Latest Hindi Banking jobs   »   06th October Daily Current Affairs 2025

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

राष्ट्रीय

कोल इंडिया की पहली महिला केंद्रीय स्टोर इकाई का उद्घाटन

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत में महिला-नेतृत्वित विकास (Women-led Development) को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) — जो कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी है — ने 5 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित सेंट्रल वर्कशॉप में कंपनी का पहला पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट उद्घाटित किया।

यूआईडीएआई ने 5 से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ किया

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (Mandatory Biometric Updates – MBU) पर लगने वाले सभी शुल्कों को पूरी तरह माफ कर दिया है। यह निर्णय 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा और एक वर्ष तक (अर्थात् 30 सितंबर 2026 तक) लागू रहेगा। इस पहल से पूरे देश के लगभग 6 करोड़ बच्चों को लाभ होगा।

चक्रवात शक्ति: अरब सागर में तूफान और महाराष्ट्र पर प्रभाव

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

अक्टूबर 2025 में अरब सागर में बना चक्रवात “शक्ति” भारत के पश्चिमी तट पर बढ़ते उष्णकटिबंधीय तूफानों की चिंताजनक प्रवृत्ति को दर्शाता है। भले ही यह चक्रवात सीधे स्थलभाग से टकराने (landfall) की संभावना नहीं रखता, लेकिन इसके विकास ने महाराष्ट्र और गुजरात में सतर्कता बढ़ा दी है। यह चक्रवात इस बात की स्पष्ट झलक देता है कि जलवायु परिवर्तन कैसे अरब सागर की मौसम प्रणालियों को नया रूप दे रहा है — जिससे आपदा प्रबंधन और पर्यावरणीय योजना दोनों पर दूरगामी असर पड़ेगा।

रक्षा-सुरक्षा

भारतीय तटरक्षक बल ने चेन्नई तट पर 10वां NATPOLREX आयोजित किया

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard – ICG) 7 अक्टूबर 2025 से तमिलनाडु के चेन्नई तट पर 10वां राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (NATPOLREX-X) आयोजित करने जा रहा है। दो दिवसीय यह द्विवार्षिक आयोजन समुद्री तेल रिसाव (Marine Oil Spill) से निपटने के लिए भारत की तैयारी को परखने और सुदृढ़ करने का प्रमुख राष्ट्रीय अभ्यास है। यह कार्यक्रम 27वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना (NOSDCP) बैठक के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के कई प्रमुख हितधारक भाग लेंगे।

BRO ने 19,400 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत ने एक और असाधारण इंजीनियरिंग उपलब्धि हासिल की है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने लद्दाख में समुद्र तल से 19,400 फीट की ऊँचाई पर विश्व की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया है, जिससे उसने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह सड़क प्रोजेक्ट हिमांक (Project Himank) के तहत मिग ला दर्रे (Mig La Pass) से होकर गुजरती है, जो 2021 में बने उमलिंग ला (19,024 फीट) के पिछले रिकॉर्ड को पार करती है।

सम्मेलन

68वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन: भारत की भागीदारी

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत का एक उच्चस्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, जिसकी अगुवाई लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला कर रहे हैं, 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित 68वीं राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (Commonwealth Parliamentary Conference – CPC) में भाग ले रहा है। यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल देशों के विधायकों के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसका उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ बनाना, तकनीकी परिवर्तन को बढ़ावा देना, और समावेशी शासन को प्रोत्साहित करना है।

गांधीनगर में भूमि एवं आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

देश में भूमि शासन के आधुनिकीकरण, आपदा प्रबंधन की सुदृढ़ता, और नागरिकों को सुरक्षित भूमि अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय “भूमि प्रशासन और आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन” 3 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आरंभ हुआ। यह आयोजन भूमि संसाधन विभाग (ग्रामीण विकास मंत्रालय) और गुजरात राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।

खेल

निषाद, सिमरन ने पैरा एथलेटिक्स विश्व 2025 में स्वर्ण पदक जीता

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

नई दिल्ली में 3 अक्टूबर को आयोजित 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया, जब निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते। उनकी जीत उस ऐतिहासिक दिन पर हुई जब भारत ने कुल चार पदक जीते, जिससे देश वैश्विक पैरा एथलेटिक्स मंच पर अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के और करीब पहुँच गया।

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ पदक प्रदर्शन

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Para Athletics Championships 2025) में अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक जीते — 6 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य। यह उपलब्धि भारत के पिछले रिकॉर्ड (17 पदक, कोबे 2024) को पार करती है, और यह दर्शाती है कि भारत अब वैश्विक पैरा खेलों में एक उभरती हुई शक्ति बन चुका है। यह चैंपियनशिप नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई, जिसमें 104 देशों के 2,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। भारत के इस प्रदर्शन ने न केवल खेल उत्कृष्टता बल्कि समावेशिता और सशक्तिकरण की भावना को भी प्रदर्शित किया।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व पर्यावास दिवस 2025: शहरी संकट प्रतिक्रिया फोकस

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

हर वर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को पूरी दुनिया विश्व आवास दिवस (World Habitat Day) मनाती है — यह दिन मानव बस्तियों की स्थिति पर विचार करने और प्रत्येक व्यक्ति के उचित आवास के अधिकार को पुनः स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है। वर्ष 2025 में यह दिवस 6 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, जिसका विषय है — “Urban Crisis Response” (शहरी संकट प्रतिक्रिया)। इस वर्ष का फोकस जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, असमानता और लचीले (resilient) एवं समावेशी शहरों की आवश्यकता जैसे तत्काल शहरी चुनौतियों का समाधान खोजने पर है। यह दिवस “Urban October” (शहरी अक्टूबर) नामक एक महीने की वैश्विक मुहिम की शुरुआत भी करता है, जो 31 अक्टूबर को विश्व नगर दिवस (World Cities Day) के साथ समाप्त होती है।

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस 2025: थीम, इतिहास और महत्व

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

हर वर्ष 6 अक्टूबर को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस (World Cerebral Palsy Day – WCPD) मनाया जाता है, ताकि सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy – CP) नामक न्यूरोलॉजिकल विकार के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके — जो बचपन में होने वाली सबसे आम शारीरिक विकलांगताओं में से एक है। यह दिन समावेशन, समानता और सशक्तिकरण के विचारों को बढ़ावा देता है, ताकि सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

योजना

देश भर में 1,000 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए पीएम सेतु योजना शुरू की गई

06th October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह (Skills Convocation) के दौरान प्रधानमंत्री कौशल संवर्धन एवं तकनीकी उन्नयन योजना (PM SETU – Prime Minister’s Skill Enhancement and Technical Upgradation) का शुभारंभ किया। ₹60,000 करोड़ के बजट वाली यह योजना देशभर के 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) को आधुनिक, उद्योगोन्मुख और रोजगार-उन्मुख केंद्रों में बदलने का लक्ष्य रखती है।

prime_image

FAQs

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।

TOPICS: