Latest Hindi Banking jobs   »   14th August Daily Current Affairs 2025

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

खेल

भारत ने 2030 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के लिए आधिकारिक रूप से बोली लगाई

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़े ऐलान में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने औपचारिक रूप से 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दे दी है। यह फैसला नई दिल्ली में हुई एक विशेष आम बैठक (Special General Meeting) में लिया गया, जिससे भारत को 31 अगस्त 2025 की अंतिम तिथि से पहले अपना आधिकारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का रास्ता साफ हो गया। अगर भारत सफल होता है, तो यह आयोजन 2010 के बाद ठीक दो दशक बाद फिर भारतीय धरती पर लौटेगा।

नियुक्ति

राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सीसीआई महासचिव का पद बरकरार रखा

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद लिए हुए चुनाव में बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए एक बार फिर जीत हासिल की है। रूडी के खिलाफ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मैदान में थे। मंगलवार, शाम को जारी चुनाव नतीजों में राजीव प्रताप रूडी ने 392 वोटो के साथ जीत हासिल की। वहीं संजीव बालियान को 290 वोट मिले। रूडी ने अपने प्रतिद्वंदी बालियान को 102 वोट से हराकर जीत हासिल की।

SMFG इंडिया क्रेडिट का नए सीईओ बने रवि नारायणन

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारतीय गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र (NBFC) के लिए एक अहम विकास में, एक्सिस बैंक के पूर्व ग्रुप एक्जीक्यूटिव रवि नारायणन को SMFG इंडिया क्रेडिट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। यह कदम सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) द्वारा 2021 में फुलर्टन इंडिया क्रेडिट के अधिग्रहण के बाद से सबसे बड़ा नेतृत्व परिवर्तन माना जा रहा है।

निधन

महान हॉकी खिलाड़ी वेस पेस का निधन

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारतीय खेल जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता डॉ. वेस पेस का गुरुवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पेस न केवल भारतीय हॉकी टीम के पूर्व मिडफ़ील्डर थे, बल्कि एक खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, प्रशासक और मार्गदर्शक भी थे। वे अपने पीछे खेल जगत में समृद्ध विरासत और अपने बेटे, भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस का गौरवपूर्ण नाम छोड़ गए हैं।

राष्ट्रीय

भारत ने ALMM के तहत 100 गीगावाट सौर पीवी विनिर्माण की उपलब्धि हासिल की

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को एक बड़ा प्रोत्साहन मिला है, क्योंकि देश ने आधिकारिक रूप से 100 गीगावाट (GW) सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता हासिल कर ली है। यह उपलब्धि स्वीकृत मॉडल और निर्माता सूची (Approved List of Models and Manufacturers – ALMM) के अंतर्गत दर्ज की गई है। 2014 में यह क्षमता सिर्फ 2.3 GW थी, जो अब एक दशक में कई गुना बढ़ी है। यह भारत की सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भरता और 2030 तक 500 GW गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है।

केंद्रीय मंत्री ने ‘भारत स्टील’ के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत स्टील के लोगो, पुस्तिका (ब्रॉशर) और वेबसाइट का आधिकारिक शुभारंभ किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर इस्पात सचिव संदीप पाउन्ड्रिक और इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह लॉन्च एक कार्यशाला के साथ आयोजित किया गया, जो सेकेंडरी स्टील सेक्टर पर केंद्रित थी—यह सरकार की भारत के पूरे इस्पात मूल्य शृंखला में समग्र विकास, नवाचार और सततता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हर घर तिरंगा 2025: कैसे भाग लें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

हर घर तिरंगा एक राष्ट्रीय अभियान है, जो प्रत्येक भारतीय को अपने घर, स्कूल, कार्यालय या सार्वजनिक स्थान पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करता है, ताकि 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा सके। यह अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा और आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जाता है तथा इसमें राज्य सरकारों और स्थानीय समुदायों का सहयोग होता है।

बैंकिंग

ICICI बैंक ने विरोध के बाद वापस लिया मिनिमम बैलेंस रखने का नियम

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

आईसीआईसीआई बैंक (भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक) ने नए बचत खाता धारकों के लिए न्यूनतम औसत शेष राशि (Minimum Average Balance – MAB) की शर्त में बदलाव किया है। हाल ही में बैंक ने शहरी क्षेत्रों में नए ग्राहकों के लिए एमएबी ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया था, लेकिन व्यापक आलोचना और विरोध के बाद इस निर्णय को आंशिक रूप से वापस ले लिया गया। अब शहरी ग्राहकों के लिए नया एमएबी ₹15,000 तय किया गया है।

Bank of Baroda ने बॉब ई पे ऐप के माध्यम से वैश्विक यूपीआई सेवाएं शुरू कीं

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

डिजिटल भुगतान के दायरे को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने आधिकारिक ऐप bob इ Pay पर अंतरराष्ट्रीय UPI सुविधाएं शुरू की हैं। इस अपडेट के साथ अब निवासी भारतीय और एनआरआई सुरक्षित और रियल-टाइम वैश्विक भुगतान कर सकेंगे। इस कदम के साथ बैंक उन शुरुआती सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शामिल हो गया है, जो विकसित हो रहे वैश्विक UPI इकोसिस्टम के साथ नज़दीकी से जुड़ रहे हैं।

समझौता

GIFT सिटी और GTU ने IFSC शिक्षा और फिनटेक नवाचार को आगे बढ़ाने हेतु सहयोग किया

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक वित्तीय रुझानों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) और फिनटेक के क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है। यह भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करने और गुजरात को एक वैश्विक वित्तीय शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करने की संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत और सिंगापुर ने नई दिल्ली में तीसरे मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत और सिंगापुर ने नई दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत–सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (ISMR) के दौरान अपने लंबे समय से चले आ रहे और निरंतर विकसित होते द्विपक्षीय संबंधों की पुनः पुष्टि की। इस बैठक में दोनों देशों के शीर्ष मंत्रियों ने भाग लिया और व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) के तहत स्थापित मजबूत आधारों को और सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख सहयोग क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया। यह मंच दोनों देशों की क्षेत्रीय विकास, नवाचार और इंडो-पैसिफिक में रणनीतिक तालमेल की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बिज़नेस

जियोफाइनेंस ऐप का नया टैक्स फाइलिंग मॉड्यूल: किफायती, स्मार्ट और टैक्सबड्डी-संचालित

14th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने अपने जियोफाइनेंस ऐप में एक नया और शक्तिशाली फीचर लॉन्च किया है—टैक्स प्लानिंग और फाइलिंग मॉड्यूल, जिसे टैक्सबड्डी के सहयोग से विकसित किया गया है। 11 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ यह मॉड्यूल आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग की जटिलताओं को आसान, स्मार्ट, किफायती और हर भारतीय करदाता के लिए सुलभ बनाने का उद्देश्य रखता है।

Current Affairs Today | 14 August Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

prime_image

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है।

TOPICS: