Latest Hindi Banking jobs   »   26th September Daily Current Affairs 2022:...

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1


यहाँ पर 26 सितम्बर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: World Pharmacists Day, International Daughter’s Day, Amazon, Arogya Manthan 2022, Make in India, Breakthrough Prize 2023, Hockey India आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 17 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 17 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

राज्य

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘हमर बेटी हमर मान’ अभियान शुरू किया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर ‘हमर बेटी हमर मान’ (हमारी बेटी, हमारा सम्मान) नामक एक अभियान शुरू करने का फैसला किया है।
  • अभियान का फोकस स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के बीच सुरक्षा उपायों पर जागरूकता पैदा करना और महिलाओं से संबंधित अपराधों के पंजीकरण और जांच को प्राथमिकता देना है।

पुस्तक-लेखक

जगदीप धनखड़ ने “पंडित दीनदयाल उपाध्याय – जीवन दर्शन और सम्बद्धता” नामक पुस्तक का विमोचन किया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में “पं. दीनदयाल उपाध्याय – जीवन दर्शन और सम्यक्ता” (पांच खंड) नामक पुस्तक का विमोचन किया और इस अवसर पर समकालीन समय में पंडित दीनदयाल के विचारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
  • इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

राष्ट्रीय

सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ के पूरे हुए 8 साल

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2014 में 25 सितम्‍बर को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।
  • इसका मुख्य उद्देश्‍य निवेश, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देना, तथा सर्वोत्‍तम विनिर्माण बुनियादी सुविधाएं सृजित करना है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम देश के 27 विभिन्‍न सेक्‍टरों में महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रहा है।

भारत हर गांव में 4जी, 5जी कनेक्टिविटी के लिए 30 अरब डॉलर का निवेश करेगा

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार देश भर के हर गांव में 4जी और 5जी के लिए अंतिम छोर तक नेटवर्क पहुंच सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में एक मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए करीब 30 अरब डॉलर का निवेश कर रही है।
  • ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022’ में बोलते हुए, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार अब तक 1.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है।

रैंक-रिपोर्ट

केंद्र सरकार कराएगा शहरों का स्वच्छ वायु सर्वेक्षण, 131 शहरों का चयन

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • देश के चुनिंदा शहरों का स्वच्छ वायु सर्वेक्षण होगा। इसमें 131 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है, जो राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के लिए पहले से ही अपनी वायु गुणवत्ता पर काम कर रहे हैं।
  • यह सर्वे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्वच्छ वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा तय मानकों के अनुसार होगा।

बैंकिंग

लेह ने बैंकिंग परिचालन का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण हासिल किया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लेह जिले के बैंकरों को बैंकिंग कार्यों के 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण को प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया है।
  • डिजिटल बैंकिंग एक बैंक द्वारा अपने वित्तीय, बैंकिंग और अन्य लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सेवा को संदर्भित करता है।

नियुक्ति

डॉ. एम श्रीनिवास को एम्स दिल्ली का नया निदेशक नियुक्त किया गया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • दिल्ली स्थित आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) के बाल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम श्रीनिवास को दिल्ली एम्स का नया निदेशक बनाया गया है। वे अभी प्रतिनियुक्ति पर ईएसआईसी अस्पताल हैदराबाद में तैनात थे।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पांच साल के लिए डॉ. श्रीनिवास को दिल्ली एम्स का नया निदेशक नियुक्त किया है।

पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की बने हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारत के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की को निर्विरोध हॉकी इंडिया का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। हॉकी इंडिया के चुनाव एक अक्टूबर को होने थे लेकिन नतीजे पहले ही घोषित कर दिये गए क्योंकि किसी पद के लिये कोई उम्मीदवार नहीं था।
  • नतीजतन हॉकी महासंघ के संविधान के तहत निवर्तमान उम्मीदवार ही निर्विरोध चुने गए।

संजय कुमार ने रेलटेल के प्रमुख का पदभार संभाला

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • रेलवे के उपक्रम रेलटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संजय कुमार ने संभाल लिया है। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने यह जानकारी दी।
  • इससे पहले वे रेलटेल में ही निदेशक (नेटवर्क प्लानिंग एवं विपणन) थे। उनके पास निदेशक (परियोजना, परिचालन एवं देखरेख) के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था।

ICMR के नए महानिदेशक बने डॉ. राजीव बहल

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • डॉ. राजीव बहल को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ उन्हें स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग का सचिव भी बनाया गया है।
  • बहल वर्तमान में जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में मातृ, नवजात शिशु पर शोध प्रमुख एवं किशोर स्वास्थ्य सह-नवजात इकाई के प्रमुख हैं।

साइंस

भारत में अपनी पहली सौर परियोजना स्थापित करने के लिए अमेज़न ने एम्प एनर्जी के साथ समझौता किया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • Amazon ने कहा कि उसका पहला सोलर फार्म भारत में स्थित होगा। राजस्थान में सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न द्वारा 420 मेगावाट (मेगावाट) की संयुक्त क्षमता वाले तीन सौर ऊर्जा संयंत्र बनाए जाएंगे।
  • एम्प एनर्जी के साथ, अमेज़न ने क्रमशः रीन्यू पावर और ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स के साथ 210 मेगावाट और 110 मेगावाट की परियोजनाओं का अनुबंध किया है।

सम्मेलन

मनसुख मंडाविया ने आरोग्य मंथन 2022 का उद्घाटन किया

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के 4 साल पूरे होने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आरोग्य मंथन 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • मंडाविया ने कहा कि देश में 33 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में इसके कवरेज में 19 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, और 24 करोड़ से अधिक एबीएचए नंबर भी हैं। यह देश में स्वास्थ्य रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है।

महत्वपूर्ण दिवस

International Daughters Day 2022: जानें अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है?

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • हर साल सितंबर महीने के आखिरी रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस’ (International Daughter’s Day) मनाया जाता है। इस साल 26 सितंबर यानी आज Daughters Day मनाया जा रहा है। हर रिश्ते का एक खास दिन मनाया जाता है, ऐसे में आज बेटी दिवस मनाया जा रहा है।
  • इस दिन को मनाने का एक खास उद्देश्य है। इस उद्देश्य के तहत पूरी दुनिया में बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व और सम्मान दिया जाए इसलिए यह दिन मनाया जाता है। बेटी की अहमियत उसके माता-पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है।

World Pharmacists Day 2022: विश्व फार्मासिस्ट दिवस क्यों मनाया जाता है?

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • हर साल 25 सितंबर को दुनियाभर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacists Day) मनाया जाता है।
  • बता दें जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो वह डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर उसे कुछ दवाईयां लिख कर देता हैं, जिन्हें लेने के लिए आपको फार्मासिस्ट के पास जाना पड़ता है। इन्ही फार्मेसियों पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई।

World Contraception Day 2022: जानें विश्व गर्भनिरोधक दिवस के बारे में

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस (World Contraception Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को गर्भनिरोधक के बारे में जागरूक करना होता है। भारत के अलावा कई देशों में गर्भनिरोधक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समय-समय पर विशेष जानकारी दी जाती है।
  • विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाने का उद्देश्य वर्तमान में युवा पीढ़ी को यौन जागरूक बनाने के लिए किया जाता है। लोगों को समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन कर इस विषय में जानकारी दी जाती है। युवा पीढ़ी को गर्भनिरोधक के उपाय के बारे में बताना और इस कार्यक्रम में लोगों को गर्भधारण के बचाव के बारे में बताया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन दिवस: 26 सितंबर

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • संयुक्त राष्ट्र हर साल 26 सितंबर को परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Total Elimination of Nuclear Weapons) के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य परमाणु हथियारों से मानवता के लिए उत्पन्न खतरे और उनके पूर्ण उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।
  • यह जनता और उनके नेताओं को ऐसे हथियारों को खत्म करने के वास्तविक लाभों और उन्हें बनाए रखने की सामाजिक एवं आर्थिक लागतों के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है।

Check More GK Updates Here

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

26th September | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam 26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

" title="26 Sep | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs by Ashish Gautam" width="1104"></iframe>" />

  Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

26th September Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *