Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO EO/AO 2020 Live Batch...

UPSC EPFO EO/AO 2020 Live Batch कल से होगा शुरू


UPSC EPFO EO/AO 2020 Live Batch कल से होगा शुरू | Latest Hindi Banking jobs_2.1


UPSC EPFO 2020- संघ लोक सेवा आयोग ने प्रवर्तन अधिकारी(Enforcement officer) और लेखाकार(Accountant) के पद के लिए 421 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया  था, अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. उम्मीद है इच्छुक स्टूडेंट्स ने आवेदन कर दिया होगा. अब समय प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने का है. आज कल के कड़े कम्पटीशन में किसी भी परीक्षा को क्रैक कर पाना आसान नहीं है पर अगर आप ठान लें कि सफल हो कर रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी.

Adda247 हमेशा  स्टूडेंट्स की हेल्प करने का  प्रयास करता है और जो संभव होता है हम करते हैं.  UPSC EPFO 2020 परीक्षा में स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए हम UPSC EPFO EO/AO 2020 LIVE BATCH ले कर आये हैं. इस बैच के माध्यम से वह सभी टॉपिक कवर किये जायेंगे जो UPSC EPFO 2020 परीक्षा के लिए important हैं. साथ ही इस बैच में UPSC EPFO के स्तर को ध्यान में रख कर आपकी तैयारी करवाई जाएगी. इसका लाभ यह है कि आपको अलग-अलग टॉपिक के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म की तलाश नहीं करनी पड़ेगी और यह आपको आपके घर पर ही उपलब्ध हो जाएगी.

Click Here to Join The Live Batch Course For UPSC EPFO EO/AO

इस पद में भर्ती के  लिए नोटिफिकेशन हर साल नहीं जारी किया जाता है. अंतिम नोटिफिकेशन 2017 में जारी किया गया था. ऐसे में यह अवसर आपको फिर कब मिलेगा बताना मुश्किल है, इसलिए आपको इस सुनहरे अवसर को हाँथ से नहीं जाने देना चाहिए. इस लिए आज ही स्ट्रेटेजी बनाये और दैनिक रूप से अपनी प्रिपरेशन शुरू कर दें. अभी आपके पास पर्याप्त समय है ऐसे में अगर आज से आप अपनी तैयरी शुरू कर देते हैं तो सक्सेस अवश्य होंगे.



यह भी पढ़ें :


UPSC EPFO EO/AO 2020 लाइव बैच की विशेषता:

  • स्टूडेंट्स के लिए सुविधाजनक.
  • एक platform पर विभिन्न resources का ज्ञान प्रदान करें
  • अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्मों की तुलना में किफायती.
  • 270+ घंटे इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस.
  • 20 मॉक टेस्ट
  •  Recorded Videos
  • सभी नए प्रश्नों के पैटर्न कवर किए जाएंगे
  • कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए innovative approach
  • Difficult Questions अटेम्प्ट करने के लिए स्ट्रेटेजी





विषय कवर करेंगे:

  • सामान्य तार्किक योग्यता (General Mental Ability)
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle)
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था (Indian polity)
  • सामान्य लेखा सिद्धांत (General Accounting Principle)
  • औद्योगिक संबंध और श्रम कानून (Industrial Relations & Labour Laws)
  • गणित (Math)
  • English
  • वर्तमान घटनाओं और विकास संबंधी मुद्दे (Current Awareness)



कोर्स की भाषा

  • Classes: Bilingual(द्विभाषिक)
  • Study Material:  English



Prepare With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *