Latest Hindi Banking jobs   »   कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30...

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017

प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.


daily-gk-update-30-may-2017

भारत सरकार ने दरवाज़ा बंद अभियान की शुरुआत की

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

i. देशभर के ग्रामीण इलाकों में शौचालय के उपयोग के प्रचार के लिए सरकार ने दरवाज़ा बंद नामक नए अभियान की शुरुआत की.
ii.  इस अभियान की अगुवाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में औपचारिक लॉंच कार्यक्रम में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है.
iii. इस अभियान में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं, जो महिलाओं को अपने गांवों में इस विषय के संबंध में खड़े होने और नेतृत्व में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

स्टेटिक तथ्य-
  • स्वच्छ भारत अभियान भारत को स्वच्छ करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान है और देश के 4,041 वैधानिक शहरों और कस्बों के बुनियादी ढांचे के लिए है.
  • यह गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2014 के अवसर पर शुरू किया गया है.


प्रकाश जावड़ेकर ने रैगिंग से लड़ने के लिए यूजीसी ऐप की शुरुआत की
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

i. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) द्वारा शुरू की गई एक एंटी-रैगिंग मोबाइल ऐप की शुरुआत की.
ii. यह मोबाइल ऐप रेगिंग के खतरे से निपटने के लिए छात्रों की शिकायत दर्ज करने में मदद करेगा.
iii. यह ऐप एंड्रॉइड सिस्टम पर काम करेगा, जिस पर छात्र लॉग इन कर सकते हैं और तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अनुसार सभी संबंधित व्यक्ति को तुरंत सूचित किया जाएगा और कार्रवाई तुरंत शुरू की जाएगी.

स्टेटिक तथ्य-
  • भारतीय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी अधिनियम 1 9 56 के अनुसार भारतीय केंद्रीय सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है. 
  • यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन है. 

ईपीएफओ ने शेयर निवेश में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी को मंजूरी दी 

कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

i. केंद्रीय श्रम मंत्री बंदरु दत्तात्रेय ने कहाकर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मौजूदा 10% से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 15% तक निवेश की सीमा में वृद्धि को मंजूरी दी है.
ii. यह निर्णय केन्द्रीय बोर्ड ऑफ न्यासी (सीबीटी) की बैठक के दौरान लिया गया था. 2016 में, निवेश को 10% तक बढ़ाया गया था.

स्टेटिक तथ्य-
  • ईपीएफओ 15 नवंबर, 1 9 51 को कर्मचारी भविष्य निधि अध्यादेश के प्रवर्तन के तहत अस्तित्व में आया. 
  • इसे कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1952 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था.

बैंक बोर्ड ब्यूरो में दो सदस्य जोड़े गए 
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

i. सरकार ने दो अन्य सदस्यों को जोड़कर पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का विस्तार किया.
ii. पूर्व इलाहाबाद बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शुभलक्ष्मी पानसे और निजी इक्विटी खिलाड़ी प्रदीप शाह को बोर्ड में स्वतंत्र सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है.

स्टेटिक तथ्य-
  • बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के अध्यक्ष विनोद राय है. 
  • ब्यूरो ने 1 अप्रैल 2016 से एक स्वायत्त सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करना शुरू किया.

प्रसार भारती ने मोरक्को की एसएनआरटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

i. सरकार द्वारा संचालित प्रसार भारती ने प्रसारण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए मोरक्को के सोसाइटी नेशनेल डी रेडियोडिफ्यूज़न एट डी टेलिविज़न (एसएनआरटी) के साथ समझौता किया है.
ii. इस समझौते ज्ञापन पर मोरक्को की राजधानी रबात में भारत-मोरक्को संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक (जेसीएम) के दौरान हस्ताक्षर किए गए.

स्टेटिक तथ्य-
  • SNRT का पूर्ण नाम Societe Nationale de Radiodiffusion et de Television है.
  • मोरक्को की मुद्रा, मोरक्कन दिरहम है और इसकी राजधानी रबत है.
मणिपुर की गवर्नर नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया की चांसलर नियुक्ति किया गया
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

i. मणिपुर के गवर्नर और पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नजमा हेपतुल्ला को जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया.
ii. 77-वर्षीय हेपतुल्ला इस महीने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम.ए. जकी के स्थान पर पद का ग्रहण करेंगी, जो इस महीने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

स्टेटिक तथ्य-
  • तलत अहमद जामिया मिलिया इस्लामिया के वाइस-चान्सेलर हैं
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, जो मूल रूप से अलीगढ़ में स्थापित एक संस्था है, 1 9 88 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा 1 9 88 में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बन गया
  • उर्दू भाषा में, जामिया का मतलब ‘विश्वविद्यालय’, और मिलिया का अर्थ है ‘राष्ट्रीय’ है.

चारा आकलन के लिए अमुल ने इसरो के साथ समझौता किया
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

i. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ चारा एकड़ मूल्यांकन के लिए उपग्रह अवलोकन और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 

ii. जीसीएमएमएफ़ अपने उत्पादों को ‘अमूल’ ब्रांड के नाम से प्रस्तुत करता है. समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत, इसरो, ग्रामीण स्तर पर खाद्य फसलों और चारा फसलों के बीच पहचान करने में मदद करेगाऔर हरे चारे की खेती के लिए गांव के स्तर पर वर्तमान फैलाव और खेती योग्य बंजर भूमि के उपयुक्त क्षेत्रों का पता लगाएगा. अमुल वर्तमान में 18,500 से अधिक गांवों में लगभग 35 लाख दूध उत्पादक सदस्यों से लगभग 150 लाख लीटर दूध खरीद रहा है.

स्टेटिक तथ्य-
  • जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी हैं
  • इसरो के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार हैं
  • इसरो की स्थापना 1 9 6 9 में हुई और उसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है
  • विक्रम साराभाई इसरो के संस्थापक थे.

भारत दूसरा सबसे जटिल कर अधिकार क्षेत्र : डेलाइट
कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

i. डेलाइट सर्वेक्षण के अनुसार भारतीय कर कानून एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दूसरा सबसे जटिल माना जाता है, पिछले तीन वर्षों में इससे भी कम अनुमान लगाया गया. 

ii. कराधान के लिए सबसे अधिक जटिल क्षेत्राधिकार में भारत का स्थान चीन के बाद ही आता है और टैक्स की सबसे जटिल आवश्यकताओं है, डेलाइट द्वारा आयोजित एशिया प्रशांत कर जटिलता सर्वेक्षण के अनुसार, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने जटिलता सूचकांक में भारत के पीछे है.
    स्टेटिक तथ्य-
    • डेलाइट के सीईओ पुनीत रेनजेन हैं.

    पूर्व ग्रीक प्रधान मंत्री कॉन्स्टेंटिन मित्सुतेकिस का निधन
    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

    i.ग्रीस के पूर्व प्रधान मंत्री कॉन्सटेंटाइन मित्सुतेकिस जोकि ग्रीस के उदारवादी और समाजवादी दलों के साथ भयंकर मुकाबले के लिए याद किये जाते है, का निधन हो गया.
    ii. उन्होंने 1951-52 और 1 963-65 में उदारवादी सरकारों में वित्त मंत्री सहित कई मंत्रिमंडलीय पदों पर सेवा की.

    स्टेटिक तथ्य-

    • ग्रीस कैपिटल एथेंस है और इसकी मुद्रा यूरो है
    • ग्रीस के प्रधान मंत्री एलेक्सिस सिपरस हैं

    भवानी देवी, फ़ेंसर में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय
    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_14.1

    i. भारतीय फेंसर सी ए भवानी देवी ने रिक्जेविक (आइसलैंड) में टर्नओई सैटेलाइट फेंसिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
    ii. चेन्नई से सम्बंधित भवानी देवी ने ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हंपसन को 15-13 से हराया.
    iii.इस जीत के साथ, भवानी देवी अंतरराष्ट्रीय फेन्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी है. इस से पहले उन्होंने रजत पदक जीता था.

    स्टेटिक तथ्य-
    • फेंसिंग, जिसे ओलंपिक फेंसिंग भी कहा जाता है, एक ऐसा खेल है जिसमें दो प्रतियोगि ‘रैपर-शैली’ में तलवारो का प्रयोग करते हैं.

    सेबेस्टियन वेट्टेल ने मोनाको ग्रांड प्रिक्स जीता
    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

    i. फेरारी के सेबस्टियन वेटेल ने सर्किट डे मोनाको, ला कनाडेमिन और मोंटे कार्लो, मोनाको में 2017 मोनाको ग्रांड प्रिक्स जीता. 

    स्टेटिक तथ्य-
    सेबस्टियन वेट्टेल एक जर्मन रेसिंग ड्राइवर है जो स्कुडेरिया फेरारी के लिए फ़ॉर्मूला वन में ड्राइव करते है. 
    कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

    CRACK IBPS PO 2017



    11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


    9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

    Join the Conversation

    1. कर्रेंट अफेयर्स: Daily GK Update 30 मई 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

    1 Comment

    1. Sir i am daily read and write your current affairs and also read and write quiz after thai will i able to crack my 2017 po exam

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *