Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 1st & 2nd...

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 1 और 2 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !





राष्ट्रीय समाचार

1. पीएमओ मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने जम्मू में ‘पेंशन अदालत’ का किया उद्घाटन 
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
पीएम कार्यालय तथा कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मामलों के राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने जम्‍मू में पेंशन अदालत और राष्‍ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) के जागरूकता और शिकायत निवारण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल और प्रशासक : गिरीश चंद्र मुर्मू.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

2. एडीबी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने सदस्य देशों को 4 मिलियन USD की दी मंजूरी
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने नोवल कोरोनवायरस (COVID-19) से निपटने के लिए एशिया और पेसिफिक क्षेत्र के विकासशील देशों की मदद के लिए कुल 4 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 29 करोड़) की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एडीबी के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
  • एडीबी का गठन: 19 दिसंबर 1966
  • एडीबी का मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस
  • एडीबी के सदस्य: 68 देश
3. मोइद्दीन यासीन बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोइद्दीन यासीन को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। उन्हें इस पद पर 94 वर्षीय महातिर मोहम्‍मद के इस्तीफे के बाद चुना गया है, जो 2018 के आम चुनावों के बाद से प्रधानमंत्री पद पर थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मलेशिया की राजधानी: कुआलालंपुर; मलेशिया की मुद्रा: मलेशियाई रिंगित.

राज्य समाचार

4. लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में “सुपोषित माँ अभियान” की कि शुरुआत

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के कोटा में “सुपोषित माँ अभियान” का शुभारंभ किया। यह अभियान गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने और उन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए शुरू किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत.
  • राजस्थान के राज्यपाल: कलराज मिश्र.
  • राजस्थान की राजधानी: जयपुर.

5. मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में मिर्ची महोत्सव का किया गया आयोजन 
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
मध्य प्रदेश में खरगौन जिले के कसरावद में अनूठे मिर्ची महोत्सव का आयोजन किया गया। मिर्ची महोत्सव राज्य के कारोबारियों, निवेशकों और निर्यातकों के लिए एक बड़ा व्यापारिक अवसर होता है। साथ ही इससे किसानों की आय दोगुना करने के केंद्र सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश राज्य के निमाड़ और मालवा क्षेत्र (Nimar and Malwa regions) मिर्च के सबसे ज्यादा उत्पादक क्षेत्र हैं। इन इलाकों की लाल मिर्च को चीन, पाकिस्तान, मलेशिया और सऊदी अरब को भी निर्यात किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ.
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन.

समझौता

6. वायुसेना और पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय ने ‘उत्कृष्टता की पीठ’ स्थापित करने के एमओयू पर किए हस्ताक्षर 
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारतीय वायु सेना और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने “Chair of Excellence” (उत्कृष्टता पीठ) की स्थापना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय वायु सेना की इस अनूठी पहल के तहत रक्षा और रणनीतिक अध्ययन विभाग में “उत्कृष्टता की पीठ” स्थापित करने की योजना बनाई गई है। वायुसेना के दिग्गज मार्शल को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा एमआईएएफ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना ने इस पीठ को “मार्शल ऑफ द एयरफोर्स अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस” का नाम दिया गया है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • वायु सेनाध्यक्ष: एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया.

7. त्रिपुरा सरकार ने AAI के साथ उपकरण केंद्र शुरू करने के एमओयू पर किए हस्ताक्षर
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
त्रिपुरा सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) ने राज्य में धलाई जिले के मनु ब्लॉक में उपकरणों को रखने के लिए 6 केंद्रों का निर्माण करने के समझौते पर हसताक्षर किए हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष: अरविंद सिंह.
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का मुख्यालय: नई दिल्ली.

नियुक्तियां

8. नोकिया ने पेक्का लुंडमार्क को अपना नया अध्यक्ष और सीईओ बनाने की कि घोषणा
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
पेक्का लुंडमार्क (Pekka Lundmark) को नोकिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष बनाएं जाने की घोषणा की गई है। पेक्का की नियुक्ति नोकिया के वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ राजीव सूरी के स्थान पर की गई, जो 31 अगस्त, 2020 तक इस पद कार्य करेंगे।

Practice with Adda247 Study Material: 

खेल समाचार

9. स्टार खिलाडी राफेल नडाल ने मैक्सिकन ओपन खिताब अपने नाम किया   
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
विश्व के दूसरे नंबर के स्टार टेनिस खिलाडी राफेल नडाल ने एटीपी मैक्सिको ओपन के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर इस साल का पहला खिताब जीत लिया है। यह उनका 85 वां एटीपी टूर खिताब है। नडाल ने तीसरी बार एटीपी 500 का खिताब अपने नाम किया है और यह पहली बार होगा जब इसका आयोजन 2014 में क्ले से बदलकर हार्ड-कोर्ट में किया गया है।

महत्वपूर्ण दिन

10. शून्य भेदभाव दिवस: 1 मार्च

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
Zero Discrimination Day: शून्य भेदभाव दिवस हर साल 1 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस साल यूएनएड्स उन सभी भेदभावों को चुनौती दे रहा है जिन्हें महिलाओं व लड़कियों को सहना पडता है, साथ ही उनके लिए लैंगिक समानता को बढ़ावा देने व सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों के तहत जागरूकता के प्रसार और संसाधन जुटाने पर ज़ोर दिया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एचआईवी / एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (यूएनएड्स) मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक: विनी बयानीमा
  • यूएनएड्स की स्थापना: 26 जुलाई 1994

रक्षा समाचार

11. पुणे में आयोजित कार्यशाला में विस्फोटक का पता लगाने वाले डिवाइस “RaIDer-X” हुआ लॉन्च
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
महाराष्ट्र के पुणे में विस्फोटक डिटेक्शन (National Workshop on Explosive Detection-2020) पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पुणे के हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी (HEMRL) द्वारा किया गया।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष: जी सतीश रेड्डी.
  • मुख्यालय: नई दिल्ली; स्थापित: 1958.


निधन

12. पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन। वह 1968 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनका जन्म पंजाब में जालंधर जिले के संसारपुर गाँव में हुआ था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला 1963 में फ्रांस के लियोन में खेला था। साथ ही वह 1966 में बैंकाक में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 1968 में मैक्सिको में हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिसा भी थे। 

13. द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने कोच जोगिंदर सिंह सैनी का निधन

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
प्रसिद्ध एथलेटिक्स कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित जोगिंदर सिंह सैनी का निधन। उन्हें 1970 में तत्कालीन एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था। उन्हें 1997 में भारतीय एथलेटिक्स में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

विविध समाचार

14. भारत में शुरू हुआ नेपाल के न्यायिक अधिकारियों का प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
राजस्थान में जोधपुर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में नेपाल सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू आरंभ हो गया है। पहले बैच में 30 न्यायिक अधिकारियों को “मुकदमा प्रबंधन और न्यायालय प्रबंधन” पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेपाल के प्रधान मंत्री: केपी शर्मा ओली; राष्ट्रपति: बिध्या देवी भंडारी.
  • नेपाल की राजधानी: काठमांडू; मुद्रा: नेपाली रुपया

15. रेलवे ने पहले ‘रेस्तरां ऑन व्हील्स’ रेस्तरां का किया शुभारंभ
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अपनी पहली चलती-फिरत खान-पान सेवा “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” का शुभारंभ किया है। इस रेस्तरां का लाभ यात्रियों सहित आम नागरिक भी उठा पाएंगे। इस रेस्तरां को परिचालन से बाहर हो चुके दो MEMU कोचों का नवीनीकरण करके विकसित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रेल मंत्रालय के मंत्री: पीयूष गोयल.

16. ISHRAE ने ग्रेटर नोएडा में ACREX India 2020 प्रदर्शनी का किया आयोजन 

Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग और एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स द्वारा ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड में “ACREX India 2020” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। “ACREX India 2020” हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) उद्योग पर आयोजित की जाने वाली दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है।
Daily GK Update 1st & 2nd March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Watch video on Best 200+Current Affairs of last 6 months: 

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!