CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 24 अक्टूबर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Election Commission of India, Andhra Pradesh, Smart Black Board Scheme, INS Kavaratti आदि पर आधारित हैं।
Q1. INS कवर्त्ती एक एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है। इस पोत को ____________ द्वारा बनाया गया है।
(a) कोचीन शिपयार्ड
(b) शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(e) गोवा शिपयार्ड
Q2. DRDO की तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम, जिसका अंतिम सफल परीक्षण हाल ही में राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज से सफलतापूर्वक पूरा किया गया?
(a) SANT
(b) MPATGM
(c) NAG
(d) Amogha missile
(e) Prithvi
Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य ने परिवार के सदस्यों की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में बीपीएल परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘वाईएसआर बीमा’ योजना शुरू की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q4. निम्नलिखित में से कौन बेहतर शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने के लिए अपने 80,000 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना को शुरू करने वाले भारत के पहले राज्य का नाम बताइए।
(a) महाराष्ट्र
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
(e) मध्य प्रदेश
Q5. चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के दौरान उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए 2-सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति के सदस्यों के नाम बताइए।
(a) सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार
(b) आशीष कुंद्रा और धर्मेंद्र शर्मा
(c) हरीश कुमार और उमेश सिन्हा
(d) कुशाल कुमार पाठक और मुकेश मीणा
(e) रोहित वर्मा और राकेश राजू
Q6. हाल ही में ‘INS Kavaratti’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है, यह देश में निर्मित चार एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) स्टील्थ कोरवेट श्रृंखला का _______ है।
(a) 5th
(b) 4th
(c) 3rd
(d) 2nd
(e) 1st
Q7. हाल ही में किसे सैन मैरिनो गणराज्य का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) अरुण कुमार सिंह
(b) नीना मल्होत्रा
(c) हर्षवर्धन श्रृंगला
(d) तरनजीत सिंह संधू
(e) नवतेज सरना
Q8. हाल ही में भारतीय राजनयिक सुशील कुमार सिंघल को सोलोमन द्वीप के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। सोलोमन द्वीप की राजधानी क्या है?
(a) Nukuʿalofa
(b) Palikir
(c) Port Moresby
(d) Tarawa
(e) Honiara
Q9. विश्व हिम तेंदुआ दिवस __________ पर विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
(a) 20 अक्टूबर
(b) 21 अक्टूबर
(c) 22 अक्टूबर
(d) 23 अक्टूबर
(e) 24 अक्टूबर
Q10. निम्नलिखित में से किसे “आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन 2020” पुरस्कार दिया गया है?
(a) जैजिनी वर्गीस
(b) रजनी त्रिपाठी
(c) राजेंद्र कौर
(d) प्रीति सिंह
(e) तनु रानी
Q11. हाल ही में के जे मोहम्मद बाबू का निधन हो गया। वो एक ___________थे।
(a) वैज्ञानिक
(b) राजनीतिज्ञ
(c) डांसर
(d) गायक
(e) अर्थशास्त्री
Q12. निम्नलिखित में से किस बैंक ने IIT-मद्रास इनक्यूबेशन सेल (IITMIC) के सहयोग से स्टार्ट-अप्स को फंडिंग करने के लिए ‘IND Spring Board’ नामक पहल की शुरूआत की है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) इंडियन बैंक
(d) केनरा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक
Q13. लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटर _________ को भारत के प्रमुख ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड Vega ने अपने मेन्स पर्सनल ग्रूमिंग इलेक्ट्रॉनिक्स रेंज ‘Vega Men’ brand के लिए ब्रांड एंबेसडर साइन किया है।
(a) हार्दिक पंड्या
(b) ऋषभ पंत
(c) विराट कोहली
(d) रोहित शर्मा
(e) के एल राहुल
Q14. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में नाबार्ड की साझेदारी में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया है।
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) पंजाब
Q15. आंध्र प्रदेश राज्य द्वारा “YSR बीमा” योजना के लिए प्रति वर्ष कितनी राशि निर्धारित की गई है?
(a) 725 करोड़ रु
(b) 420 करोड़ रु
(c) 510 करोड़ रु
(d) 600 करोड़ रु
(e) 300 करोड़ रु
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF
Solutions
S1. Ans.(b)
Sol. The ship has been designed by the Indian Navy’s in-house organisation, Directorate of Naval Design (DND), and built by Garden Reach Shipbuilders and Engineers (GRSE), Kolkata.
S2. Ans.(c)
Sol. India successfully carried out the final trial of the third generation, anti-tank guided missile ‘NAG’, from the Pokhran field firing ranges in Rajasthan.
S3. Ans.(a)
Sol. Andhra Pradesh government has launched the ‘YSR Bima’, to provide financial assistance to the BPL families in case of death or permanent disability of family members.
S4. Ans.(d)
Sol. The state government of Tamil Nadu has launched the Smart Black Board scheme in 80,000 government schools of the state.
S5. Ans.(c)
Sol. The Election Commission of India has set up a 2-member committee to examine the issue of revising the expenditure limit for candidates for Lok Sabha and assembly polls. The committee will comprise of Shri Harish Kumar, Ex. IRS and DG (Investigation), Shri Umesh Sinha, Secretary General and DG (Expenditure).
S6. Ans.(b)
Sol. The Chief of Army Staff, General MM Naravane commissioned the ‘INS Kavaratti’, the last of four indigenously built anti-submarine warfare (ASW) stealth corvettes, into the Indian Navy in Visakhapatnam.
S7. Ans.(b)
Sol. Indian diplomat Dr. Neena Malhotra, 1992-batch Indian Foreign Service officer, appointed as next Ambassador to the Republic of San Marino. She will have a residence in Rome. Presently, she is serving as the Ambassador of India to the Republic of Italy.
S8. Ans.(e)
Sol. Sushil Kumar Singhal, a 2000-batch IFS officer, has been concurrently accredited as the next High Commissioner of India to the Solomon Islands. He is presently serving as the High Commissioner of India to the Independent State of Papua New Guinea. Solomon Islands Capital: Honiara.
S9. Ans.(d)
Sol. World Snow Leopard Day is observed globally on 23rd October. The main purpose of this day is to show the importance of snow leopard conservation and raise awareness about this incredible animal.
S10. Ans.(a)
Sol. UK-based Indian-origin plastic surgeon, Dr Jajini Varghese has been named an ‘Outstanding Young Person of the World 2020’ by a non-profit NGO for her “incredible” scientific contributions to diagnosing and treating breast cancer.
S11. Ans.(d)
Sol. Playback singer, music director and actor K J Mohammed Babu, popularly known as ‘Zero’ Babu passed away.
S12. Ans.(c)
Sol. Indian Bank has introduced an initiative for funding start-ups, ‘IND Spring Board’, in collaboration with the IIT-Madras Incubation Cell (IITMIC). The Chennai-headquartered bank seeks to bridge the gap in funding for start-ups through this collaboration with IITMIC.
S13. Ans.(d)
Sol. Ace Indian cricketer and Captain of Mumbai Indians, Rohit Sharma has been signed up by India’s leading beauty accessories brand, Vega, for its men’s personal grooming electronics range under the ‘Vega Men’ brand.
S14. Ans.(a)
Sol. Uttarakhand Chief Minister, Trivendra Singh Rawat has inaugurated Integrated Model Agricultural Village scheme (Ekikrit Adarsh Krishi Gram Yojana) in the state in partnership with NABARD.
S15. Ans.(c)
Sol. An amount of Rs 510 crore would be paid by the state government annually as an insurance premium for this scheme.