशन के 20 साल बाद, अरुंधती रॉय ने जून 2017 में अपना अगला उपन्यास जारी करने की घोषणा की है.
ii. नए उपन्यास का शीर्षक “दि मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेस” होगा. अरुंधती रॉय का जन्म मेघालय राज्य के शिलोंग में हुआ था.

Daily GK Update : 6th October, 2016 for All The Upcoming Exams | Latest Hindi Banking jobs_13.1