Latest Hindi Banking jobs   »   06th & 07th September 2020 Daily...

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 06th & 07th सितंबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Vodafone Idea, Infosys, FADA, Kenichi Ayukawa, FAO, Pierre Gasly आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


अंतरराष्ट्रीय समाचार 

1. ट्रम्प ने विलिंगटन को घोषित किया पहली वर्ल्ड वार-II हेरिटेज सिटी 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तरी कैरोलिना के विलिंगटन को पहली विश्व युद्ध II हेरिटेज सिटी घोषित किया है। 
  • यह घोषणा 2 सितंबर, 2020 को द्वितीय विश्व युद्ध के अंत की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान की गई। 
  • युद्ध के दौरान, विलमिंगटन उत्तरी कैरोलिना शिपबिल्डिंग कंपनी की साइट थी, जिसने संघीय सरकार के आपातकालीन जहाज निर्माण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पांच वर्षों में 243 जहाजों का निर्माण किया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूएसए की राजधानी: वाशिंगटन, डी.सी.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका की मुद्रा: संयुक्त राज्य डॉलर.

व्यापार समाचार

2. वोडाफोन आइडिया ने अपना नाम बदलकर किया “Vi”

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपना नाम बदलकर कर “Vi” किए जाने की घोषणा की है, जिसके बाद अब कंपनी के सभी उत्पादों पर नया नाम और नया लोगो दिखाई देगा। 
  • टेलिकॉम कंपनी, ने एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनी का नाम बदले जाने की घोषणा की। 
  • ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का नाम एक ब्रांड में विलय के बाद दो ब्रांडों को बनाए रखने की लागत को कम करने के लिए कंपनी के प्रयासों के तहत बदला गया है।
  • कंपनी ने नाम बदलने का फैसला ऐसे समय पर लिया है जब जून 2020 के अंत में विलय के समय वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहक बेस को 408 मिलियन से 280 मिलियन पर गिरते हुए देखा है।

समझौता

3. इंफोसिस ने प्रोडक्ट डिजाइन फर्म कैलिडोस्कोप इनोवेशन में किया अधिग्रहण 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • इन्फोसिस ने उत्पाद डिजाइन और डेवलपमेंट फर्म, कैलीडोस्कोप इनोवेशन (Kaleidoscope Innovation) का 42 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। 
  • कैलीडोस्कोप एक यूएस-आधारित फर्म है, जो इन्फोसिस को डिजाइन और इंजीनियरिंग की व्यापक समझ के साथ एक विविध प्रतिभा वाले पूल में शामिल कर देगा।
  •  कैलीडोस्कोप इनवेसिव सर्जरी में उपयोग किए जाने वाले छोटे शल्य चिकित्सा उपकरणों, नेत्र चिकित्सा के लिए दवा वितरण उपकरण और उपयोगकर्ता-केंद्रित पहनने योग्य डिवाइस का डिजाइन तैयार करता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इन्फोसिस के सीईओ: सलिल पारेख.
  • इन्फोसिस मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.

नियुक्तियां

4. FADA ने विंकेश गुलाटी को नियुक्त किया अपना नया अध्यक्ष 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने विंकेश गुलाटी को वर्ष 2020-22 के लिए अपना 35 वां अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। 
  • वह FADA के वर्तमान अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले का स्थान लेंगे।  
  • गुलाटी इलाहाबाद और फरीदाबाद में संक्रिय यूनाइटेड ऑटोमोबाइल के निदेशक हैं। 
  • यूनाइटेड ऑटोमोबाइल्स वर्ष 1985 से ऑटो डीलरशिप के कारोबार में शामिल है और महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो जैसे ब्रांडों की डीलर हैं। 
  • यूनाइटेड ऑटोमोबाइल्स, 1951 में ट्रांसपोर्ट बिजनेस के रूप में शुरुआत करने वाली यूनाइटेड ग्रुप का हिस्सा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की स्थापना: 1964.
  • ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन का मुख्यालय मुख्यालय: नई दिल्ली.

5. केनिची आयुकावा बने SIAM के नए अध्यक्ष 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची आयुकावा (Kenichi Ayukawa) को दो साल की अवधि के लिए सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) का नया अध्यक्ष चुना गया है। 
  • वह राजन वढ़ेरा का स्थान लेंगे। साथ ही, अशोक लीलैंड के एमडी और सीईओ, विपिन सोंधी को SIAM के नए उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। 
  • SIAM भारतीय मोटर वाहन उद्योग का सर्वोच्च निकाय है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की स्थापना: जुलाई 2012.
  • सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स का मुख्यालय मुख्यालय: नई दिल्ली.


बैठक एवं सम्मलेन

6. एशिया और प्रशांत के 35 वें FAO क्षेत्रीय सम्मेलन 2020 का हुआ आयोजन 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • खाद्य और कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) एशिया और प्रशांत के क्षेत्रीय सम्मेलन (APRC 35) के 35 वें सत्र को वैश्विक स्तर पर फैली COVID-19 महामारी के चलते वर्चुली आयोजित किया गया। 
  • यह सम्मेलन मेजबान भूटान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। 
  • इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। 
  • सम्मेलन में क्षेत्रीय प्राथमिकताओं – COVID 19, कृषि परिस्थिति, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा और पोषण जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। 
  • बांग्लादेश 2022 में एशिया और प्रशांत के लिए 36 वें क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 
  • यह पहला मौका होगा जब बांग्लादेश 1973 में संगठन में शामिल होने के बाद इस आयोजन की मेजबानी करेगा। 
  • क्षेत्रीय सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है। पहला क्षेत्रीय सम्मेलन 1953 में  बैंगलोर, भारत में आयोजित किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय: रोम, इटली.
  • खाद्य और कृषि संगठन प्रमुख: Qu Dongyu.
  • खाद्य और कृषि संगठन स्थापित: 16 अक्टूबर 1945.

खेल समाचार

7. पियरे गैसली ने जीती F1 इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • पियरे गैसली (स्केडरिया अल्फाटौरी, फ्रांस) ने इटली के ऑटोड्रोमो नाजियोनेल मोंज़ा में आयोजित फॉर्मूला वन इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीत ली है। 
  • यह उनकी पहली ग्रैंड प्रिक्स जीत है। इस रेस में कार्लोस सैन्ज जूनियर (मैकलारेन, स्पेन) दूसरे स्थान पर रहे जबकि लांस स्ट्रोक (रेसिंग प्वाइंट, कनाडा) तीसरे स्थान पर रहे। 
  • इस रेस में लुईस हैमिल्टन 10 सेकंड के स्टॉप और गो पेनल्टी के कारण 7 वें स्थान को ही हासिल कर पाए।

8. इंग्लैंड के क्रिकेटर इयान बेल ने किया रिटायर्मेंट का ऐलान

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • इंग्लैंड के क्रिकेटर इयान बेल ने 2020 के घरेलू सत्र के समाप्त होने के बाद क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 
  • उन्होंने 2004 में डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 118 टेस्ट, 161 एकदिवसीय और 8 T20I मैच खेले है। 
  • उन्होंने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए 2015 में वनडे से संन्यास ले लिया था। 
  • उनके टीम में खेलने के दौरान इंग्लैंड सात में से पांच एशेज श्रृंखला जीतने में कामयाब रहा। 
  • वह 2013 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, जहां उन्होंने 62.44 की औसत से 562 रन बनाए थे।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

9. IIT दिल्ली ने N95 मास्क कीटाणुरहित करने के लिए लॉन्च किया ‘Chakr DeCoV’ डिवाइस 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • आईआईटी दिल्ली के इनक्यूबेटेड स्टार्टअप चक्र इनोवेशन ने N95 मास्क को कीटाणुरहित करने के लिए एक विशेष डिकन्टेमिनेशन डिवाइस ‘Chakr DeCoV’ लॉन्च किया है। 
  • चक्र DeCoV डिवाइस को कैबिनेट के आकार का बनाया गया है। 
  • चक्र DeCoV एक अभिनव संक्रमण रहित तंत्र के साथ तैयार किया गया है, जो N95 मास्क के छिद्रों की सफाई के लिए ओजोन गैस की उच्च मर्मज्ञता का उपयोग करता है, जो इसकी जटिल परतों का पूर्ण परिशोधन सुनिश्चित करता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईआईटी दिल्ली के निदेशक: वी रामगोपाल राव.

महत्वपूर्ण दिन

10. इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज: 7 सितंबर

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • इस साल 7 सितंबर, 2020 को विश्व स्तर पर International Day of Clean Air for blue skies अर्थात ‘नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ मनाया जा रहा है। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक, कॉर्पोरेट और सरकार सभी स्तरों पर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है कि हमारे स्वच्छ हवा स्वास्थ्य, जीवन, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के लिए कितनी अधिक महत्वपूर्ण है।
  • इस वर्ष 7 सितंबर, 2020 को नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा। 
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 74 वें सत्र के दौरान 19 दिसंबर, 2019 को नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाने का प्रस्ताव अपनाया और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) को अन्य प्रासंगिक संगठनों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का आवाह्न किया था।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.

विविध समाचार

11. मनोज सिन्हा ने J&K प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के लिए लॉन्च किया SPARROW सिस्टम 
06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (JKAS) के लिए ऑनलाइन पोर्टल, स्मार्ट परफॉर्मेंस अप्रेज़ल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो (SPARROW) शुरू किया है।
  • SPARROW प्रणाली से लगभग 1289 अधिकारियों को लाभ मिलेगा और जिसका उद्देश्य संक्रमण के दौरान मूल्यांकन रिपोर्ट (APR) के देरी के नुकसान से बचने, JKAS अधिकारियों के प्रदर्शन मूल्यांकन को बेहतर निगरानी और समय पर पूरा करने के लिए अधिक पारदर्शिता लाना है।
  • इस परियोजना को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और सामान्य प्रशासन विभाग के सहयोग से जम्मू-कश्मीर ई-गवर्नेंस एजेंसी, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
  • कोई भी आवेदक स्पैरो सिस्टम का उपयोग करके कहीं से भी और कभी भी एपीआर फाइल कर सकता है। इन-बिल्ट अलर्ट मैकेनिज्म और ऑनलाइन स्टेटस चेक प्रदान करने के कारण प्रक्रिया को सहज, त्वरित और सुविधाजनक बनाने की उम्मीद है।

IBPS RRB PO और क्लर्क प्रीलिम्स 2020 के लिए Capsule PDF in Hindi, Download Now

करेंट अफेयर्स अगस्त 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi 

06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
06 & 07 September Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
06th & 07th September 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1