Latest Hindi Banking jobs   »   02nd & 03rd August 2020 Daily...

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 02 और 03 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली UAE, Ek Mask-Anek Zindagi, Kona Kona Umeed, British Grand Prix आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



अंतरराष्ट्रीय समाचार

1. यूएई परमाणु ऊर्जा संयंत्र शुरू करने वाला बना पहला अरब देश

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • संयुक्त अरब अमीरात अबू धाबी में बराक परमाणु संयंत्र की इकाई 1 को 31 जुलाई 2020 को चालू करने बाद परमाणु ऊर्जा संयंत्र शुरू करने वाला पहला अरब देश बन गया है। 
  • यह संयंत्र दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित है, जो अबू धाबी के अल धफरा क्षेत्र में स्थित है। यह 5.6 गीगावाट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे यूएई की लागभग की 25% बिजली की जरूरत की आपूर्ति पूरी होगी। 
  • यह नया प्लांट यूएई के तेल और गैस पर निर्भरता को कम करने के प्रयास का हिस्सा है, जो इसकी अधिकांश ऊर्जा का मौजूदा स्रोत है और जो इसे सतत ऊर्जा स्रोतों की ओर अग्रसर करता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UAE के राष्ट्रपति: शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान.
  • UAE की राजधानी: अबू धाबी; मुद्रा: संयुक्त अरब अमीरात दिरहम.

राज्य समाचार

2. मध्यप्रदेश में “एक मास्क-अनेक ज़िन्दगी” जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा 1 से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले जन जागरूकता अभियान “एक मास्क-अनेक जिंदगी” का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान Covid-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस अभियान के अंतर्गत एक मास्क बैंक की स्थापना की गई है, जहां लोग मास्क दान कर सकते हैं, जो बाद में में गरीब लोगों को फ्री में दिया जाएगा.
  • नागरिक किसी भी जिले / शहरी निकाय में गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से मास्क दान कर सकते हैं.
  • इसमें दान मास्क या धन के रूप में किया जा सकता है जिसका इस्तेमाल स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क सिलाई के लिए किया जाएगा। घोषणाओं, पोस्टरों और पर्चे के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

बैठक और सम्मेलन

3. CII ने “Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat” सम्मेलन का किया आयोजन 
02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने “Easing Doing Business for Atmanirbhar Bharat” पर राष्ट्रीय डिजिटल सम्मेलन का उद्घाटन किया। 
  • यह सम्मेलन भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry-CII) द्वारा भारत के कारोबारी माहौल को सुधारने के लिए औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DPIIT) Department for Promotion of Investment and Internal Tradeके साथ साझेदारी में आयोजित किया गया।

बैंकिंग समाचार

4. कोटक महिंद्रा बैंक ने लॉन्च किया “कोना कोना उम्मीद” कैंपेन

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • कोटक महिंद्रा बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान अपने ग्राहकों में आशा और विश्वास कायम रखने के लिए नए ऑफर और भारी छूट वाले दो महीने लंबे अभियान कोना कोना उम्मीद को शुरू करने की घोषणा की है। 
  • इस अभियान के तहत  बैंक अपने उत्पाद ऋण, बचत खाते, चालू खाते, कॉर्पोरेट सैलरी खातों के साथ-साथ कोटक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल भुगतान सहित कई अन्य ऑफ़र एवं डील देगा।
  • कोटक ने अपने ग्राहकों को शॉपिंग, एसेंशियल, पर्सनल केयर, एजुकेशन, फिटनेस, हेल्थ एंड वेलनेस, किड्स एंड पैरेंटिंग, एंटरटेनमेंट, साइबर केयर एंड सिक्योरिटी, जैसी श्रेणियों में ऑफर देने के लिए 100 से अधिक ब्रांड के साथ समझौता किया हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोटक महिंद्रा बैंक की स्थापना: 2003.
  • कोटक महिंद्रा बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: उदय कोटक.
  • कोटक महिंद्रा बैंक टैगलाइन: Lets make money simple.

खेल समाचार

5. लुईस हैमिल्टन ने जीती फॉर्मूला वन British Grand Prix 2020 

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • मर्सिडीज रेसर लुईस हैमिल्टन ने सिल्वरस्टोन सर्किट, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित फॉर्मूला वन British Grand Prix 2020 जीत ली है। 
  • इस एफ 1 रेस में मैक्स एफस्टेप्पन (रेड बुल) दूसरे स्थान पर रहे जबकि चार्ल्स लेक्लेर (फेरारी) तीसरे स्थान पर रहे। एफ 1 रेस के इस सीजन में हैमिल्टन की यह तीसरी जीत है।

महत्वपूर्ण दिन

6. विश्व संस्कृत दिवस 2020: 3 अगस्त 

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • World Sanskrit Day 2020: हर साल श्रावणपपूर्णिमा के दिन को विश्व संस्कृत दिवस  के रूप में मनाया जाता है, जो कि हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन है, जिसे रक्षा बंधन के रूप में भी जाना जाता है। 
  • इस साल यानि 2020 में इस दिन को 3 अगस्त 2020 को मनाया जा रहा है। 
  • यह दिन संस्कृत की प्राचीन भारतीय भाषा की याद में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इसके पुनरुद्धार और रखरखाव को बढ़ावा देना है।
  • भारत सरकार ने वर्ष 1969 में रक्षा बंधन के अवसर पर विश्व संस्कृत दिवस मनाने का फैसला किया, जो कि हिंदू कैलेंडर अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन पड़ता है। 
  • इस भाषा को दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक माना जाता है। साथ ही, इस इसकी जड़ें कई भाषाओं हिंदी, गुजराती और बंगाली सहित संस्कृत में मिलती हैं।

7. विश्व स्तनपान सप्ताह 2020: 1 से 7 अगस्त

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • हर साल अगस्त के पहले सप्ताह यानि 1 से लेकर 7 अगस्त के दौरान माताओं और शिशुओं के लिए स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए को World Breastfeeding Week यानि विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
  • विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 का विषय “Support breastfeeding for a healthier planet” है। साल 1991 से WABA, WHO और UNICEF द्वारा वार्षिक सप्ताह रूप से इसका आयोजन किया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • World Alliance for Breastfeeding मुख्यालय: पेनांग, मलेशिया.
  • World Alliance for Breastfeeding के संस्थापक: अनवर फ़ज़ल.
  • World Alliance for Breastfeeding स्थापित: 14 फरवरी 1991.

निधन

8. यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का COVID-19 के कारण निधन। 
  • वह राज्य सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं। इसके अलावा कमल रानी वरुण दो बार सांसद भी चुनी गई थी। एक बार ग्यारहवीं लोकसभा और दूसरी बार बारहवीं लोकसभा से। 
  • वह वर्तमान में कानपुर की घाटमपुर से विधायक थीं।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 20 जुलाई से 26 जुलाई 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JULY 2020 (Part-1): Download PDF

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
2 & 3 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
02nd & 03rd August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!